ADVERTISEMENTREMOVE AD
मेंबर्स के लिए
lock close icon

JDU के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव का निधन, बेटी ने सोशल मीडिया पर लिखा-पापा नहीं रहे

Sharad Yadav Passes Away: गुरुग्राम के फोर्टिस हॉस्पिटल में 75 साल की उम्र में अंतिम सांस ली.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता शरद यादव (Sharad Yadav) का 75 साल की उम्र में निधन हो गया. उनकी बेटी सुभाषिनी शरद यादव ने फेसबुक पोस्ट करते हुए इस बात की जानकारी दी है.

0

शरद यादव की बेटी सुभाषिनी शरद यादव ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि "पापा नहीं रहे"

Sharad Yadav Passes Away: गुरुग्राम के फोर्टिस हॉस्पिटल में 75 साल की उम्र में अंतिम सांस ली.
शरद यादव को पहली बार 1974 के उपचुनाव में मध्य प्रदेश के जबलपुर से लोकसभा के लिए चुना गया था.

यह वह समय था जब जेपी आंदोलन अपने चरम पर था और वे हलधर किसान के चुनाव चिन्ह पर जय प्रकाश नारायण द्वारा चुने गए पहले उम्मीदवार थे. इसके बाद 1977 में वह उसी निर्वाचन क्षेत्र से फिर से चुने गए. 1979 में जब जनता पार्टी का विभाजन हुआ, तो उन्होंने चरण सिंह गुट का साथ दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
जब राजीव गांधी ने पहली बार 1981 में अमेठी से उपचुनाव जीतकर लोकसभा में प्रवेश किया, तो शरद यादव लोकदल के टिकट पर हारने वाले उम्मीदवार थे.

वो 1984 में चरण सिंह के नेतृत्व में लोकदल के टिकट पर उत्तर प्रदेश के बदायूं से हार गए थे. इसके बाद साल 1989 में जनता दल के सदस्य के रूप में बदायूं (लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र) से चुने गए थे.

इसके बाद 2004 में लालू यादव द्वारा अपनी सीट से इस्तीफा देने के बाद हुए उपचुनाव को छोड़कर, वो बिहार के मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ते रहे है. उन्होंने 1991, 1996, 1999 और 2009 में चार बार मधेपुरा सीट जीती.

लालू यादव ने व्यक्त किया शोक

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×