Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Noida Omaxe Society case को लेकर BJP के खिलाफ गोलबंद हो रहे वेस्ट UP के त्यागी?

Noida Omaxe Society case को लेकर BJP के खिलाफ गोलबंद हो रहे वेस्ट UP के त्यागी?

BJP का वोटर कहे जाने वाले त्यागी समाज ने अब मुखर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है

पीयूष राय
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Noida Omaxe Society case को लेकर BJP के खिलाफ गोलबंद हो रहे वेस्ट UP के त्यागी?</p></div>
i

Noida Omaxe Society case को लेकर BJP के खिलाफ गोलबंद हो रहे वेस्ट UP के त्यागी?

(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

नोएडा (Noida) के ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी (Grand Omaxe Society) में महिला के साथ बदसलूकी और गाली गलौज का मामला सत्ता के गलियारों से होते हुए अब पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सड़कों पर पहुंच गया है और धीरे-धीरे आंदोलन का स्वरूप ले रहा है. बीजेपी (BJP) के वोटर कहे जाने वाले त्यागी समाज ने अब मुखर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों के त्यागी बाहुल्य गांव में "बॉयकॉट बीजेपी" के पोस्टर भी लग गए हैं. माना जा रहा है कि बीजेपी सांसद महेश शर्मा और नोएडा पुलिस के रवैए को लेकर त्यागी समाज के लोग 21 अगस्त को नोएडा में होने वाले प्रदर्शन की रूपरेखा तैयार करने में जुट गए हैं.

त्यागी बिरादरी को बीजेपी का कट्टर समर्थक माना जाता है. अगर सिर्फ पश्चिमी यूपी की बात करें तो 12 से 15 ऐसी विधानसभा सीटें हैं जहां पर त्यागी समाज चुनाव के नतीजों पर प्रभाव डाल सकता है. पूर्व में किसान आंदोलन से जाटों का गुस्सा झेल रही बीजेपी सरकार के लिए त्यागी समाज की नाराजगी एक और झटका साबित हो सकती है.

हालांकि अगर संख्या बल की बात करें तो शायद ही कोई ऐसी सीट होगी जहां पर त्यागियों का वर्चस्व होगा लेकिन जैसा कि एक नाराज त्यागी नेता ने कहा "हम खेल बना नहीं सकते, लेकिन खेल बिगाड़ सकते है." अगर ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है तो बीजेपी को त्यागी समाज का भरोसा जीतने के लिए फिर से नए सिरे से शुरुआत करनी होगी.

पश्चिम के जिलों में विरोध के स्वर

नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, बागपत, शामली, मुजफ्फरनगर और बिजनौर समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में त्यागी समाज द्वारा बीजेपी का मुखर विरोध हो रहा है. विरोध के क्रम में मुजफ्फरनगर के कई त्यागी बहुल गांव में बीजेपी के पोस्टर भी लगाए गए. साथ ही साथ समाज के लोगों द्वारा धरना प्रदर्शन और अपने-अपने जिलों में अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा गए हैं.

इन सबके अलावा एक बड़े आंदोलन की रूपरेखा भी तैयार हो रही है जिसमें नोएडा में त्यागी समाज के लोगों द्वारा संयुक्त त्यागी स्वाभिमान मोर्चा के बैनर तले प्रदर्शन किया जा सकता है. मोर्चा के नेता राज कुमार त्यागी ने मेरठ में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि श्रीकांत त्यागी मामले में राजनीतिकरण और इस घटना से सर्व त्यागी समाज के स्वाभिमान को पहुंचा ठेस आंदोलन का मुख्य मुद्दा है.

साथ ही साथ इस घटना को राजनीतिक साजिश करार देते हुए मोर्चा के नेताओं ने इस मामले में निष्पक्ष जांच और कार्यवाही की मांग भी की है.

मोर्चा के नेता राजकुमार त्यागी ने मीडिया से बातचीत के दौरान यह आरोप लगाया कि जिस तरीके से सोसाइटी के एक झगड़े में नेताओं का हस्तक्षेप होता है उससे यह साफ लगता है कि यह राजनीतिक साजिश थी.

राजकुमार त्यागी ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिन लोगों का काम लड़ रहे दो लोगों के बीच मध्यस्थता कराकर मामला शांत कराने का था उन्हीं लोगों ने मामले को तूल दे दिया. साथ ही साथ श्रीकांत त्यागी की पत्नी को पुलिस द्वारा प्रताड़ित किया गया और बाद में श्रीकांत त्यागी के फ्लैट की बिजली, पानी भी बंद कर दी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

BJP सांसद का स्पष्टीकरण: त्यागी समाज मेरा और बीजेपी का समर्थक

नोएडा की नोएडा की ओमेक्स ग्रैंड सोसाइटी में हुई बदसलूकी की घटना के एक दिन बाद 7 अगस्त की शाम को श्रीकांत त्यागी के समर्थकों द्वारा उत्पात मचाया जा रहा था. सोसायटी के लोगों के शिकायत पर पहुंचे सांसद महेश शर्मा ने उत्तर प्रदेश प्रशासन के अपर प्रमुख सचिव गृह को फोन कर घटना के बारे में जानकारी दी जिसके बाद आला अधिकारी पहुंचे.

इस घटनाक्रम के बाद श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी हुई और उसके द्वारा सोसाइटी में बनाया गया अवैध निर्माण भी ध्वस्त किया गया. इस घटना का राजनीतिक प्रभाव दिखना तब शुरू हो गया जब श्रीकांत त्यागी की पत्नी का नोएडा पुलिस द्वारा कथित तौर पर प्रताड़ित किए जाने का मामला तूल पकड़ने लगा और धीरे-धीरे त्यागी समाज सांसद महेश शर्मा और नोएडा पुलिस के खिलाफ लामबंद हो गया.

त्यागी समाज की उग्र रुख को देखकर सांसद महेश शर्मा भी बैकफुट पर हैं. क्षेत्रवासियों को संबोधित एक पत्र में महेश शर्मा ने लिखा,

"मुझे 39 वर्ष इस शहर में रहते हुए हो गए हैं मैंने कभी धर्म, जाति बिरादरी की राजनीति नहीं की है और वर्तमान विषय में मैं कहना चाहता हूं कि श्रीकांत त्यागी के परिवार के साथ मेरी पूरी सहानुभूति है. त्यागी समाज हमेशा से मेरे और बीजेपी का समर्थक रहा है. मैंने एक भी शब्द त्यागी समाज के खिलाफ नहीं बोला है."

सांसद महेश शर्मा ने अपने पत्र में यह भी आरोप लगाया कि उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर कुछ लोगों द्वारा दुष्प्रचार एवं भ्रांतियां फैलाई जा रही है कि वह किसी एक समाज के खिलाफ बोल रहे हैं.

पीड़ित महिला ने भी बयान जारी किया

श्रीकांत त्यागी की बदसलूकी की शिकार महिला एना अग्रवाल ने अभी हाल ही में अपना एक वीडियो संदेश भी जारी किया है जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए किसी एक पार्टी या जाति से मामला न जोड़ने के लिए अनुरोध किया है. उन्होंने वीडियो में कहा कि

"मैं आप सब से एक बात कहना चाहती हूं. इसे एक राजनीतिक मुद्दा मत बनाइए। यह जाति धर्म या किसी परंपरा से नहीं जुड़ा है. यह सिर्फ उस आदमी के बारे में. है ऐसा नहीं है कि हर त्यागी बुरा होता है या बनिया अच्छे होते हैं. मेरा मोदी जी पर भरोसा है. मेरा योगी जी पर भरोसा है उन्होंने देश के लिए बहुत अच्छा काम किया है कृपया बीजेपी पर आरोप ना लगाएं, कृपया त्यागियों के ऊपर आरोप ना लगाएं. सारे त्यागी बुरे नहीं होते हैं बस वही (श्रीकांत) बुरा है."

महिला से बदसलूकी का वीडियो वायरल होने के बाद नोएडा पुलिस ने श्रीकांत त्यागी व अन्य के खिलाफ छेड़खानी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था इस मुकदमे में श्रीकांत त्यागी के अलावा 9 लोग गिरफ्तार हुए थे जिनको स्थानीय अदालत से जमानत भी मिल गई है. श्रीकांत त्यागी की जमानत याचिका खारिज हो गई थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT