Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लव जिहाद: कानपुर SIT की रिपोर्ट, फंडिंग-संगठित साजिश के सबूत नहीं

लव जिहाद: कानपुर SIT की रिपोर्ट, फंडिंग-संगठित साजिश के सबूत नहीं

कानपुर में कथित लव जिहाद के मामलों में गठित स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (SIT) ने आईजी रेंज को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है.

विवेक मिश्रा
भारत
Updated:
‘लव जिहाद’ पर कानून? इसकी परिभाषा और आंकड़े कहां हैं?
i
‘लव जिहाद’ पर कानून? इसकी परिभाषा और आंकड़े कहां हैं?
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

कानपुर में कथित लव जिहाद के मामलों में गठित स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (SIT) ने आईजी रेंज को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. SIT को इन मामलों में विदेशी फंडिंग और संगठित साजिश के सबूत नहीं मिले हैं. SIT ने कुल 14 मामलों को अपनी जांच में शामिल किया है, इनमें से 11 मामलों में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. जबकि 3 मामलों में बालिग लड़कियों ने लड़कों के पक्ष में बयान दिया है, जिसकी वजह से फाइनल रिपोर्ट लगा दी गई है, इनपर कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

कुल 14 प्रकरण कानपुर में ऐसे आए थे जिसमें बच्चों के माता-पिता ने आरोप लगाए थे कि उनकी बेटियों को छल-कपट के द्वारा लड़कों ने फंसाया है. इस बात को लेकर के क्या साइड घटित हुई थी एसआईटी ने सभी प्रकरणों की जांच करी जिनमें 11 प्रकरण ऐसे पाए गए, जिनमें कुछ ना कुछ अपराध हुआ था और 11 लोगों को जेल भेजा गया है.
मोहित अग्रवाल, आईजी जोन

आईजी जोन मोहित अग्रवाल ने बताया कि SIT ने कथित लव जिहाद के इन मामलों में पाया कि 4 लड़कों का आपस में कनेक्शन था, जो एक दूसरे के लगातार संपर्क में थे और इन्होंने दूसरे धर्म की लड़कियों के साथ शादी की. इसके अलावा तीन मामलों में आरोपियों ने अपना नाम किसी और धर्म का बताया था.

4 लड़के ऐसे पाए गए हैं जो आपस में बात करते थे एक दूसरे को जानते थे और चारों नहीं दूसरे धर्म की लड़कियों से शादी की लेकिन अभी तक कोई विदेशी फंडिंग की बात सामने नहीं है.
मोहित अग्रवाल, आईजी जोन
जांच में अभी तक ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है की इनका कोई गिरोह है या यह कोई संगठन की बनाकर साजिश के तहत यह सब किया है. लेकिन, छल कपट की बात सामने आई है इन्होंने नाम बदलकर धोखाधड़ी की है और कुछ नाबालिग लड़कियों के साथ भी इन्होंने ऐसा किया है.
मोहित अग्रवाल, आईजी जोन

दूसरे धर्म की लड़कियों से निकाह के लिए आरोपियों ने लड़कियों का नाम और धर्म परिवर्तित कराया है. नाम और धर्म परिवर्तन की प्रक्रिया में कानून का पालन नहीं किया गया है और पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी.

UP में जल्द ही लाया जाएगा ‘लव जिहाद’ के खिलाफ सख्त कानून:गृह विभाग

बता दें कि इससे पहले 20 नवंबर को खबर आई कि उत्तर प्रदेश में जल्द ही 'लव जिहाद' के खिलाफ एक सख्त कानून लाया जाएगा. न्यूज एजेंसी एएनआई ने प्रदेश के गृह विभाग के हवाले से यह जानकारी दी है. गृह विभाग ने यह भी बताया है कि उसने कानून विभाग को इससे संबंधित एक प्रस्ताव भेजा है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि वह ‘लव जिहाद’ को सख्ती से रोकने के लिए प्रभावी कानून बनाएंगे. उन्होंने चेतावनी दी थी कि जो लोग बहू-बेटियों की इज्जत से खिलवाड़ करते हैं, वे अगर सुधरे नहीं तो ‘राम नाम सत्य है’ की उनकी अंतिम यात्रा निकलने वाली है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 23 Nov 2020,05:35 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT