advertisement
श्रद्धा मर्डर केस में हर दिन नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं. रिपोर्ट से मुताबिक, दिल्ली पुलिस आज श्रद्धा का सिर ढूंढने के लिए छतरपुर के मैदान गढ़ी पहुंची. बताया जा रहा है कि आफताब ने दिल्ली पुलिस को बताया था कि उसने श्रद्धा का सिर इसी तालाब में फेंका है. पुलिस ने छतरपुर जिले के महरौली जंगल से अब तक 17 हड्डियां बरामद की हैं, उन्हें जांच के लिए भेजा जाएगा.
वहीं, दिल्ली पुलिस के हाथ 18 अक्टूबर का CCTV फुटेज हाथ लगा है. इसमें सुबह चार बजे आफताब बैग ले जाते हुए देखा जा रहा है. पुलिस को शक है कि वह श्रद्धा के बॉडी के टुकड़ों को फेंकने गया था. इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने महरौली वाले फ्लैट से सारे कपड़ों को जब्त कर लिया है. इनमें श्रद्धा के कपड़े भी शामिल हैं.
दिल्ली पुलिस की एक टीम छतरपुर के उस फ्लैट में मौजूद है, जहां अपराध हुआ था और वह और सबूत जुटा रही है. पुलिस ने आफताब के फ्लैट के मालिक जयश्री पाटकर और श्रद्धा से भी पूछताछ की. पहले की तलाशी के दौरान आफताब के फ्लैट से एक धारदार हाथियार बरामद हुआ था, जिसके बारे में शक है कि इसका इस्तेमाल श्रद्धा वाकर के शरीर को काटने के लिए किया गया होगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आफताब पूनावाला का नार्को टेस्ट सोमवार यानी 21 नवंबर को होने की संभावना है, क्योंकि पांच दिन की पुलिस हिरासत अगले दिन खत्म हो रही है.
हालांकि, महरौली के जंगल में श्रद्धा के शरीर के अंगों की खोज के छह दिनों के बाद पुलिस को अभी तक इस मामले में महत्वपूर्ण सबूत इकट्ठा करना बाकी है, जैसे कि हत्या का हथियार, पीड़िता का कटा हुआ सिर, उस दिन उसने जो कपड़े पहने थे या उसका फोन जिसे आफताब ने फेंक दिया था.
बताया जा रहा है कि मई महीने में श्रद्धा का कत्ल करने के बाद आफताब वसई लौटा था. वसई लौटकर आफताब ने घर में से कुछ सामानों को इकट्ठा किया और एक निजी पैकर्स और मूवर्स कंपनी की सहायता से दिल्ली के छतरपुर इलाके के जिस घर मे वो रहता था उस जगह समान को शिफ्ट करवाया था.
अब दिल्ली पुलिस की टीम मीरा रोड के नयानगर पुलिस स्टेशन में पैकर्स और मूवर्स कंपनी से संबंधित एक व्यक्ति से पूछताछ कर रही है. इस दौरान पुलिस को एक स्लिप मिला जिस पर वसई से छतरपुर का पता लिखा हुआ है. स्लिप पर तारीख 5-06-22 लिखी हुई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)