advertisement
बीजेपी ने जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी के स्कॉलर शरजील इमाम के खिलाफ दिल्ली पुलिस से शिकायत की है. उन पर विवादित बयान को लेकर बीजेपी नेता विवेक गर्ग ने पुलिस में शिकायत की है और शरजील को गिरफ्तार करने की मांग की है. बीजेपी ने इससे पहले शरजील का एक वीडियो जारी किया था, जिसमें वो असम को लेकर बात करते नजर आ रहे हैं.
एडवोकेट और बीजेपी नेता विवेक गर्ग ने कहा है कि जेएनयू छात्र और शाहीन बाग में एंटी CAA प्रोटेस्ट को शुरू करने वाले शरजील के खिलाफ उनके बयान को लेकर आईपीसी और नेशनल सेक्यॉरिटी एक्ट की जरूरी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाए. इसके लिए उन्होंने दिल्ली पुलिस को एक लिखित शिकायत दी है.
इससे पहले छात्र शरजील पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हमला बोला. उन्होंने कहा कि शरजील ने जिहाद का ऐलान किया है. उन्होंने इसके बहाने दिल्ली सरकार और राहुल गांधी को भी घेरने की कोशिश की. पात्रा ने कहा कि शाहीन बाग में जेएनयू छात्र ने जो भाषण दिया उसमें उसने कहा,
"असम को भारत से अलग कर देना है. असम को इंडिया से काटने की जिम्मेदारी हमारी है.' आगे कहा गया है कि (मानचित्र पर) चिकन नेक को हमें काट देना है. कैसे काटेंगे उसके विषय में भी विवरण है कि ये जो चिकन नेक है, ये मुसलमान बाहुल्य क्षेत्र है... हमको उनको संदेश भेजा है कि समय आने पर मुसलमान एक हो जाएगा और हिंदुस्तान के मेन लैंड से चिकन नेक को बंद करके पूर्वोत्तर को अलग कर देगा.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 25 Jan 2020,04:44 PM IST