Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नए साल की पूर्वसंध्या पर दिल्ली-मुंबई में 1,130 का कटा चालान

नए साल की पूर्वसंध्या पर दिल्ली-मुंबई में 1,130 का कटा चालान

दिल्ली और मुंबई में शराब पीकर गाड़ी चलानेवाले लोगों का चालान काटा गया

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
नये सालकी पूर्वसंध्या पर दिल्ली-मुंबई में 1130 लोगों का कटा चालान
i
नये सालकी पूर्वसंध्या पर दिल्ली-मुंबई में 1130 लोगों का कटा चालान
(फोटोः PTI)

advertisement

नए साल की पूर्वसंध्या पर दिल्ली और मुंबई में नशे की हालत में गाड़ी चलाने वाले लोगों का चालान काटा गया है. दिल्ली और मुंबई में कुल 1130 लोगों का चालान काटा गया है. पुलिस की जानकारी के मुताबिक, मुंबई में 778 और दिल्ली में 352 लोगों का चालान काटा गया है.

मुंबई पुलिस और दिल्ली पुलिस ने बुधवार, 1 जनवरी को जानकारी दी कि, सुरक्षा के लिहाज से शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामले में चालान काटा गया है. पुलिस ने बताया, शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाने को लेकर चेतावनी पहले ही दी गई थी.

मुंबई पुलिस ने नए साल के जश्न के दौरान सावधानी बरतने को लेकर शहर में एक एंटी-ड्रिंक-एंड-ड्राइव अभियान शुरू किया था.

पुलिस ने बताया, जांच के दौरान 5300 से अधिक वाहनों की जांच की गई, इस दौरान 778 मोटर चालकों को पकड़ा गया जिनमें से 578 मोटरबाइक चला रहे थे और 200 एक जनवरी को सुबह 6 बजे तक कार चला रहे थे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मुंबई में नशे की हालत में मिले 615 लोग

पुलिस ने एक बयान में कहा है कि 31 दिसंबर की रात शहर में 615 लोग नशे की हालत में गाड़ी चलाते हुए पकड़े गए. पुलिस ने अन्य नागरिकों के खिलाफ रैश ड्राइविंग और ओवर स्पीडिंग के मामले भी दर्ज किए हैं. मुंबई के विभिन्न हिस्सों और कोलाबा से लेकर दहिसर तक सभी महत्वपूर्ण जंक्शनों पर स्थानीय लोगों की मदद से ट्रैफिक पुलिस तैनात की गई थी.

दिल्ली में चालान का आंकड़ा मुंबई से कम

दिल्ली में भी नशे की हालत में गाड़ी ड्राइव करनेवालों के चालान काटे गए. हालांकि, ये आकंड़ा मुंबई में शराब पीकर चलाने वाले लोगों के काटे गए चालन के आधे से भी कम है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, नववर्ष की पूर्वसंध्या पर आयोजित होने वाले जश्नों के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में बार, पब, रेस्तरां, पांच सितारा होटल, मॉल और बाजारों के परिसरों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी. सभी पीसीआर वैनों, रफ्तार मोटरसाइकिलों और प्रखर वैनों को संवेदनशील स्थानों पर तैनात किया गया था.

कनॉट प्लेस जैसे स्थानों पर जहां अधिक लोगों के आने की संभावना थी, वहां बड़ी संख्या में पुलिस बल, दमकल की गाड़ियों की तैनाती के साथ ही यातायात के उच्च प्रबंध किए गए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT