Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मेगन-हैरी इंटरव्यू: बाइडेन फिदा, ब्रिटिश मीडिया खफा, बोरिस ‘बेबस’

मेगन-हैरी इंटरव्यू: बाइडेन फिदा, ब्रिटिश मीडिया खफा, बोरिस ‘बेबस’

डेली मेल, द टेलीग्राफ समेत कई वेबसाइट्स ने मेगन मार्कल पर हमला बोला और इंटरव्यू को ‘परफॉर्मेंस’ बताया.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
ओपरा विनफ्रे के साथ मेगन मार्कल और प्रिंस हैरी का इंटरव्यू 8 मार्च को टेलीकास्ट हुआ
i
ओपरा विनफ्रे के साथ मेगन मार्कल और प्रिंस हैरी का इंटरव्यू 8 मार्च को टेलीकास्ट हुआ
(फोटो: Altered by Quint)

advertisement

ब्रिटेन के ड्यूक ऑफ ससेक्स, प्रिंस हैरी और डचेस ऑफ ससेक्स, मेगन मार्कल के ओपरा विनफ्रे को दिए इंटरव्यू ने ब्रिटेन में जैसे भूचाल ला दिया है. मेगन ने इस इंटरव्यू में ब्रिटिश राजघराने पर रंगभेद से लेकर उनपर पाबंदी लगाने और मुश्किल के दौरान उनकी मदद नहीं करने के आरोप लगाए. मेगन ने सिर्फ राजघराने पर आरोप नहीं लगाए, बल्कि ब्रिटिश मीडिया पर भी हमला बोला जो लगातार उन्हें निशाने पर लिए हुए है. ब्रिटिश प्रिंस संग शादी के बाद ये पहली बार है जब मेगन मार्कल ने इस तरह खुलकर बोला है. उनकी इस हिम्मत की जहां एक ओर तारीफ हो रही है, तो वहीं दूसरी ओर उन्हें आलोचनाओं का भी शिकार होना पड़ रहा है.

व्हाइट हाउस ने की तारीफ

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मेगन मार्कल की हिम्मत की तारीफ की है. इस इंटरव्यू में मेगन ने बताया था कि कैसे एक वक्त उनकी जीने की चाहत खत्म हो गई थी और उनकी मेंटल हेल्थ पर काफी असर पड़ा था.

व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी, जेन साकी ने इस इंटरव्यू पर कहा,

“आगे आ कर मेंटल हेल्थ के साथ अपनी लड़ाई और अपनी पर्सनल कहानी शेयर करने के लिए हिम्मत चाहिए. और राष्ट्रपति इसमें यकीन करते हैं. उन्होंने इसमें (मेंटल हेल्थ) काम करने के महत्व के बारे में भी बात की है.”

हालांकि, व्हाइट हाउस ने सीधे-सीधे इंटरव्यू पर कमेंट करने से मना कर दिया. साकी ने कहा, “वो प्राइवेट सिटिजन हैं. अपनी कहानी और परेशानियां शेयर कर रहे हैं.”

UK प्रधानमंत्री ने क्वीन की तारीफ की

यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन मगर थोड़े फंसे नजर आए. पॉलिटिकली करेक्ट रहने के लिए उन्होंने मेगन मार्कल के राजघराने पर आरोपों पर प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन क्वीन के लिए अपनी प्रशंसा व्यक्त की. जॉनसन ने कहा, “मैंने हमेशा क्वीन और हमारे देश और कॉमनवेल्थ में उनकी भूमिका के लिए उनकी तारीफ की है.”

ब्रिटिश मीडिया ने मेगन पर साधा निशाना

ब्रिटेन के शाही परिवार पर लगे इन गंभीर आरोपों के बाद ब्रिटिश मीडिया ने वापस मेगन पर हमला बोला है. डेलीमेल समेत ब्रिटेन के तमाम बड़े अखबारों और कई जानी-मानी हस्तियों ने मेगन को टारगेट किया है.

डेली मेल, द सन, डेली एक्सप्रेस जैसी कई वेबसाइट्स ने हैरी-मेगन इंटरव्यू को बड़े स्तर पर कवर किया और कई स्टोरी पब्लिश कीं.

ब्रिटेन की सेंसेशनल वेबसाइटस डेली मेल के होमपेज पर हैरी और मेगन के इंटरव्यू को लेकर कम से कम 15 से 20 खबरें देखी जा सकती हैं. इसमें आर्टिकल से लेकर ओपिनियन हैं, जिनमें से ज्यादातर में मेगन को नेगेटिव लाइट में दिखाया गया है.

(स्क्रीनशॉट: डेलीमेल)

डेली मेल ने अपने एक आर्टिकल में मेगन के इंटरव्यू को ‘अच्छे से रिहर्स की हुई परफॉर्मेंस’ बताया. डेलीमेल ने लिखा, “ऐसा शख्स जो एक बेहतर दुनिया बनाना चाहता हो, ये काफी क्रूर और कैलकुलेटिंग डिसप्ले था.”

(स्क्रीनशॉट: डेलीमेल)
(स्क्रीनशॉट: डेलीमेल)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ब्रिटिश वेबसाइट, द सन ने भी इस इंटरव्यू की आलोचना की और लिखा, "इसने ग्लोबल स्टेज पर रॉयल्स पर गंदगी फेंक अमेरिकियों का दिल तो जीत लिया है, लेकिन ये प्राचीन संस्थान बहुत लंबे समय से चला आ रहा है, और एक ढीठ प्रिंस और वन टाइम एक्ट्रेस से ज्यादा बड़े वार झेल चुका है."

(स्क्रीनशॉट: द सन)

ब्रिटेन की एक और जानी-मानी वेबसाइट, द टेलीग्राफ में भी पब्लिश्ड कई आर्टिकल्स में मेगन मार्कल और इंटरव्यू की आलोचना की गई है. वहीं, एक आर्टिकल में मेगन को मिलेनियल्स का हीरो बताया गया है.

(स्क्रीनशॉट: द टेलीग्राफ)
(स्क्रीनशॉट: द टेलीग्राफ)

ब्रिटिश जर्नलिस्ट पीयर्स मॉर्गन ने भी एक के बाद एक ट्वीट में मेगन मार्कल पर निशाना साधा. मॉर्गन लंबे समय से मेगन के आलोचक के तौर पर देखे जाते हैं. डेली मेल के लिए लिखे एक आर्टिकल में उन्होंने इस इंटरव्यू को क्वीन और राजघराने को नुकसान पहुंचाने वाला बताया.

मॉर्गन ने कई ट्वीट में भी मेगन मार्कल को निशाने पर लिया.

जवाब देगा राजघराना, लेकिन जरा रुक कर?

हैरी और मेगन का इंटरव्यू टेलीकास्ट होने के बाद से ही राजघराने के जवाब का इंतजार किया जा रहा है, लेकिन ब्रिटिश वेबसाइट्स के मुताबिक, शाही परिवार जवाब देने में जरा वक्त लगा सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हैरी और मेगन के इस इंटरव्यू से राजघराना सदमे में है, लेकिन अभी कोई बयान जारी नहीं किया जाएगा. ऐसी भी रिपोर्ट्स हैं कि क्वीन ने बयान पर साइन करने से मना कर दिया है.

क्वीन ने प्रिंस चार्ल्स और प्रिंस विलियम्स से बात की है. क्वीन के पति, ड्यूक ऑफ इडिनबर्ग, प्रिंस फिलिप लंदन के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 09 Mar 2021,09:55 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT