Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019शुजात बुखारी हत्या मामले में एक संदिग्ध गिरफ्तार, बाकी 3 की तलाश

शुजात बुखारी हत्या मामले में एक संदिग्ध गिरफ्तार, बाकी 3 की तलाश

गुरुवार को गोली मारकर आतंकियों ने की राइजिंग कश्मीर के एडिटर की हत्या

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
शुजात बुखारी हत्या मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन
i
शुजात बुखारी हत्या मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन
(फोटो: PTI)

advertisement

  • ‘राइजिंग कश्मीर’ के एडिटर शुजात बुखारी की गोली मारकर हत्या
  • शुजात बुखारी को उनके दफ्तर के बाहर सिर और पेट में मारी गोलियां
  • 4 संदिग्ध हत्यारों की CCTV फुटेज जारी, 1 गिरफ्तार
  • हत्या की जांच के लिए SIT का गठन
  • देश भर में शुजात बुखारी की हत्या की निंदा

पूरा देश कर रहा है शुजात बुखारी की हत्या की निंदा, पीएम चुप

शुजात बुखारी हत्या मामले में एक संदिग्ध गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी वीडियो में दिख रहे संदिग्धों की पहचान हो गई हैं. इनमें से एक संदिग्ध की शुक्रवार को गिरफ्तारी हो गई. ये संदिग्ध सीसीटीवी में पिस्तौल उठाता हुआ दिखा था. बाकी तीन संदिग्ध की पुलिस तलाश कर रही है.

इसके अलावा मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन भी कर दिया गया है.

शुजात बुखारी के चार संदिग्ध हत्यारों की तस्वीरें जारी

शुजात बुखारी पर हमला करने वाले चार संदिग्धों के स्केच जारी किए गए हैं. इन चारों संदिग्धों की तलाश जारी है.

सेना ने कहा, शुजात बुखारी की हत्या में पाकिस्तान का हाथ

सेन ने पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या के लिए पाकिस्तान को दोषी ठहराया है. सेना की ओर से जनरल एके भट्ट ने बयान जारी करते हुए कहा कि यह पाकिस्तान की करतूत है. पाकिस्तानी एजेंसी ने शुजात की हत्या कराई है.

पुलिस का नया खुलासा, 15 गोलियां दागी गई

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जम्मू कश्मीर पुलिस ने खुलासा किया है कि आतंकियों ने शुजात पर 15 गोलियां दागी थी. आतंकवादी उन्हें हर हाल में मारना चाहते थे इस वजह से उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की.

सुपुर्द-ए-खाक हुए बुखारी

राइजिंग कश्मीर के एडिटर शुजात बुखारी को बारामूला में उनके पैतृक गांव में सुपुर्द-ए-खाक किया गया. उनके जनाजे में जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती समेत हजारों लोग शरीक हुए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बुखारी का अंतिम सफर

शुजार बुखारी आज सुपुर्द-ए-खाक होंगे. बारामूला स्थित घर से उन्हें इसके लिए ले जाया गया. उनके जनाजे में लोगों की काफी भीड़ जुटी है.

पत्रकार संगठनों ने की बुखारी की हत्या की निंदा

पत्रकार संगठनों ने बुखारी की हत्या के लिए जिम्मेदार लोगों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की. हत्या की इस घटना को कायराना हमला करार देते हुए एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने कहा कि बुखारी धैर्य और साहस की आवाज और बड़े दिल वाले संपादक थे जिन्होंने कश्मीर में युवा पत्रकारों के एक बड़े वर्ग का मार्गदर्शन किया.

एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने एक बयान में कहा, "गिल्ड जम्मू-कश्मीर की सरकार से दोषियों का जल्द नाम दर्ज करने और राज्य में मीडिया की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की."

उमर अब्दुल्ला पहुंचे बुखारी के घर

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला शुजात बुखारी के घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की.

कुछ ऐसा पब्लिश हुआ राइजिंग कश्मीर

गुरुवार रात राइजिंग कश्मीर के एडिटर शुजात बुखारी की हत्या के बाद शुक्रवार को पब्लिश इस न्यूजपेपर के कवर पर बुखारी की तस्वीर प्रकाशित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई है. साथ ही एक तरह से मौन विरोध जताया गया है.

हत्यारों का CCTV फुटेज जारी

श्रीनगर पुलिस ने बुखारी की हत्या को अंजाम देने वाले संदिग्धों की फोटो जारी की है. पुलिस ने प्रेस कॉलोनी में हुए आतंकवादी हमले में शामिल संदिग्धों की पहचान के लिए आम लोगों की मदद मांगी है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से संदिग्धों की तस्वीरें जारी की है.

राइजिंग कश्मीर के एडिटर शुजात बुखारी की हत्या

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में राइजिंग कश्मीर के एडिटर शुजात बुखारी की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हमले में उनका एसपीओ भी जख्मी हो गया है. आतंकियों ने शुजात बुखारी के ऑफिस के बाहर ही वारदात को अंजाम दिया.

गुरुवार को प्रेस कॉलोनी में जब उन्हें गोली मारी गई, तो वह अपने दफ्तर से एक इफ्तार पार्टी के लिए जा रहे थे. कार में उनके साथ बैठे पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर और उनके ड्राइवर को भी गोली लगी. तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां बुखारी की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- शुजात बुखारी कौन थे? क्यों कहा था, घाटी में जर्नलिज्म बड़ा जोखिम

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 15 Jun 2018,10:42 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT