Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: वारदात से पहले शूटरों के साथ UP में रुका था सचिन बिश्नोई

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: वारदात से पहले शूटरों के साथ UP में रुका था सचिन बिश्नोई

Sidhu Moose Wala Murder: शूटर कई दिन तक अयोध्या के एक फार्महाउस में फायरिंग की प्रैक्टिस करते थे.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: पहले भी गैंग के सदस्यों के साथ था आरोपी सचिन बिश्नोई</p></div>
i

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: पहले भी गैंग के सदस्यों के साथ था आरोपी सचिन बिश्नोई

(फोटो- आईएएनएस)

advertisement

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का आरोपी सचिन बिश्नोई उर्फ सचिन थप्पन, मूसेवाला की हत्या से पहले भी गैंग के सदस्यों के साथ रह रहा था. जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के कहने पर शूटर कई दिन तक अयोध्या के एक फार्महाउस में फायरिंग की प्रैक्टिस करते थे. उनके ज्यादातर हथियार सीमा पार से इंपोर्ट होते थे. यह फार्महाउस विकास सिंह नाम के एक स्थानीय नेता का है.

बिश्नोई को 10 दिन की पुलिस हिरासत

जांच एजेंसियां अब उत्तर प्रदेश में बिश्नोई गैंग के साथियों की पहचान करने में जुट गई हैं. थप्‍पन को दिल्ली पुलिस आगे की जांच के लिए अयोध्या लेकर जाएगी. सचिन बिश्नोई, जो गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का रिश्तेदार है, उसको पिछले साल मई में हुई पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मुख्य साजिश करने वालो में से एक माना जा रहा है. यह पंजाब के फाजिल्का का रहने वाला है.

इस बीच, दिल्ली की अदालत ने मूसेवाला के नाम से मशहूर शुभदीप सिंह सिद्धू की हत्या सहित कई मामलों में आगे की पूछताछ के लिए बिश्नोई को 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

सूत्रों का दावा है कि बिश्नोई हत्या की साजिश रचने और रसद संभालने में शामिल था. हत्या के समय वह विदेश में था लेकिन उसने यह दावा करके जांचकर्ताओं को गुमराह करने का प्रयास किया कि उसने मूसेवाला को गोली मारी थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सूत्रों ने दावा किया कि जब वह दुबई में था, तो उसने सोचा कि उसे वहां से प्रत्यर्पित किया जा सकता है क्योंकि भारत के संयुक्त अरब अमीरात के साथ अच्छे संबंध थे. इसलिए वह बाकू चला गया. बिश्नोई को पिछले साल अगस्त में अजरबैजान में हिरासत में लिया गया था. उसने जमानत के लिए आवेदन किया था, जिसे खारिज कर दिया गया था.

विशेष पुलिस कमिश्नर (विशेष शाखा) HGS धालीवाल ने पत्रकारों को बताया कि खूंखार भगोड़ा अपराधी और अंतर्राष्‍ट्रीय खूंखार अपराधी लॉरेंस बिश्नोई का भतीजा थप्‍पन उर्फ तिलक राज टोटेजा को बड़ी कोशिशों के बाद अजरबैजान से भारत वापस लाया गया है. सचिन बिश्नोई लॉरेंस बिश्नोई समूह से संबंधित शस्त्र अधिनियम उल्लंघन, हत्या और हत्या के प्रयास सहित पांच आपराधिक मामलों में वांछित है.

धालीवाल ने कहा, "पिछले साल 30 मार्च को मोहन गार्डन पुलिस स्टेशन में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, जहां गिरोह ने एक रियल एस्टेट व्यवसायी को घायल कर उससे एक करोड़ रुपये की मांग की थी."

स्पेशल सेल ने छापेमारी की और साजिश में शामिल सभी अपराधियों, अपराध में इस्तेमाल हथियारों के तस्करों और पीड़ित के बारे में जानकारी देने वालों को गिरफ्तार कर लिया.

धालीवाल ने कहा, "जांच के दौरान, यह पाया गया कि सचिन बिश्नोई ने अपराध से वहां की रेकी की थी और घटना में इस्तेमाल किए गए कुछ हथियार अपने साथ ले गया था. इस गिरोह के खिलाफ मकोका के तहत दर्ज मामले की जांच के दौरान सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में उसकी इंवॉल्वमेंट का पता चला था.“

विशेष सीपी ने कहा, "अजरबैजान में दिल्ली पुलिस और इंडियन डिप्लोमेटिक रिप्रेजेंटेटिव के सामूहिक प्रयासों के कारण सचिन बिश्नोई की गिरफ्तारी हुई.''

उन्होंने कहा, "विभिन्न खुफिया एजेंसियां, गृह और विदेश मंत्रालय, दूतावास, इंटरपोल, सीबीआई, दिल्ली स्थित अधिकारी और अजरबैजान के उच्च अधिकारियों ने इस पूरे अंतर्राष्‍ट्रीय प्रयास में दिल्ली पुलिस का साथ दिया."

(इनपुट: IANS)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT