advertisement
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी वीडियो में दिख रहे संदिग्धों की पहचान हो गई हैं. इनमें से एक संदिग्ध की शुक्रवार को गिरफ्तारी हो गई. ये संदिग्ध सीसीटीवी में पिस्तौल उठाता हुआ दिखा था. बाकी तीन संदिग्ध की पुलिस तलाश कर रही है.
इसके अलावा मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन भी कर दिया गया है.
शुजात बुखारी पर हमला करने वाले चार संदिग्धों के स्केच जारी किए गए हैं. इन चारों संदिग्धों की तलाश जारी है.
सेन ने पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या के लिए पाकिस्तान को दोषी ठहराया है. सेना की ओर से जनरल एके भट्ट ने बयान जारी करते हुए कहा कि यह पाकिस्तान की करतूत है. पाकिस्तानी एजेंसी ने शुजात की हत्या कराई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जम्मू कश्मीर पुलिस ने खुलासा किया है कि आतंकियों ने शुजात पर 15 गोलियां दागी थी. आतंकवादी उन्हें हर हाल में मारना चाहते थे इस वजह से उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की.
राइजिंग कश्मीर के एडिटर शुजात बुखारी को बारामूला में उनके पैतृक गांव में सुपुर्द-ए-खाक किया गया. उनके जनाजे में जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती समेत हजारों लोग शरीक हुए.
शुजार बुखारी आज सुपुर्द-ए-खाक होंगे. बारामूला स्थित घर से उन्हें इसके लिए ले जाया गया. उनके जनाजे में लोगों की काफी भीड़ जुटी है.
पत्रकार संगठनों ने बुखारी की हत्या के लिए जिम्मेदार लोगों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की. हत्या की इस घटना को कायराना हमला करार देते हुए एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने कहा कि बुखारी धैर्य और साहस की आवाज और बड़े दिल वाले संपादक थे जिन्होंने कश्मीर में युवा पत्रकारों के एक बड़े वर्ग का मार्गदर्शन किया.
एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने एक बयान में कहा, "गिल्ड जम्मू-कश्मीर की सरकार से दोषियों का जल्द नाम दर्ज करने और राज्य में मीडिया की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की."
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला शुजात बुखारी के घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की.
गुरुवार रात राइजिंग कश्मीर के एडिटर शुजात बुखारी की हत्या के बाद शुक्रवार को पब्लिश इस न्यूजपेपर के कवर पर बुखारी की तस्वीर प्रकाशित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई है. साथ ही एक तरह से मौन विरोध जताया गया है.
श्रीनगर पुलिस ने बुखारी की हत्या को अंजाम देने वाले संदिग्धों की फोटो जारी की है. पुलिस ने प्रेस कॉलोनी में हुए आतंकवादी हमले में शामिल संदिग्धों की पहचान के लिए आम लोगों की मदद मांगी है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से संदिग्धों की तस्वीरें जारी की है.
जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में राइजिंग कश्मीर के एडिटर शुजात बुखारी की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हमले में उनका एसपीओ भी जख्मी हो गया है. आतंकियों ने शुजात बुखारी के ऑफिस के बाहर ही वारदात को अंजाम दिया.
गुरुवार को प्रेस कॉलोनी में जब उन्हें गोली मारी गई, तो वह अपने दफ्तर से एक इफ्तार पार्टी के लिए जा रहे थे. कार में उनके साथ बैठे पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर और उनके ड्राइवर को भी गोली लगी. तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां बुखारी की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- शुजात बुखारी कौन थे? क्यों कहा था, घाटी में जर्नलिज्म बड़ा जोखिम
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)