advertisement
काले धन की जांच के लिए बनाई गई एसआईटी ने कहा है कि अपने पास एक करोड़ रुपये तक कैश काला धन नहीं माना जाएगा. पहले उसने सिफारिश की थी कैश के तौर पर 20 लाख रुपये अपने पास रखे जा सकते हैं.
काले धन संबंधी एस आई टी के प्रमुख जस्टिस (रिटायर्ड) एम बी शाह ने बुधवार को कहा कि एसआईटी ने ये सिफारिश भी की है कि जब्ती के दौरान संबंधित सीमा से ज्यादा पाई जाने वाली राशि को सरकारी ट्रेजरी में जमा कराया जाना चाहिए. नई सिफारिशें तब आईं जब पहले की सिफारिशों में कैश के तौर पर 15 लाख और 20 लाख रुपये तक रखने देने की सीमा को काफी कम पाया गया.
जस्टिस शाह ने कहा, ‘‘जब्त की जा रही राशि को देखिए, 160 करोड़ रुपये...177 करोड़ रुपये...'' उन्होंने कहा, ‘‘जब्त की जा रही राशि इतनी ज्यादा है कि अब हमारा मानना है कि 20 लाख रुपये रकम तय कर देने की सीमा काम नहीं करेगी.
जस्टिस शाह ने पूर्व में नकद राशि के रूप में 15 लाख रुपये तक रखने देने की सिफारिश की थी. हालांकि बाद में उन्होंने इस सीमा को बढ़ाकर 20 लाख रुपये तक कर दिया. केंद्र सरकार ने हाई कोर्ट के निर्देशों पर साल 2014 में एसआईटी का गठन किया था. एसआईटी लगातार काले धन के खिलाफ उठाए जाने वाले कदमों का सुझाव देती है.
इनपुट : भाषा
ये भी पढ़ें : ओपिनियन | धन वापसी: भारतीयों का सार्वजनिक धन कहां है?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)