Home News India Sharad Yadav: छात्र राजनीति से लालू से दोस्ती तक.. 12 तस्वीरों में जिंदगी का सफर
Sharad Yadav: छात्र राजनीति से लालू से दोस्ती तक.. 12 तस्वीरों में जिंदगी का सफर
Sharad Yadav Photos: शरद यादव 3 राज्यों से 7 बार सांसद रहे. देखिए उनकी कुछ खास तस्वीरें.
क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
i
शरद यादव: जवानी की राजनीति से लालू यादव की दोस्ती तक 12 तस्वीरों में पूरा करियर
Accessed by क्विंंट हिंदी
✕
advertisement
पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार के दिग्गज समाजवादी नेता शरद यादव (Sharad Yadav) का लंबी बीमारी के बाद गुरुवार, 12 जनवरी की देर शाम 75 साल की उम्र में निधन हो गया. उनके निधन पर तमाम नेताओं ने शोक जताया है, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव खुद सिंगापुर के अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं, उन्होंने वीडियो जारी कर शोक जताया और कहा कि मैं उनके निधन पर बेबस महसूस कर रहा हूं.
शरद यादव ने छात्र राजनीति से शुरुआत की और की बड़े पदों पर रहे. वे 3 राज्यों से 7 बार सांसद रहे. लालू यादव के साथ उनके रिश्ते शुरू के दिनों में काफी अच्छे रहे, लेकिन 1999 के चुनावों में लालू को हराने के बाद दोनों के बीच रिश्तों में खटास आने लगी, लेकिन 2018 में शरद यादव ने अपनी पार्टी का विलय RJD में कर लालू के साथ फिर दोस्ती निभाई.
छात्र राजनीति के दिनों में आदिवासी बच्चों से मिलते शरद यादव
(फोटो: pixstory.com)
शरद यादव राजनीति के शुरुआती दिनों में
(फोटो: pixstory.com)
शरद यादव और लालू यादव एक साथ एक फ्रेम में
(फोटो: ट्विटर)
शरद यादव 1974 में मध्यप्रदेश के जबलपुर से चुनाव जीतकर पहली बार सांसद बने. वे कुल 3 राज्यों से 7 बार सांसद रहे.
(फोटो: ट्विटर)
शरद यादव में लालू यादव को 1999 के लोकसभा चुनाव में बिहार के मधेपुरा सीट से हराकर सबको हैरान कर दिया. इसके बाद उनकी लालू यादव से दूरियां बढ़ने लगीं.
(फोटो: ट्विटर)
शरद यादव ने JDU अध्यक्ष के रूप में लंबे समय तक भूमिका निभाई
(फोटो: ट्विटर)
शरद यादव को 2017 में लोकमत संसदीय अवॉर्ड मिला
(फोटो: ट्विटर)
शरद यादव ने दिल्ली में 2018 में अपनी नई पार्टी 'लोकतांत्रिक जनता दल' की शुरुआत की
(फोटो: ट्विटर)
शरद यादव ने 2022 में अपनी पार्टी 'लोकतांत्रिक जनता दल' का RJD में विलय कर लिया
(फोटो: क्विंट आर्काइव)
अंत में लालू यादव से निभाई दोस्ती
(फोटो: फाइल इमेज)
खराब रहने लगी थी शरद यादव की तबियत
(फोटो: PTI)
शरद यादव का 75 साल की उम्र में निधन, राहुल गांधी श्रद्धांजलि देते हुए