Home News India शुभमन गिल: लास्ट 7 बॉल में 5 छक्के-बाउंड्री से ही 130 रन,ऐसे मारा डबल शतक-Photos
शुभमन गिल: लास्ट 7 बॉल में 5 छक्के-बाउंड्री से ही 130 रन,ऐसे मारा डबल शतक-Photos
Shubman Gill ने आज वनडे मैच में अपने 1000 रन पूरे कर लिए हैं.
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
Shubman Gill: लास्ट 7 बॉल में 5 छक्के-बाउंड्री से ही 130 रन,ऐसे मारा डबल शतक-Photos
(Photo: Altered by Quint Hindi)
✕
advertisement
भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ 1st ODI) के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे वनडे मैच में भारत की ओर से खेल रहे शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने अपने करियर में पहली बार दोहरा शतक मारा है. इसके अलावा गिल ने आज वनडे मैच में अपने 1000 रन पूरे कर लिए हैं. शुभमन के अलावा आज भारत की ओर से खेलने वाला कोई अन्य प्लेयर 35 रन से ज्यादा नहीं बना सका. तस्वीरों में देखिए पारी में शानदार शॉट मारते हुए शुभमन गिल के खास अंदाज.
19वें ओवर में शुभमन गिल ने छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया. अर्धशतक पूरा करने के बाद हवा में अपना बल्ला लहराते शुभमन गिल.
(फोटो- R Senthil Kumar/पीटीआई)
अर्धशतक पूरा करने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ शुभमन गिल (Shubman Gill)
(फोटो- R Senthil Kumar/पीटीआई)
30वें ओवर की दूसरी गेंद पर शुभमन गिल ने शानदार छक्का जड़ने के साथ इस मैच में शतक और वनडे करियर का तीसरा शतक जड़ा. 100 रन पूरा करने के बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के साथ जश्न मनाते शुभमन गिल (Shubman Gill).
(फोटो- R Senthil Kumar/पीटीआई)
30वें ओवर में छक्का मारकर शतक पूरा करने के बाद फैंस की ओर अपने बाहें फैलाए हुए शुभमन गिल
हैदराबाद (Hyderabad) के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले वनडे क्रिकेट मैच के दौरान शुभमन गिल ने 150 रन बनाने के बाद अपना बल्ला उठाकर फैंस की ओर इशारा करते हुए.
(फोटो- R Senthil Kumar/पीटीआई)
शुभमन गिल ने 48वें ओवर की दूसरी और चौथी गेंद पर दो शानदार छक्के जड़े. इस ओवर में भारत ने कुल 15 रन बनाए.