advertisement
जम्मू-कश्मीर में तनाव अपने चरम पर है, दूसरी ओर निर्वाचन आयोग ने फैसला किया है कि राज्य विधानसभा के चुनाव, लोकसभा चुनाव के साथ नहीं कराए जाएंगे. राज्य में राज्यपाल शासन की लोकप्रियता बढ़ रही है, कश्मीरी युवाओं में आक्रोश है और अलगाववादी नेताओं का असर कम होता जा रहा है. वरिष्ठ पत्रकार और लेखक डेविड देवदास ने द क्विंट के साथ इंटरव्यू में ऐसे ही तमाम मुद्दों पर विस्तार से बातचीत की.
अपनी किताब में साल 1930 के बाद कश्मीर के राजनीतिक, सामाजिक और सांस्कृतिक इतिहास को एक सूत्र में पिरोने वाले देवदास ने बताया कि किस प्रकार पिछले कुछ सालों में राज्य की हालत बद से बदतर होती जा रही है. इसकी वजह है राज्य की उपेक्षा और राज्य के लिए केन्द्र और राज्य सरकारों की ओर से ठोस नीति का अभाव.
मौजूदा सुरक्षा हालात को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने जम्मू और कश्मीर में लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा का चुनाव न कराने का फैसला किया है. सियासी नेता और जानकार खुलकर इस फैसले की आलोचना कर रहे हैं.
देवदास ने भी इस फैसले पर सवाल उठाए हैं. उनका मानना है कि अगर दोनों चुनाव एक साथ कराए जाते तो ये फायदेमंद ही रहता.
पिछले साल जून में पीडीपी-बीजेपी गठबंधन सरकार गिरने के बाद जम्मू और कश्मीर में सियासी संकट छा गया. नतीजा ये निकला कि राज्य में पहले राज्यपाल शासन और फिर दिसम्बर से राष्ट्रपति शासन लागू हो गया.
देवदास के मुताबिक, दिलचस्प बात ये है कि कश्मीर में पारम्परिक रूप से राज्यपाल शासन ही लोकप्रिय रहा है. कभी-कभी तो इसकी लोकप्रियता चुनी हुई सरकारों से भी ज्यादा रही है.
देवदास पूरी कश्मीरी जनता को एक नजरिये से देखने को गलत बताते हैं. उनका कहना है कि मौजूदा हालात से सबसे ज्यादा तकलीफ युवाओं को है.
देवदास शिकायती लहजे में कहते हैं, “युवाओं में भी मैंने 1990 के आसपास और 2000 के आसपास जन्मे युवाओं की गतिविधियों में फर्क देखा है. खुलकर विरोध करने वालों में 17-18 साल आयु वर्ग के युवा हैं. जबकि 30 साल के आयु वर्ग के लोग खुलकर विरोध नहीं करते. अमूमन पत्थरबाजी करने वाले या बंदूक उठाने वाले नौजवान हैं या उनकी उम्र 20 साल के आसपास है. लेकिन नीति निर्धारक इस बात पर ध्यान नहीं दे रहे. वो पूरी कश्मीरी अवाम को एक नजरिये से तौलते हैं.”
देवदास की किताब The Story of Kashmir में अन्य बातों के अलावा 2002 में कश्मीरी अलगाववादी नेता अब्दुल गनी लोन और 1990 में मीर वाइज मौलवी फारुक की हत्याओं का भी जिक्र है.
आज की तारीख में राज्य की राजनीति में दोनों नेताओं के परिवारों की अच्छी पैठ है. अब्दुल गनी लोन के बेटे सज्जाद लोन हंदवाड़ा से विधायक हैं और पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष हैं, जबकि मीर वाइज मौलवी फारुक के बेटे मीर वाइज उमर फारुक ऑल पार्टी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष हैं.
देवदास बताते हैं कि मौजूदा हालात में आम लोगों के बीच न तो अलगाववादी नेता सैय्यद अली शाह गिलानी और न ही मीर वाइज उमर फारुक की पूछ है.
(लेखक डेविड देवदास वरिष्ठ पत्रकार और ‘द स्टोरी ऑफ कश्मीर’ और ‘द जेनरेशन ऑफ रेज इन कश्मीर’ के लेखक हैं. उनसे @david_devadas. पर संपर्क किया जा सकता है. इस लेख में उनके अपने विचार हैं. द क्विंट न उनके इन विचारों का समर्थन करता है और न इनके लिए जिम्मेदार है.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)