मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019महारैली : ममता ने लगाया नारा, बदल-बदल दो मोदी सरकार बदल दो

महारैली : ममता ने लगाया नारा, बदल-बदल दो मोदी सरकार बदल दो

लोकसभा चुनाव से पहले ममता का शक्ति प्रदर्शन, कोलकाता में यूनाइडेट इंडिया रैली

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
ममता बनर्जी के गढ़ में जुटी विपक्षी एकता
i
ममता बनर्जी के गढ़ में जुटी विपक्षी एकता
फोटो: सोशल मीडिया

advertisement

यूनाइटेड इंडिया रैली के लिए ममता बनर्जी ने कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में शनिवार को विपक्षी नेताओं का जमघट लगवा दिया. इस मौके पर अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, हार्दिक पटेल, शरद यादव, ममता बनर्जी, पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा समेत चंद्रबाबू नायडू जैसे नेताओं ने संबोधित किया.

इससे पहले शुक्रवार को समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, नेशनल कांफ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला, शरद पवार, चंद्रबाबू नायडू और एमके स्टालिन जैसे विपक्ष के दिग्गज शुक्रवार को ही रैली में हिस्सा लेने कोलकाता पहुंच चुके थे. ममता की यह रैली बीजेपी के खिलाफ उनका प्रदर्शन माना जा रहा है. बीजेपी भी कोलकाता में रैली करने वाली है. लेकिन इससे पहले ममता ने महारैली कर बीजेपी को बड़ी चुनौती दे डाली है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ममता ने कहा, राजनाथ, सुषमा और गडकरी से बुरा बर्ताव करने के बाद अब उनकी याद आई

ममता बनर्जी ने कोलकाता में विपक्षी नेताओं के जमावड़े में कहा कि अब नया सबेरा होने वाला है, मोदी जी जान लें अब पूरा देश एकजुट हो गया है. 26 पार्टियों ने एक मंच में जुटकर ऐलान कर दिया है अब देश जाग गया है. मोदी राज में सीबीआई ध्वस्त, आरबीआई ध्वस्त, तमाम संस्थान ध्वस्त और अब 2019 में बीजेपी ध्वस्त. उसी तरह बीजेपी आज जोर-शोर से चिल्ला रही है. चोर की मां सबसे ज्यादा जोर से बोलती है. मोदी राज में घोटाले और भ्रष्टाचार की कोई सीमा नहीं रही है. उन्होंने कहा राफेल बहुत बड़ा घोटाला है.

ममता ने कहा कि मोदी ने किसी को नहीं छोड़ा . राजनाथ, सुषमा और गडकरी से बुरा बर्ताव करने के बाद मोदी को अब उनकी याद आई है.

मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि आपने सोनिया, लालू, मायावती, अखिलेश और मुझे नहीं छोड़ा, सब मिलकर आपको क्यों छोड़ेंगे. जो आपके साथ है वो ईमानदार जो आपके खिलाफ सब खराब ऐसा नहीं चलेगा. ममता बनर्जी ने कहा विनाशकाल में विपरीत बुद्धि हो गई है. सारी संस्थाओं को मोदी सरकार ने बर्बाद कर दिया है. मोदी संविधान नहीं मानते. सब कुछ खुद करने का दावा करते हैं. मोदी सब बदलते हैं अब हम बीजेपी सरकार भी बदलेंगे. उन्होंने कहा- नौकरी ही नहीं है तो काहे का रिजर्वेशन . नॉर्थ ईस्ट में सिटिजन बिल ने असंतोष बढ़ा दिया है .मोदी की बीजेपी को टक्कर देने के लिए जिधर जो स्ट्रांग है वहां उस पार्टी का समर्थन किया जाना चाहिए हमारे पास इतने लीडर हैं, आपकी पार्टी में लीडर ही नहीं है

ममता ने कहा कि सीबीआई के सभी ऑफिसर खराब नहीं है, बहुत से ऑफिसर अच्छे हैं. ईडी के ज्यादातर अधिकारी अच्छी हैं लेकिन इसका दुरुपयोग हो रहा है. बीजेपी को अब बंगाल में दो लोकसभा सीटें भी नहीं मिलेंगी बल्कि जीरो मिलेंगी. दिल्ली, बिहार, यूपी, कर्नाटक, गुजरात कहीं सीटें नहीं मिलेंगी .उन्होंने कहा कि बीजेपी से डरो मत हिम्मत से लड़ो कामयाबी मिलेगी . ममता ने कहा कि बीजेपी के अच्छे दिन आने वाले नहीं हैं चले गए. बीजेपी ने मौका गंवा दिया. कौन पीएम बनेगा इसकी चिंता मत करिए. हम मिलकर तय कर लेंगे पीएम. बीजेपी ने आडवाणी, सुषमा, गडकरी, राजनाथ सिंह किसी का सम्मान नहीं दिया.मोदी सरकार एक्सपायरी डेट को पार कर गई है अब इस सरकार को जाना होगा.

तेजस्वी ने कहा- मोदी की राजनीति सजावटी, दिखावटी और बनावटी

ममता की महारैली में आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी ने कहा- कोलकाता की भीड़ देखकर मोदी जी की नींद उड़ जाएगी . मोदी जी और अमित शाह से समझौता करेंगे तो हरिश्चंद्र मान लिए जाओगे. मोदी और अमित शाह का विरोध करने वालों के खिलाफ ईडी और सीबीआई लगा दी जाएगी. लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं. लड़ेंगे, करेंगे और जीतेंगे .

उन्होंने कहा, चौकीदार ने गलती की है तो थानेदार जनता छोड़ेगी नहीं मोदी जी झूठ बोलने की फैक्ट्री हैं, मैन्युफैक्चरर हैं, डिस्ट्रीब्यूटर भी है. मोदी जी की राजनीति दिखावटी, बनावटी और मिलावटी है . उन्होंने कहा- मोदी जी ने बिहार की बोली लगाई थी. लोगों को ठगा है.मोदी की राजनीति, सजावटी, दिखावटी और मिलावटी है .

देश का मूड परिवर्तन, बेहतरी और लीडरशिप के लिए बदल रहा है - शत्रुघ्न सिन्हा

ममता की महारैली में बीजेपी के बागी नेता और फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि अब देश का मूड परिवर्तन, बेहतरी और लीडरशिप के लिए बदल रहा है. उन्होंने कहा कि लोग मुझसे पूछते हैं, कि आप बगावत क्यों करते हैं, बीजेपी के खिलाफ क्यों बोलते हैं. तो मेरा सिर्फ यही कहना है कि, सच कहना बगावत है. तो समझो मैं भी बागी हूं.

उन्होंने कहा, यशवंत सिन्हा ने मुझसे कहा कि तुम्हें बीजेपी से निकाल दिया जाएगा तो मैंने जवाब दिया कि मेरी जवाबदेही सिर्फ और सिर्फ भारत की जनता के प्रति है और देश से बड़ा कुछ नहीं हो सकता. मैं पार्टी को आइना दिखाने की कोशिश करता हूं. मोदी सरकार में प्रॉमिस हो रहे हैं परफॉर्मेंस नहीं. उन्होंने ये भी कहा कि नोटबंदी और जीएसटी जैसे फैसले बिना सलाह के किए गए. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तारीफ करते हुए शत्रुघ्न ने कहा कि राहुल गांधी एक कामयाब अध्यक्ष हैं.

मोदी सरकार को मिल कर हटाना होगा- देवगौड़ा

ममता की यूनाइटेड इंडिया रैली में पूर्व पीएम और जनता दल सेक्यूलर नेता एच. डी. देवगौड़ा ने कहा कि सब लोगों को मिलकर एकजुट होना होगा ताकि मोदी सरकार को हटाया जा सके. उन्होंने कहा कि मोदी का दावा था कि मजबूत सरकार देश को सही दिशा में ले जाएगी लेकिन क्या हुआ? अब हम सभी को मिलकर अच्छी सरकार देंगे और लोगों को फिर से भरोसा दिलाएंगे.लेकिन सभी नेताओं को इस बात का भरोसा दिलाना होगा कि हम सब मिलकर स्थायी सरकार देंगे.

मोदी-शाह की जोड़ी किसी भी तरह 2019 में सत्ता पाना चाहती है- कांग्रेस

ममता की रैली में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मोदी सरकार समाज को तोड़ने की कोशिश हो रही है. ये एक दूसरे को लड़ा रहे हैं. उनकी सरकार में एक के बाद एक घोटाले हो रहे हैं. मोदी कहते हैं कि न खाने देंगे न खाएंगे. लेकिन आप क्या कह रहे हैं. अपने दोस्तों को खिला रहे हैं. आज देश में बेरोजगारी बढ़ गई है. देश में 1 एक करोड़ 60 लाख नौकरियां कम हो गई हैं. जबकि हर साल एक करोड़ नौकरी देने का वादा किया था. उन्होंने कहा कि नोटबंदी ने देश में बेरोजगारी की बाढ़ आ गई है. मोदी सरकार राफेल घोटाला कर गई. लेकिन जनता के आशीर्वाद से जम्हूरियत जिंदा रहेगी.

विपक्ष पीएम पद के लेकर विवाद नहीं करेगा, मोदी को हराएगा - शरद पवार

एनसीपी के वरिष्ठ नेता शरद पवार ने यूनाइटेड इंडिया रैली में कहा कि मोदी सरकार संस्थानों पर हमले कर रही है. मोदी सरकार सीबीआई, ईडी आरबीआई जैसे संस्थानों पर हमले कर रही है. जीएसटी और नोटबंदी से देश बरबाद हो गया है. करोड़ों लोगों का पेट भरने वाले किसान आत्महत्या कर रहे हैं. उद्योग बंद हो गए है. ये स्थिति जिन लोगों ने आज देश में पैदा किया. उन्हें दूर करना आपका और हमारा फर्ज है.

बीजेपी के लोग कहते हैं कि विपक्ष में पीएम पद को लेकर झगड़़ा हो जाएगा. मैं आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं हम यहां किसी पद के लिए नहीं आए हैं. हम लोगों की हितों की रक्षा के लिए यहां आए हैं. हम दलितों, अल्पसंख्यकों,. महिलाओं के हितों की रक्षा के लिए इकट्ठा होंगे.

मोदी सरकार का पतन शुरू,2019 में नया पीएम -नायडू

ममता की यूनाइटेड इंडिया रैली में तेलगुदेशम पार्टी के चीफ चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि देश आज कई समस्याओं से जूझ रहा है. पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं. महंगाई बढ़ रही है. आर्थिक तरक्की रुक गई है. सरकार संघीय लोकतंत्र में हस्तक्षेप कर रही है. कश्मीर में देखिए कैसे ये सरकार बिहेव कर रही है. कर्नाटक में सरकार को अस्थिर करने में लगी है. अगर कर्नाटक में मोदी सरकार ने बदतमीजी की तो मोदी सरकार को भुगतना होगा. बीजेपी देश में नफरत का अभियान चला रही है. ये सरकार बांटने और राज करने की डर्टी पॉलिटिक्स कर रही है. सीबीआई, ईडी और दूसरी एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है. नायडू ने भी ईवीएम पर सवाल खड़े किेए और पेपर बैलेट लाने की अपील की.

नायडू ने कहा कि न सिर्फ आंध्र में ही नहीं मोदी सरकार हर जगह बदतमीजी कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार का पतन शुरू हो गया है. अखिलेश यादव ने सही कहा कि 2019 में नया प्रधानमंत्री आएगा. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी की कोशिश से जल्द ही बदलाव आएगा.

कुछ भी करो, मोदी-शाह को सत्ता से हटाओ : केजरीवाल

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ममता की महारैली में कहा कि किसानों को इंश्योरेंस कंपनियों के हवाले किए जा रहे है. इस देश के दलित, मुस्लिम और महिलाएं दुखी हैं. मुझे शर्म आती है कि बीजेपी के लोग महिलाओं को गाली देते हैं. मुझे शर्म आती है कि इस देश का पीएम ऐसे लोगों को फॉलो करते हैं जो महिलाओं को गाली देते हैं. मोदी और अमित शाह देश का बेड़ा गर्क कर दिया है. अगर मोदी दोबारा आएंगे तो ये देश बरबाद हो जाएगा. मोदी सरकार आ गई है. अगर ये जीते तो संविधान बदल देंगे. चुनाव बंद करा देंगे. लोकतंत्र खत्म कर देंगे. जो हिटलर ने किया था मोदी और शाह यही करना चाहते हैं

देश को बचाने के लिए एक जुट हुआ जनसैलाब- हार्दिक पटेल

अखिलेश ने कहा, यूपी में बीजेपी का खाता नहीं खुलेगा

समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव ने कहा जो बात बंगाल से चलेगी वो पूरे देश में दिखाई देगा. उन्होंने कहा कि देश को नया प्रधानमंत्री चाहिए. हमारे पास तो पीएम के कई कैंडिडेट है. बीजेपी में दूसरा पीएम कैंडिडेट कौन है. जनता जिसे चाहेगी वही पीएम बनेगा. अखिलेश ने कहा कि यूपी में बीजेपी का खाता नहीं खुलेगा. बीजेपी ने समाज में जहर खोला है. बीजेपी एसपी-बीएसपी गठबंधन से डरी हुई है.

सरकार नरेंद्र मोदी प्राइवेट लिमिटेड में बदल गई है : स्टालिन

डीएमके के एमके स्टालिन ने ममता की महारैली ने कहा, सत्ता में आने से पहले मोदी जी कहते हैं काला धन लाकर आपके खाते में जमा कर देंगे. 15 लाख रुपये जमा होंगे हरेक के खाते. क्या यह पैसा आपको मिला है. मोद मोदी शासन में पेट्रोल महंगा हो गया, डीजल महंगा हो गया है. गैस महंगी हो गई. रोजमर्रा की चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं. बेरोजगारी, गरीबी, भुखमरी बढ़ रही है. सरकार ने देश को नरेंद्र मोदी प्राइवेट लिमिटेड बना दिया है. सरकार ने राफेल का सौदा प्राइवेट कंपनी को दिया.

उन्होंने कहा, विजय माल्या लंदन भागने से पहले अरुण जेटली से मिलते हैं. सुषमा स्वराज ललित मोदी को भागने में मदद करती हैं. आखिर ये कौन सी नीति है. अगर नरेंद्र मोदी दोबारा जीत कर आते हैं तो हमारा देश पचास साल पीछे हो जाएगा. नरेंद्र मोदी कुछ लोगों से डरते हैं. उनमें से एक नरेंद्र मोदी हैं. अमित शाह और मोदी यहां आने से डरते हैं क्योंकि यहां लौह महिला ममता बनर्जी हैं.

