बीजेपी के पूर्व सांसद चिन्मयानंद के खिलाफ रेप के आरोप को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने 13 सितंबर को उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को निशाने पर लिया है. प्रियंका ने ट्वीट कर कहा है, ''उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार ने अपनी हरकतों से साफ कर दिया है कि उसका महिला सुरक्षा से कोई वास्ता नहीं.''
प्रियंका ने इस मामले पर कुछ सवाल भी पूछे हैं-
‘’आखिर क्यों शिकायतकर्ता लड़की को दोबारा प्रेस के सामने सुरक्षा की गुहार लगानी पड़ रही है? आखिर यूपी पुलिस सुस्त क्यों है? क्योंकि आरोपी का संबंध बीजेपी से है?’’प्रियंका गांधी, कांग्रेस महासचिव
गौरतलब है कि चिन्मयानंद के कॉलेज स्वामी शुकदेवानंद विधि महाविद्यालय की एक छात्रा ने चिन्मयानंद पर रेप के आरोप लगाए हैं. पिछले महीने एक वीडियो में चिन्मयानंद पर उत्पीड़न के आरोप लगाने वाली यह छात्रा हाल ही में मीडिया के सामने आई थी. उसने पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री चिन्मयानंद पर रेप का आरोप लगाते हुए कहा था कि वह मामले की जांच कर रही SIT को भी यह बात बता चुकी है.
छात्रा ने कहा था कि जांच टीम को सारी बातें बताने के बाद भी चिन्मयानंद को गिरफ्तार नहीं किया गया है. छात्रा का दावा है कि उसके पास सारे सबूत मौजूद हैं, वह कॉलेज हॉस्टल के जिस कमरे में रहती थी उसे सील कर दिया गया है. छात्रा ने इसे मीडिया के सामने खोलने की मांग की थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)