Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019BJP की धमकी पर शत्रु बोले,जवाब दो वरना लोग कहेंगे ‘चौकीदार चोर है’

BJP की धमकी पर शत्रु बोले,जवाब दो वरना लोग कहेंगे ‘चौकीदार चोर है’

बीजेपी ने कहा कार्रवाई करेंगे शत्रु बोले करके देखो 

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
कोलकाता रैली में शत्रुघ्न सिन्हा
i
कोलकाता रैली में शत्रुघ्न सिन्हा
(फोटो: एएनआई)

advertisement

ममता बनर्जी की रैली में शत्रुघ्न सिन्हा की मौजूदगी पर बीजेपी ने उन्हें कार्रवाई की चेतावनी दी और बदले में शत्रुघ्न सिन्हा ने रैली में कहा कि राफेल डील पर जवाब दो वरना लोग कहेंगे कि चौकीदार चोर है.

बीजेपी ने कहा कि शत्रु के एक्शन अब सीमा के बाहर जा रहे हैं. और पार्टी इसे गंभीरता से लेगी. इस पर जवाब में सिन्हा ने कोलकाता में विपक्षी दलों की रैली में कहा

अगर सच कहना बगावत है तो समझो हम भी बागी हैं. मैं सच के साथ, सिद्धातों के साथ समझौता नहीं कर सकता.

शत्रु पर BJP पर निशाना...

इससे पहले बीजेपी नेता राजीव प्रताप रूडी ने शत्रुघ्न सिन्हा की ओर इशारा करते हुए कहा,

कुछ लोग एक सांसद को मिलने वाली सुविधाएं के लिए बीजेपी के स्टांप को साथ लेकर चलना चाहते हैं. वे (पार्टी की) व्हिप पर मौजूद भी रहते हैं ताकि उनकी सदस्यता ना जाए. हालांकि, वे इतने अवसरवादी भी होते हैं कि वे स्टेज पर चढ़ना और कॉन्क्लेव में मौजूद रहना भी चाहते हैं. बीजेपी इसका संज्ञान लेगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

शत्रुघ्न बोले, 'जवाब दें पीएम नहीं तो लोग बोलेंगे चौकीदार चोर है'

शत्रुघ्न ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि जब तक वह राफेल डील पर सवालों का जवाब नहीं देंगे, तब तक लोग यही बोलेंगे कि चौकीदार चोर है. उन्होंने कहा, ''जब तक आप थेथरई करेंगे और जवाब नहीं देंगे तब तक लोग यही कहेंगे कि चौकीदार चोर है.''

इसके अलावा उन्होंने राफेल डील में अनिल अंबानी को ऑफसेट कॉन्ट्रैक्ट मिलने पर कहा कि जिसने साइकिल का चक्का नहीं बनाया उसे राफेल का ऑफसेट पार्टनर बना दिया गया.

शत्रुघ्न ने मोदी सरकार के कामकाज पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा, ''प्रॉमिस हो रहे हैं, परफॉर्मेंस नहीं हो रहे हैं.'' इसके अलावा उन्होंने कहा, ''योजनाओं की झड़ी फिर लगनी शुरू हो गई है. अब फिर नए वादे होंगे, लोगों का ध्यान भटकाया जाएगा. लोगों को अयोध्या की तरफ ले जाया जाएगा. जहां नदी नहीं होगी वहां भी मौजूदा सरकार पुल बनाने का वादा कर देगी.''

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 19 Jan 2019,05:22 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT