Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Shark Tank India 2: महिला एंटरप्रेन्योर्स के इन 5 स्टार्टअप को मिली अच्छी फंडिंग

Shark Tank India 2: महिला एंटरप्रेन्योर्स के इन 5 स्टार्टअप को मिली अच्छी फंडिंग

Shark Tank India के दूसरे सीजन में बहुत सी महिलाओं मे अपने स्टार्टअप्स के लिए फंडिंग हासिल की है

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Shark Tank India सीजन 2 में महिलाओं को मिली है अच्छी फंडिंग</p></div>
i

Shark Tank India सीजन 2 में महिलाओं को मिली है अच्छी फंडिंग

फोटो-Quint Hindi  

advertisement

टॉप बिजनेस रियलिटी शो फॉर्मेट-शार्क टैंक (Shark Tank India) ने भारत में आकर कई स्टार्टअप की तस्वीर बदल दी है. शो ने बहुत से स्टार्टअप्स को फंडिंग देकर उन्हें मोटिवेट और सपोर्ट किया है. पहले सीजन में कई दिलचस्प आइडियाईज के बारे में पता चला. हाल ही में, Shark Tank India सीजन 2 में बहुत सी महिलाओं ने अपने बिजनेस आइडिया और पिच से शार्क्स को प्रभावित किया. अब तक शार्क टैंक इंडिया में कई Women-led-Startups को अच्छी खासी फडिंग मिल चुकी है. चलिए जानते हैं इनके बारे में

What’s Up Wellness: शयान्तनी मंडल हरियाणा के गुरुग्राम में रहती हैं. कई साल तक जॉब करने के बाद उन्होंने बिजनेस करने का मन बनाया. हाल ही में शयान्तनी मंडल को सार्क टैंक इंडिया सीजन 2 में अमन गुप्ता, विनीता सिंह, और अनुपम मित्तल ने 60 लाख की फडिंग की है. उनके बिजनेस का नाम है What’s Up Wellness, जो हेल्थ से रिलेटेड प्रोडक्ट बेचता है. शयान्तनी अपनी कमाई का कुछ हिस्सा लड़कियों की एजुकेशन के लिए डोनेट करती हैं.

फोटो-सोनी लिव

Tea Fit: ज्योति भारद्वाज एक मॉमप्रेन्योर हैं, जिन्होंने शार्क टैंक के जजों को अपने स्टार्टअप से खासा प्रभावित किया है. TeaFit प्राकृतिक जड़ी बूटियों से जीरो-कैलोरी हेल्दी ड्रिंक बना रहा है, और वह भी बिना शुगर या स्वीटनर के. भारद्वाज ने 2021 में टीफिट की शुरुआत की. शार्क टैंक में उन्हें विनीता सिंह, अनुपम मित्तल, पीयूष बंसल और अमन गुप्ता से 50 लाख की फंडिंग मिली

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

House of Chikankari: यह स्टार्टअप चिकनकारी डिजाइन में कपड़े पेश करता है. चिकनकारी कढ़ाई की एक पारंपरिक शैली है, जिसकी उत्पति लखनऊ में हुई थी. यह मां और बेटी का स्टार्टअप हैं, जिनका नाम पूनम और आकृति रावल है. पीयूष बंसल और अमन गुप्ता ने इन्हें 75 लाख की फंडिंग दी

फोटो-सोनी लिव

Nestroots एक होम डेकोर ब्रांड है जो किफायती और क्रिएटिव फर्नीचर घरेलू सजावट के सामान उपलब्ध कराता है. छवि सिंह ने 2016 में कंपनी की स्थापना की. छवि सिंह को नमिता थापर ने 50 लाख की फंडिंग दी.

Hoovu Fresh एक बेंगलुरु स्थित फ्लोरल स्टार्टअप है जो पारंपरिक पूजा के फूल उपलब्ध कराता है. 2019 से अब तक हूवु फ्रेश 8 शहरों में पहुंच चुका है. दो बहनों यशोदा और रिया करुतुरी ने इसकी स्थापना की. दोनों शार्क पीयूष बंसल और अमन गुप्ता ने कंपनी को 1 करोड़ की फंडिंग की

फोटो-सोनी लिव

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT