Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सिमी, ‘दुष्ट’ मेगन नहीं, शाही परिवार में उनके साथ हुआ ‘बर्ताव’ है

सिमी, ‘दुष्ट’ मेगन नहीं, शाही परिवार में उनके साथ हुआ ‘बर्ताव’ है

आलोचना होने पर सिमी ग्रेवाल ने एक दूसरे ट्वीट में कहा कि वो इस ‘दुष्ट’ शब्द को वापस लेती हैं.

आकांक्षा सिंह
भारत
Updated:
मेगन मार्कल ने 7 मार्च को ओपरा विनफ्रे को दिए इंटरव्यू में ब्रिटिश राजघराने पर कई गंभीर आरोप लगाए
i
मेगन मार्कल ने 7 मार्च को ओपरा विनफ्रे को दिए इंटरव्यू में ब्रिटिश राजघराने पर कई गंभीर आरोप लगाए
(फोटो: Altered by Quint)

advertisement

“मैं मेगन के बोले हुए एक शब्द पर यकीन नहीं करती. एक भी शब्द नहीं. वो खुद को विक्टिम दिखाने के लिए झूठ बोल रही हैं. वो लोगों की सहानुभूति पाने के लिए नस्ल का कार्ड खेल रही हैं. दुष्ट.”

ये शब्द एक्टर सिमी ग्रेवाल ने उस महिला के लिए इस्तेमाल किए, जो एक परिवार में महीनों तक अपने साथ हुए अन्याय के खिलाफ बोल रही थी, जिसने उस परिवार के खिलाफ बोलने की हिम्मत की, जो दुनिया के सबसे रसूखदार परिवार में गिना जाता है.

सिमी ने मेगन मार्कल को ‘दुष्ट’, ‘विक्टिम कार्ड खेलने वाली’, ‘झूठा’ और न जाने क्या-क्या कह दिया, लेकिन क्या असल में ‘दुष्ट’ वो डबल स्टैंडर्ड नहीं हैं, जिससे महिलाओं को गुजरना पड़ता है.

  • मेगन ने आरोप लगाया है कि राजघराने में बच्चे के रंग को लेकर आपत्ती थी. आरोप है कि इस बात पर राजघराना परेशान था कि प्रिंस हैरी और मेगन मार्कल की होने वाली संतान का रंग ज्यादा डार्क तो नहीं होगा? तो अगर ये सच है तो क्या एक अजन्मे बच्चे के रंग पर यूं सवाल उठाना दुष्ट नहीं है?
  • एक इंडिपेंडेंट महिला को मीडिया में टारगेट किया जा रहा था. प्रिंस से शादी के बाद सोशल मीडिया पर उसपर ‘गोल्ड डिगर’ होने के आरोप लगाए जा रहे थे. मेगन का आरोप था कि इन सबसे उनका बचाव नहीं किया गया. तो क्या मीडिया की ये नेगेटिव कवरेज दुष्ट नहीं थी?

अगर आपको यकीन न हो, तो पिछले कुछ सालों की ये हेडलाइंस देख लीजिए. एक ही परिवार की दो बहुओं के प्रति मीडिया का रवैया अलग-अलग था.

(फोटो: ट्विटर)
(फोटो: ट्विटर)

एक ट्वीट में मेगन को ‘दुष्ट’ बोलने के बाद सिमी ने दूसरे ट्वीट में कहा कि उन्हें घर तोड़ने वाली महिलाएं पसंद नहीं. वो उनका सम्मान नहीं करतीं.

(स्क्रीनशॉट: ट्विटर)
“मैं उन महिलाओं का सम्मान नहीं करती, जो आती हैं और घर तोड़ देती हैं. परिवार और शादियों में विश्वास बनने में सालों लग जाते हैं.”
सिमी ग्रेवाल

आलोचना हुई तो आपने कहा कि आप इस ‘दुष्ट’ शब्द को वापस लेती हैं. शायद ये ज्यादा हो गया था. आपने कहा कि इसकी बजाय ‘कैलकुलेटिंग’ शब्द ज्यादा ठीक रहेगा. और फिर एक बार आपने मेगन पर सवाल खड़े कर दिए. सच कहूं तो शब्दों में आपके हेर-फेर से आपकी सोच में जरा बदलाव नहीं दिखा.

(स्क्रीनशॉट: ट्विटर)

और मैं अकेली नहीं हूं जो आपसे सहमत नहीं... खुद देख लीजिए.

राजघराने की कैलकुलेटेड प्रतिक्रिया

और अगर मेगन मार्कल का इंटरव्यू कैलकुलेटेड था, तो क्यों उनके पति ने इसपर आपत्ति नहीं जताई? क्या मेगन ने हैरी को अपने परिवार के खिलाफ खड़ा कर दिया है?

मेगन मार्कल के इंटरव्यू से ज्यादा ब्रिटिश राजघराने से आया बयान कैलकुलेटेड लगता है. मेगन ने शाही परिवार पर नस्लभेद और रंगभेद जैसे गंभीर आरोप लगाए. मेगन ने कहा कि परिवार में उनकी जिंदगी काफी अकेली हो गई थी, उनपर कई पाबंदियां थीं, वो इतनी परेशान थीं कि उन्हें सुसाइड तक का खयाल आया.

द गार्डियन में जुलाई 2020 में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन में बड़ी संख्या में लोग रंगभेद का सामना करते हैं. इस स्टडी में सामने आया था कि अश्वेत, एशियाई लोग सबसे ज्यादा रंगभेद का सामना करते हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इस पूरे मामले पर ब्रिटिश राजघराने की प्रतिक्रिया ऐसी थी, जैसे एक-एक शब्द फूंक कर लिखा गया हो. मेगन के नस्लभेद के आरोपों पर क्वीन ने कहा कि ये चिंता का विषय है और इसे ‘निजी तौर’ पर हल किया जाएगा.

इंटरव्यू के चार दिन बाद प्रिंस हैरी के बड़े भाई प्रिंस विलियम्स ने अपनी चुप्पी तोड़ी और कहा- “हम रेसिस्ट परिवार नहीं हैं.” उन्होंने मेगन के गंभीर आरोपों पर कुछ नहीं कहा. ये इंटरव्यू आपको जितना ‘इविल’ लगा, उतना तो राजघराने को भी नहीं लगा.

(फोटो: ट्विटर)

सोशल मीडिया पर आलोचना झेल रहे ब्रिटिश जर्नलिस्ट पीयर्स मॉर्गन और सिमी ग्रेवाल में ज्यादा अंतर नहीं है. दोनों ही आवाज उठाने के लिए एक महिला को टारगेट कर रहे हैं.

(स्क्रीनशॉट: ट्विटर)

बिजनौर से ब्रिटेन तक एक ही हाल

#MeToo कैंपेन के दौरान सोशल मीडिया पर एक बात प्रमुखता से कही गई थी- ‘बिलीव द विक्टिम’ यानी पीड़ित का यकीन करें. लेकिन अक्सर जब महिलाएं अपने साथ हुए अन्याय या बर्ताव के खिलाफ बोलती हैं, तो सबसे पहला लांछन उन्हीं पर लगता है.

‘विक्टिम कार्ड प्ले कर रही है.’

‘जरूर गलती इसी की होगी.’

‘ताली एक हाथ से नहीं बजती.’

‘अब तक क्यों चुप थी.’

‘खुद तो परिवार तोड़कर अलग हो गई.’

ऐसे न जाने कितने ताने हैं जो महिलाओं को सुनने पड़ते हैं. और मेगन मार्कल के इंटरव्यू पर आई प्रतिक्रियाओं ने एक बार फिर ये बात साबित कर दी है कि मुजफ्फरनगर से मैनहैटन और बिजनौर से ब्रिटेन तक, महिलाओं के साथ ये बर्ताव ‘कहानी घर घर की’ ही है. सोशल मीडिया पर लोग जो बातें कर रहे हैं, वो कहीं न कहीं सच ही हैं.

हर घर में बहू ही विलेन होती है. पति तो एकदम गाय जैसा सीधा होता है, जिसे बीवी अपना जोरू का गुलाम बना देती है. क्यों? अपने इर्द-गिर्द ऐसी ही सोच के नमूने नहीं दिखते?

पिछले साल सबसे बड़े मामलों में से एक रहा सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला ही देख लीजिए. सोशल मीडिया से लेकर न्यूज रूम तक, बिना सबूत रिया चक्रवर्ती का ट्रायल हो गया और उन्हें दोषी बता दिया गया. इस विच हंट में रिया के लिए कितने ही अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया.

और सिर्फ रिया ही नहीं, पितृसत्ता-समाज और अन्याय के खिलाफ बोलने वाली महिलाओं को अक्सर इस दरिया से गुजरना पड़ता है. फिर चाहे देश भारत हो, या मॉर्डन कहा जाने वाला ब्रिटेन.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 11 Mar 2021,09:47 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT