advertisement
दक्षिणी दिल्ली शाहीन बाग में नागरिकता कानून (CAA) के खिलाफ पिछले 42 दिनों से लगातार विरोध प्रदर्शन चल रहा है. लेकिन इसी बीच एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें जेएनयू का एक छात्र शरजील इमाम विवादित बयान देता दिख रहा है. बीजेपी का आरोप है कि शरजील शाहीन बाग में एंटी CAA प्रोटेस्ट का ‘मास्टरमाइंड’ है. लेकिन अब शाहीन बाग के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से शरजील इमाम को लेकर एक बयान जारी किया गया है.
ट्वीट में कहा गया है, “कोई भी व्यक्ति, चाहे शरजील इमाम हो या कोई और शाहीन बाग में एंटी CAA प्रोटेस्ट आयोजक नहीं कहा जा सकता है. विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व शाहीन बाग की महिलाएं कर रही हैं.”
बयान में कहा गया है, "हम सभी से निवेदन करते हैं कि शाहीन बाग के ‘मास्टरमाइंड’ के बारे में किए गए किसी भी दावे पर यकीन न करें."
एडवोकेट और बीजेपी नेता विवेक गर्ग ने कहा है कि जेएनयू छात्र और शाहीन बाग में एंटी CAA प्रोटेस्ट को शुरू करने वाले शरजील के खिलाफ उनके बयान को लेकर आईपीसी और नेशनल सेक्यॉरिटी एक्ट की जरूरी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाए. इसके लिए उन्होंने दिल्ली पुलिस को एक लिखित शिकायत दी है.
एक तरफ बीजेपी ने दिल्ली में शरजील के खिलाफ एफआईआर की मांग की है, वहीं दूसरी तरफ असम में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है. असम पुलिस के एडीजीपी ने बताया कि शरजील इमाम के विवादित बयान को लेकर यूएपीए के सेक्शन 13, (1)/18 और आईपीसी के सेक्शन 153ए, 153ए, 153बी और 124ए के तहत गुवाहटी क्राइम ब्रांच पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)