Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019यौन शोषण के मामले में चिन्मयानंद से 7 घंटे पूछताछ,बेड रूम सील 

यौन शोषण के मामले में चिन्मयानंद से 7 घंटे पूछताछ,बेड रूम सील 

छात्रा के यौन शोषण के मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एसआईटी चिन्मयानंद के खिलाफ जांच कर रही है

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
छात्रा के अपहरण मामले में पूर्व गृह राज्यमंत्री चिन्मयानंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज
i
छात्रा के अपहरण मामले में पूर्व गृह राज्यमंत्री चिन्मयानंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज
null

advertisement

पोस्ट ग्रेजुएट छात्रा से रेप के आरोप में एसआईटी ने बीजेपी नेता चिन्मयानंद से सात घंटे पूछताछ की. इसके साथ ही चिन्मयानंद के घर का बेडरूम सील कर दिया.चिन्मयानंद पर उनके एसएस लॉ कॉलेज की छात्रा ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. प्रबंधन ने तीन दिन के लिए कॉलेज की छुट्टी घोषित की है.

छात्रा को चिन्मयानंद के घर ले गई एसआईटी

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बनी एसआईटी रेप का आरोप लगाने वाली छात्रा को शुक्रवार सुबह चिन्मयानंद के घर भी ले गई थी. एसआईटी छात्रा को चिन्मयानंद से आमना-सामना कराने के लिए उनके घर ले गई थी. साथ ही उसका इरादा और सबूत जुटाना था. चिन्मयानंद से गुरुवार को पुलिस लाइन में सात घंटे पूछताछ हुई. इसके बाद उनके दिव्यधाम स्थित घर का बेडरूम सील कर दिया है.

चिन्मयानंद के वकील का कहना है वह पूरी तरह से जांच में सहयोग कर रहे हैं. उन्हें दोबारा पूछताछ के लिए आना पड़ सकता है. चिन्मयानंद से गुरुवार रात 1 बजे तक एसआईटी की पूछताछ चली. उनसे छात्रा और उसके परिवार के आरोपों से जुड़ी जानकारी ली गई. इससे पहले एसआईटी की ओर से बुधवार को छात्रा की मेडिकल जांच कराई गई थी.

सूत्रों के मुताबिक एसआईटी ने चिन्‍मयानंद से छात्रों की ओर से लगाए गए यौन शोषण के आरोपों, मालिश कराते हुए वीडियो वायरल होने और 5 करोड़ रुपये रंगदारी मांगे से जुड़े सवाल पूछे. इस बीच छात्रा के एक दोस्‍त ने कहा है कि उसके पास स्‍वामी चिन्‍मयानंद के खिलाफ कुछ और वीडियो सबूत के तौर पर मौजूद हैं, जिसे समय आने पर कोर्ट में पेश किया जाएगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

चिन्मयानंद पर क्या हैं आरोप?

यूपी के शाहजहांपुर के स्वामी सुखदेवानंद विधि महाविद्यालय में एलएलएम करने वाली एक छात्रा ने 24 अगस्त को एक वीडियो पोस्ट किया था. इसमें उसने कहा था कि एक संन्यासी ने कई लड़कियों की जिंदगी बर्बाद कर दी है और उसे और उसके परिवार को इस संन्यासी से जान का खतरा है. उसके बाद लड़की के पिता ने चिन्मयानंद के खिलाफ रेप और शारीरिक शारीरिक शोष कि रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी थी. लेकिन पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 13 Sep 2019,07:55 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT