ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑपरेशन क्लीन मनी: जेटली ने कहा, बगैर सबूत के आयकर छापा नहीं पड़ता

अब छापेमारी के रिकॉर्ड को वेबसाइट पर डाले जाएंगे. मंगलवार को ही लालू और चिदंबरम के कई ठिकानों पर पड़ा है छापा

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अवैध और बेनामी संपत्तियों पर शिकंजा कसने के लिए सीबीआई और आयकर विभाग ने मंगलवार को छापेमारी की. इसमें आयकर विभाग ने दिल्ली में लालू यादव से जुड़े 22 ठिकानों पर छापेमारी की तो सीबीआई ने भी पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम के घर पर छापेमारी की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लालू प्रसाद और पी. चिदंबरम के बेटे के ठिकानों पर छापों पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि

ऊंचे स्थानों पर बैठे लोग मुखौटा कंपनियों के जरिए संपत्ति खरीद रहे हैं और ये छोटी बात नहीं है.

जेटली ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई बिना किसी पुख्ता सबूत के नहीं की जाती है.

ऑपरेशन क्लीन मनी

इस बीच ब्लैकमनी और टैक्सचोरी के खिलाफ केंद्र सरकार ने नया कदम उठाया है. सरकार ने नए सिरे से मुहिम चलाते हुए छापेमारी के रिकॉर्ड को वेबसाइट पर डालेगी. ये ही नहीं, डिफॉल्टर्स को हाई रिस्क से वेरी लो रिस्क कैटिगरी में डिवाइड करके इस वेबसाइट पर उनकी लिस्ट भी डाली जाएगी. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने ऑपरेशन क्लीन मनी की वेबसाइट को मंगलवार को लॉन्च किया.

जेटली ने कहा कि अब देश में टैक्स चोरी करने वाले सुरक्षित नहीं हैं. कई लोगों के लिए अब हिसाब-किताब करने का वक्त आ गया है. सरकार ईमानदार टैक्स पेयर्स को राहत देना चाहती है, यह उसी दिशा में उठाया या कदम है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×