मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019शरद पवार की 10 तस्वीरें:बारामती से दिल्ली तक,'साहेब' की दिखी पॉलिटिकल डिप्लोमेसी

शरद पवार की 10 तस्वीरें:बारामती से दिल्ली तक,'साहेब' की दिखी पॉलिटिकल डिप्लोमेसी

Sharad Pawar ने 2014 में ऐलान किया था कि वो लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. उसके बाद से अब तक वो राज्यसभा के सदस्य हैं.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>27 साल में MLA, 38 साल में CM-तस्वीरों में समझें शरद पवार की पॉलिटिक्स | Photos</p></div>
i

27 साल में MLA, 38 साल में CM-तस्वीरों में समझें शरद पवार की पॉलिटिक्स | Photos

(फोटो-सोशल मीडिया)

advertisement

NCP नेता शरद पवार (Sharad Pawar) ने 2 मई को पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की स्थापना (1999) के बाद से, शरद पवार लगातार पार्टी के अध्यक्ष थे. उनके इस ऐलान के बाद से, समर्थकों में मायूसी है और वो उनसे अपना फैसला वापस लेने की जिद कर रहे हैं. हालांकि, पवार ने इस्तीफे का ऐलान करते हुए कहा कि अब नए लोगों को मौका देने की जरूरत है.

शरद पवार 1958 में यूथ कांग्रेस में शामिल हुए थे और 1967 में पहली बार महज 27 साल की उम्र में बारामती सीट से चुनाव जीत विधायक बने थे. उसके बाद से आज तक, शरद पवार कोई भी चुनाव हारे नहीं.

(फोटो-शरद पवार/फेसबुक)

इमरजेंसी के बाद शरद पवार ने इंदिरा गांधी से बगावत कर कांग्रेस छोड़ दिया था और 1978 में जनता पार्टी के साथ मिलकर महाराष्ट्र में पहली गैर कांग्रेसी सरकार बनायी और 38 साल की उम्र में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने.

(फोटो-सोशल मीडिया)

शरद पवार का पूरा नाम शरदचंद्र गोविंदराव पवार है. वो लगभग 56 साल से राजनीति में सक्रिय हैं. 2014 में उन्होंने ऐलान किया था कि वो लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. उसके बाद से अब तक वो राज्यसभा के सदस्य हैं.

(फोटो-सोशल मीडिया)

शरद पवार ने सोनिया गांधी के विदेशी मूल के मुद्दे पर कांग्रेस से बगावत की और 1999 में पीएम संगमा के साथ मिलकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) का गठन किया.

(फोटो-सोशल मीडिया)

शरद पवार के शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे के साथ भी अच्छे संबंध थे. तस्वीर में मुस्कुराते हुए शरद पवार.

(फोटो-सोशल मीडिया)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

शरद पवार भतीजे अजित पवार और बेटी सुप्रिया सुले के साथ. शरद पवार ने अजित और सुप्रिया दोनों को राजनीति में खूब बढ़ाया. अजित महाराष्ट्र की पॉलिटिक्स तो, सुप्रिया केंद्र की राजनीति में एक्टिव हैं.

(फोटो-सोशल मीडिया)

शरद पवार विधानसभा, विधान परिषद, लोकसभा, राज्यसभा सदस्य, महाराष्ट्र सरकार में मंत्री, नेता प्रतिपक्ष, मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री तक रह चुके हैं. पवार 2004 से 2014 तक लगातार केंद्र में मंत्री रहे थे.

(फोटो-शरद पवार/फेसबुक)

केंद्र सरकार ने राजनीति में उनके योगदान के लिए 2017 में, शरद पवार को भारत के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया था. तस्वीर में तात्कालिक राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के साथ शरद पवार.

(फोटो-शरद पवार/फेसबुक)

2019 में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में किसी भी दल को बहुमत नहीं मिलने पर शरद पवार ने महाराष्ट्र विकास अघाड़ी (क्षेत्रीय गठबंधन जिसमें कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना उद्धव गुट शामिल है) का गठन किया और राज्य में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली गठबंधन की सरकार बनायी. ये पहली बार हुआ था कि शिवसेना ने अपनी विचारधारा से समझौता करते हुए कांग्रेस से हाथ मिलाया था.

(फोटो-शरद पवार/फेसबुक)

राजनीतिक जानकारों का कहना है कि केंद्र और राज्य में सत्ता किसी भी दल की हो, लेकिन पवार की ताकत हमेशा बरकरार रहती है. पवार के सभी राजनीतिक दलों के साथ अच्छे संबंध है. फिर चाहे वो कांग्रेस-बीजेपी, लेफ्ट हो या फिर क्षेत्रीय दल. तस्वीर में अमित शाह के साथ शरद पवार.

(फोटो-शरद पवार/फेसबुक)

शरद पवार (82) को पिछले साल 10 सितंबर को NCP का अध्यक्ष बनाया गया था. लेकिन ठीक 9 महीने बाद पवार ने इस्तीफा दे दिया. अब पार्टी की कमान किसे मिलेगी, इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं.

(फोटो-शरद पवार/फेसबुक)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 02 May 2023,03:13 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT