advertisement
ममता बनर्जी की रैली में शत्रुघ्न सिन्हा की मौजूदगी पर बीजेपी ने उन्हें कार्रवाई की चेतावनी दी और बदले में शत्रुघ्न सिन्हा ने रैली में कहा कि राफेल डील पर जवाब दो वरना लोग कहेंगे कि चौकीदार चोर है.
बीजेपी ने कहा कि शत्रु के एक्शन अब सीमा के बाहर जा रहे हैं. और पार्टी इसे गंभीरता से लेगी. इस पर जवाब में सिन्हा ने कोलकाता में विपक्षी दलों की रैली में कहा
इससे पहले बीजेपी नेता राजीव प्रताप रूडी ने शत्रुघ्न सिन्हा की ओर इशारा करते हुए कहा,
शत्रुघ्न ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि जब तक वह राफेल डील पर सवालों का जवाब नहीं देंगे, तब तक लोग यही बोलेंगे कि चौकीदार चोर है. उन्होंने कहा, ''जब तक आप थेथरई करेंगे और जवाब नहीं देंगे तब तक लोग यही कहेंगे कि चौकीदार चोर है.''
इसके अलावा उन्होंने राफेल डील में अनिल अंबानी को ऑफसेट कॉन्ट्रैक्ट मिलने पर कहा कि जिसने साइकिल का चक्का नहीं बनाया उसे राफेल का ऑफसेट पार्टनर बना दिया गया.
शत्रुघ्न ने मोदी सरकार के कामकाज पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा, ''प्रॉमिस हो रहे हैं, परफॉर्मेंस नहीं हो रहे हैं.'' इसके अलावा उन्होंने कहा, ''योजनाओं की झड़ी फिर लगनी शुरू हो गई है. अब फिर नए वादे होंगे, लोगों का ध्यान भटकाया जाएगा. लोगों को अयोध्या की तरफ ले जाया जाएगा. जहां नदी नहीं होगी वहां भी मौजूदा सरकार पुल बनाने का वादा कर देगी.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)