दिल्ली के श्रद्धा वालकर मर्डर केस के सिलसिले में दिल्ली पुलिस की एक टीम ने 20 दिसंबर को महाराष्ट्र के वसई में वालकर के पूर्व मैनेजर करण बहरी का बयान दर्ज किया.
हाल ही में, श्रद्धा वालकर और उनके कुछ दोस्तों के बीच 2020 से कथित WhatsApp चैट सामने आए थे, जिनसे पता चला था कि उनके पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला उनका उत्पीड़न करते थे.
रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि दिल्ली पुलिस इन WhatsApp चैट को अपने केस में सबूत के तौर पर इस्तेमाल करेगी.
आफताब पूनावाला ने इसी साल मई में अपनी पार्टनर श्रद्धा वालकर की निर्मम तरीके से हत्या कर दी और फिर उनके शव को टुकड़ों में बांटकर दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में फेंक दिया.
NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, बहरी ने पब्लिकेशन से कहा, "नवंबर 2020 में मुझे पहली बार घरेलू हिंसा के बारे में पता चला. इससे पहले वो अक्सर बीमारी का बहाना बताती थी. एक बार WhatsApp पर, मैंने उससे फोटो भेजने के लिए कहा. मैं ये देखकर काफी दुखी था कि कोई उसके साथ ऐसा कैसे कर सकता है. उसकी आंखों के नीचे चोट के निशान थे, उसकी गर्दन के पास भी निशान थे."
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, पुलिस ने श्रद्धा वालकर की बेस्ट फ्रेंड शिवानी म्हात्रे का भी बयान दर्ज किया है, और पुलिस शिवानी के साथ WhatsApp चैट को भी सबूत के तौर पर इस्तेमाल कर सकती है.
दिल्ली पुलिस ने इस मामले में अब तक कुल छह लोगों के बयान दर्ज किए हैं, जिसमें श्रद्धा के करीबी दोस्त लक्ष्मण नादर और राहुल गोदविन भी शामिल हैं. राहुल उस फ्लैट के मालिक ,हैं जहां दिल्ली आने से पहले श्रद्धा और आफताब रहते थे.
क्विंट को श्रद्धा की 24 नवंबर 2022 की एक WhatsApp मिली है, जिसमें वो अपने एक दोस्त को बता रही हैं कि उनका ब्लड प्रेशर कम है और उन्हें दर्द हो रहा है. क्विंट स्वतंत्र रूप से इसकी पुष्टि नहीं कर पाया है कि ये मैसेज श्रद्धा के फोन से मैसेज भेजे गए थे या नहीं.
मेडिकल रिकॉर्ड ये भी बताते हैं कि श्रद्धा को 2020 में 'आंतरिक चोटों' की शिकायत के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
इस बीच, दिल्ली की एक अदालत ने दिल्ली पुलिस को आरोपी का नार्को टेस्ट करने की अनुमति दे दी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)