पीएम की ना सोचें पहले इकट्ठा होकर लड़ें : फारूक अब्दुल्ला

नेशनल कांफ्रेंस के वरिष्ठ नेता फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि हर जगह लोगों को मारा जा रहा है. मैं मुसलमान जरूर हूं लेकिन भारत का हिस्सा है. हर कश्मीरी भारत के साथ रहना चाहता है. आज देश को बचाने के लिए विपक्ष के नेता को कुर्बानी देनी होगी. नफरत खत्म करने के लिए बीजेपी को निकालना होगा. उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन चोर मशीन है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एकजुट विपक्ष मोदी सरकार को बंगाल की खाड़ी में डाल देगा : शरद यादव

शरद यादव ने कहा कि देश संकट में है. किसान तबाह हैं. नौजवान बरबादी के कगार पर हैं. नौजवान निराश और उदार है. जीएसटी के लिए व्यापार ठप है. नोटबंदी से देश की अर्थव्यवस्था दस-बारह से पीछे चल रही है.

यादव ने कहा, मोदी सरकार हर संस्थान को बर्बाद करने पर तुली है. सीबीआई से लेकर आरबीआई तक. आज देश बंगाल को फिर पुकार रहा है. उन्होंने कहा कि विपक्ष 2019 में बंगाल की खाड़ी में डुबो देगा. देश का किसान, व्यापार, रोजगार तबाह है. पार्टियों और जनता को गोलबंद करना होगा. आज देश में अघोषित इमरजेंसी है. उन्होंने कहा, सरकार को हटाना ही होगा.

बीजेपी के खिलाफ वोट विभाजन रोकना होगा : अभिषेक मनु सिंघवी

ममता की महारैली में कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि आज 22 पार्टियों का इंद्रधनुष बना है. उन्होंने कहा कि आज विपक्ष की एक पुकार, नहीं चाहिए मोदी सरकार. मोदी सरकार ने द्वेष की राजनीति को सांस्थानिक बना दिया है. बिहार में लालू की एक रैली के बाद इनकम टैक्स का नोटिस मिल गया. लेकिन उत्तर प्रदेश में अमित शाह की सैकड़ों रैलियों के लिए कोई नोटिस नहीं आया. मोदी सरकार की तारीफ कीजिए आपको कुछ नहीं होगा.

उन्होंने भी कहा कि बीजेपी के उम्मीदवार के खिलाफ एकजुट विपक्षी उम्मीदवार एक होना चाहिए. उन्होंने कहा कि मोदी जी गठबंधन का मजाक उड़ाते हैं. अपशब्दों का इस्तेमाल करते हैं. मोदी जी ने दुनिया का सबसे अनैतिक गठबंधन कश्मीर में किया और विपक्ष को उपदेश देते हैं. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने सबको एकजुट करने का काम किया. अब विपक्ष का इंद्रधनुष आकाश में उड़ान भरेगा.

मोदी सरकार जैसी झूठी सरकार कभी नहीं हुई - अरुण शौरी

बीजेपी के पूर्व नेता अरुण शौरी ने मोदी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि इतना झूठ बोलने वाली सरकार कभी नहीं आया. इससे पहले कभी इतना झूठ नहीं बोला गया. मोदी भी जानते हैं कि उनकी सरकार हिल गई है. इसलिए मोदी सरकार को किसी भी कीमत पर हटाना होगा. विपक्ष को एकजुट होना होगा. उन्होंने कहा कि सरकार को हटाने के लिए एक लक्ष्य और एक प्रण करना रखना होगा.

बीजेपी के खिलाफ विपक्ष एकजुट उम्मीदवार खड़ा करे : यशवंत सिन्हा

ममता की महारैली में बीजेपी के पूर्व वरिष्ठ नेता यशवंत ने कहा, देश में लोकशाही खतरे है. देश की आर्थिक व्यवस्था चौपट हो जा चुकी है. पहली सरकार है जो आंकड़े के साथ छेड़छाड़ करती है. बढ़ा-चढ़ा कर आंकड़े पेश कर रही है. और आपके भुलावे में रखने की कोशिश कर रही है. लोग जानते हैं कि जमीन पर क्या स्थिति है. सिन्हा ने कहा हमारे सामने मोदी मुद्दा नहीं है. मुद्दे हमारे मुद्दे हैं. आज मोदी सरकार की चापलूसी करना देशप्रेम है.

जयंत चौधरी ने कहा, मोदी राज में गरीब किसानों को लूटा जा रहा है

महारैली को संबोधित करते हुए आरएलडी नेता जयंत चौधरी ने कहा, मोदी राज में किसानों को लूटा जा रहा है. किसानों की जेब से पैसा निकाला जा रहा है. लेकिन पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी ने कहा किसानों से पैसा नहीं लूंगी. ममता ने राज्य में किसानों की आय तीन गुना कर दी है. उन्होंने कहा कि मोदी कहते हैं मेरी छाती 56 इंच की है. दिल भी बड़ा होना चाहिए. वे नोटबंदी के लिए दिल से माफी मांगे. जनता माफ कर देगी.

बीजेपी संघीय लोकतंत्र को खत्म करने में लगी है : गेगांग अपांग

हाल में बीजेपी छोड़ चुके अरुणाचल प्रदेश के पूर्व सीएम गेगांग अपांग ने कहा कि मोदी सरकार संघीय लोकतंत्र के खात्म में लगी है. दिल्ली में सत्ता में बैठे लोग देश को बांट रहे हैं. खास कर पूर्वोत्तर को. वे ब्रिटिश शासकों की तरह देश को बांट रहे हैं.

हेमंत सोरेन ने कहा, बीजेपी देश को बांट रही है

ममता की महारैली में झारखंड मुक्ति मोर्चा चीफ हेमंत सोरेन ने कहा दलितों,आदिवासियों का शोषण हो रहा है. बीजेपी इस देश को बांटने में लगी है. पूरा विपक्ष मिल कर इस सरकार को उखाड़ फेंकेगा.

ममता की रैली में हार्दिक ने कहा, विपक्ष एकजुट

ममता की रैली में पटेल नेता हार्टिक पटेल ने कहा कि विपक्ष एकजुट है. हम मिल कर लड़ेंगे और सत्ता से बीजेपी को हटाएंगे.

ममता रैली स्थल पर पहुंचीं, थोड़ी देर में करेंगी संबोधित

ममता बनर्जी अपनी महारैली को संबोधित करने ब्रिगेड रोड स्थित रैली स्थल पर पहुंच चुकी हैं. थोड़ी देर में वह रैली को संबोधित करने वाली हैं.

रैली से पहले विपक्षी दिग्गज ममता से मिले

रैली से पहले पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा, कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी, डीएमके प्रमुख एम के स्टालिन, एनसीपी चीफ शरद पवार, समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव और टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने ममता बनर्जी से अलग-अलग मुलाकात की.

रैली में 10 लाख लोगों के आने का अनुमान

बीजेपी के खिलाफ ममता की महारैली में दस लाख लोगों के आने का अनुमान है. कोलकाता में इस रैली में 20 पार्टियों के दिग्गज नेता हिस्सा ले रहे हैं.

देश नए प्रधानमंत्री का इंतजार कर रहा है : अखिलेश यादव

ममता की महारैली में हिस्सा लेने के लिए विपक्ष के कई दिग्गज शुक्रवार की रात कोलकाता पहुंच गए. शनिवार को भी विपक्षी नेताओं का आने का सिलसिला जारी है. रैली के लिए कोलकाता पहुंचे समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव ने कहा कि देश नए प्रधानमंत्री का इंतजार कर रहा है.

ममता की महारैली में दिखेगी विपक्षी एकता

बीजेपी को चुनौती देने के लिए तृणमूल चीफ और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की शनिवार की यूनाइटेड इंडिया रैली में विपक्षी दलों के नेताओं के जमावड़ा हो रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पत्र लिखकर ममता का समर्थन किया है.. जबकि बीजेपी ने अपनी रैलियों का प्रोग्राम दो दिनों के लिए आगे बढ़ा दिया है.

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 19 Jan 2019,08:10 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT