Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Vande Bharat Express: देश में सबसे तेज चलने वाली ट्रेन, 25 रूटों पर संचालन, यहां देखें लिस्ट

Vande Bharat Express: देश में सबसे तेज चलने वाली ट्रेन, 25 रूटों पर संचालन, यहां देखें लिस्ट

Minister of Railways के मुताबिक Vande Bharat Express को भारत की सबसे तेज ट्रेन कहा गया है और यह देश की पहली सेमी-हाईस्पीड ट्रेन है.

कनिका राणा
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Vande Bharat Express Trains अब भारत में 25 रुटों पर चल रही हैं, पूरी लिस्ट देखें&nbsp;</p></div>
i

Vande Bharat Express Trains अब भारत में 25 रुटों पर चल रही हैं, पूरी लिस्ट देखें 

(फोटो- पीटीआई)

advertisement

भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने फरवरी 2019 में पहली वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) को हरी झंडी दिखाई और मौजूदा वक्त में भारत में वंदे भारत ट्रेनों का आंकड़ा दहाई पार कर चुका है. इस ट्रेनसेट में आमतौर पर 16 कोच होते हैं और जरूरत के आधार पर आठ कोचों के साथ भी चलती है. भारतीय रेलवे के मुताबिक मौजूदा वक्त में वंदे भारत ट्रेनें 24 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश को कवर कर रही हैं, जिसमें आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल शामिल हैं.

Indian Express की रिपोर्ट के मुताबिक अगले कुछ सालों में कुल 8 हजार वंदे भारत कोचों का निर्माण किया जाना है, क्योंकि भारतीय रेलवे अपने स्ट्रक्चर को पूरी तरह से बदलने और इन सेमी-हाई स्पीड ट्रेनसेटों को शामिल करने की तैयारी कर रहा है.

रेल मंत्रालय के मुताबिक वंदे भारत एक्सप्रेस को भारत की सबसे तेज ट्रेन कहा गया है और यह भारत की पहली सेमी-हाईस्पीड ट्रेन है. इन ट्रेनों का टारगेट सफर के वक्त को 25 फीसदी से 45 फीसदी तक कम करना है. शुरुआत में इसे 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने के लिए डिजाइन किया गया था लेकिन अपग्रेड होने के बाद इसे 180 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति तक चलाया जा सकता है.

अब तक भारतीय रेलवे द्वारा देश भर में कुल 25 वंदे भारत ट्रेनें चलाई जा चुकी हैं. आइए जानते हैं इन सभी ट्रेनों के बारे में कि ये कहां से कहां तक चलती हैं और इनमें सफर करने के लिए मुसाफिरों को कितने रुपए खर्च करने पड़ते हैं.

1. नई दिल्ली - वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस

पहली वंदे भारत ट्रेन को 15 फरवरी, 2019 को नई दिल्ली-कानपुर-इलाहाबाद-वाराणसी मार्ग पर हरी झंडी दिखाई गई थी. यह ट्रेन सोमवार और गुरुवार को छोड़कर पांच दिन चलती है. ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से सुबह 06:00 बजे रवाना होती है और 759 किलोमिटर की दूरी तय करके दोपहर 02:00 बजे वाराणसी पहुंचती है. एसी चेयर सीट के लिए बेस किराया 1,287 रुपये है, जबकि एक्जीक्यूटिव चेयर कार टिकट की कीमत 2,661रुपये होगी.

2. नई दिल्ली - श्री माता वैष्णो देवी कटरा (जम्मू-कश्मीर) वंदे भारत एक्सप्रेस 

वंदे भारत ट्रेन नई दिल्ली स्टेशन और माता वैष्णो देवी कटरा के बीच चलती है, जो आठ घंटे में दूरी तय करती है. ट्रेन मंगलवार को छोड़कर छह दिन चलती है. ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से सुबह 06:00 बजे रवाना होती है और दोपहर 02:00 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचती है. एसी चेयर सीट के लिए बेस किराया 1,154 रुपये है, जबकि एक्जीक्यूटिव चेयर कार टिकट की कीमत 2,375 रुपये होगी.

3. गांधीनगर- मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस

इस वंदे भारत एक्सप्रेस को हाल ही में 30 सितंबर, 2022 को पीएम मोदी ने लॉन्च किया था. यह ट्रेन रविवार को छोड़कर छह दिन चलती है. ट्रेन मुंबई सेंट्रल से सुबह 06:00 बजे रवाना होती है और 522 किलोमिटर की दूरी तय करके दोपहर 12:25 बजे गांधीनगर कैपिटल स्टेशन पहुंचती है. एसी चेयर सीट के लिए बेस किराया 974 रुपये है, जबकि एक्जीक्यूटिव चेयर कार टिकट की कीमत 2,018 रुपये होगी.

4. नई दिल्ली - हिमाचल प्रदेश में अंब अंदौरा वंदे भारत एक्सप्रेस 

ट्रेन शुक्रवार को छोड़कर छह दिन चलती है. ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से सुबह 05:50 बजे रवाना होती है और सुबह 11:05 बजे अंब अनादौरा पहुंचती है. एसी चेयर सीट के लिए बेस किराया 832 रुपये है, जबकि एक्जीक्यूटिव चेयर कार टिकट की कीमत 1,708 रुपये होगी.

5. चेन्नई- मैसूरु वंदे भारत एक्सप्रेस

ट्रेन बुधवार को छोड़कर छह दिन चलती है. ट्रेन चेन्नई से सुबह 05:50 बजे रवाना होती है और 401 किलोमिटर की दूरी तय करके दोपहर 12:20 बजे मैसूरु जंक्शन पहुंचती है. एसी चेयर सीट के लिए बेस किराया 922 रुपये है, जबकि एक्जीक्यूटिव चेयर कार टिकट की कीमत 1,884 रुपये होगी.

6. नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस 

यह ट्रेन महाराष्ट्र के नागपुर और छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के बीच चलती है. ट्रेन शनिवार को छोड़कर छह दिन चलती है. ट्रेन नागपुर रेलवे स्टेशन से दोपहर 02:05 बजे रवाना होती है और शाम 07:35 बजे बिलासपुर पहुंचती है. इस रूट पर कम व्यस्तता के कारण 14 मई 2023 से इस ट्रेन को अस्थायी रूप से तेजस एक्सप्रेस से बदल दिया गया है.

नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

(फोटो- ट्विटर/@narendramodi)

7. हावड़ा- न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस

पीएम मोदी ने 30 दिसंबर, 2022 को पश्चिम बंगाल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी. ट्रेन बुधवार को छोड़कर छह दिन चलती है. ट्रेन सुबह 05:55 बजे हावड़ा जंक्शन से रवाना होती है और 01:25 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचती है, जो 454 किलोमिटर की दूरी सात घंटे और तीस मिनट में तय करती है. एसी चेयर सीट के लिए बेस किराया 1,044 रुपये है, जबकि एक्जीक्यूटिव चेयर कार टिकट की कीमत 2,142 रुपये होगी.

8. सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम वंदे भारत एक्सप्रेस 

यह ट्रेन तेलंगाना के सिकंदराबाद और आंध्र प्रदेश के बंदरगाह शहर विशाखापत्तनम के बीच चलती है. ट्रेन रविवार को छोड़कर छह दिन चलती है. ट्रेन सिकंदराबाद जंक्शन से दोपहर 03:00 बजे रवाना होती है और रात 11:30 बजे विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन पर पहुंचती है. एसी चेयर सीट के लिए बेस किराया 1,207 रुपये है, जबकि एक्जीक्यूटिव चेयर कार टिकट की कीमत 2,485 रुपये होगी.

9. मुंबई- सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस

मुंबई और सोलापुर के बीच यह ट्रेन बुधवार को छोड़कर छह दिन चलती है. ट्रेन मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल (CST) से शाम 04:05 बजे रवाना होती है और 6 घंटे और 35 मिनट की लंबी यात्रा तय करके रात 10:40 बजे सोलापुर पहुंचती है. एसी चेयर सीट के लिए बेस किराया 859 रुपये है, जबकि एक्जीक्यूटिव चेयर कार टिकट की कीमत 1,766 रुपये होगी.

10. मुंबई- शिरडी वंदे भारत एक्सप्रेस

यह वंदे भारत ट्रेन मुंबई सीएसटी स्टेशन और साईंनगर शिरडी के बीच चलती है, यह दूरी पांच घंटे और 20 मिनट में तय करती है. ट्रेन सुबह 06:20 बजे मुंबई से रवाना होती है और 11:40 बजे शिरडी पहुंचती है. ट्रेन मंगलवार को छोड़कर छह दिन चलती है. एसी चेयर सीट के लिए बेस किराया 694 रुपये है, जबकि एक्जीक्यूटिव चेयर कार टिकट की कीमत 1,436 रुपये होगी.

11. दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन-भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन वंदे          भारत एक्सप्रेस

पीएम मोदी ने 1 अप्रैल को मध्य प्रदेश के भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से 11वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी.आधे घंटे का समय बचाने के लिए ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बजाय भोपाल से हजरत निजामुद्दीन स्टेशन तक चलती है. यह ट्रेन 700 किलोमिटर की दूरी सात घंटे 45 मिनट में तय करती है. यह शनिवार को छोड़कर छह दिन चलती है. यह भोपाल से सुबह 05:55 बजे निकलती है और दोपहर 01:45 बजे दिल्ली पहुंचती है. एसी चेयर सीट के लिए बेस किराया 1,207 रुपये है, जबकि एक्जीक्यूटिव चेयर कार टिकट की कीमत 2,485 रुपये होगी.

12. सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस

आईटी सिटी, हैदराबाद को भगवान वेंकटेश्वर के निवास स्थान, तिरुपति से जोड़ने वाली सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस, तीन महीने की छोटी अवधि के भीतर तेलंगाना से शुरू होने वाली दूसरी वंदे भारत ट्रेन है. यह ट्रेन दोनों शहरों के बीच यात्रा के समय को लगभग साढ़े तीन घंटे कम कर देती है और तीर्थयात्रा पर जाने वाले यात्रियों को लाभ पहुंचाती है. ट्रेन दोनों शहरों के बीच 660 किलोमिटर की दूरी आठ घंटे 30 मिनट में तय करती है. ट्रेन सुबह 06:00 बजे सिकंदराबाद से निकलती है और दोपहर 02:30 बजे तिरुपति पहुंचती है. यह मंगलवार को छोड़कर छह दिन चलती है. एसी चेयर सीट के लिए बेस किराया 1,168 रुपये है, जबकि एक्जीक्यूटिव चेयर कार टिकट की कीमत 2,399 रुपये होगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

13. चेन्नई-कोयंबटूर वंदे भारत एक्सप्रेस

यह वंदे भारत ट्रेन चेन्नई और कोयंबटूर के बीच 495 किलोमिटर की दूरी छह घंटे और 10 मिनट में तय करती है. यह बुधवार को छोड़कर छह दिन चलती है. ट्रेन कोयंबटूर से सुबह 06:00 बजे रवाना होती है और दोपहर 12:10 बजे चेन्नई सेंट्रल पहुंचती है. एसी चेयर सीट के लिए बेस किराया 921रुपये है, जबकि एक्जीक्यूटिव चेयर कार टिकट की कीमत 1,880 रुपये होगी.

14. अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस

पीएम मोदी ने 25 अप्रैल को राजस्थान की पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी. यह ट्रेन बुधवार को छोड़कर छह दिन चलती है. ट्रेन दिल्ली कैंट से शाम 06:40 बजे निकलती है और 454 किलोमिटर की दूरी पांच घंटे और पंद्रह मिनट में तय करके रात 11:45 बजे अजमेर पहुंचती है. यह हाई-राइज ओवरहेड इलेक्ट्रिक (ओएचई) क्षेत्र पर दुनिया की पहली सेमी-हाई-स्पीड यात्री ट्रेन भी है. एसी चेयर सीट के लिए बेस किराया 813 रुपये है, जबकि एक्जीक्यूटिव चेयर कार टिकट की कीमत 1,674 रुपये होगी.

15. तिरुवनंतपुरम-कासरगोड वंदे भारत एक्सप्रेस

केरल को पिछले महीने पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिली, जो राजधानी तिरुवनंतपुरम को कासरगोड से जोड़ती है. ट्रेन गुरुवार को छोड़कर छह दिन चलती है. यह तिरुवनंतपुरम से सुबह 05:20 बजे प्रस्थान करती है और दोपहर 1:25 बजे कासरगोड पहुंचती है. इस बीच, ट्रेन दोपहर 02.30 बजे कासरगोड से निकलती है और रात 10:35 बजे तिरुवनंतपुरम पहुंचती है. यह 14 रेलवे स्टेशनों पर रुकते हुए 586 किलोमिटर लंबी यात्रा आठ घंटे और पांच मिनट में तय करती है. एसी चेयर सीट के लिए बेस किराया 1,068 रुपये है, जबकि एक्जीक्यूटिव चेयर कार टिकट की कीमत 2,194 रुपये होगी.

16. पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस 

पीएम मोदी ने 19 मई को ओडिशा में पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी. यह ट्रेन भगवान जगन्नाथ के शहर पुरी को पश्चिम बंगाल के हावड़ा से जोड़ती है. यह सप्ताह में छह दिन (गुरुवार को छोड़कर) संचालित होता है. यह पुरी से दोपहर 01:50 बजे प्रस्थान करती है और 08:30 बजे हावड़ा पहुंचती है, छह घंटे और चालीस मिनट में 502 किलोमिटर की दूरी तय करती है. एसी चेयर सीट के लिए बेस किराया 964 रुपये है, जबकि एक्जीक्यूटिव चेयर कार टिकट की कीमत 1,985 रुपये होगी.

17. देहरादून- दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल वंदे भारत एक्सप्रेस:

उत्तराखंड की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 25 मई को लॉन्च की गई थी, जो दिल्ली और देहरादून को जोड़ती है. यह ट्रेन 29 मई को शुरू हुई थी. ट्रेन 302 किलोमिटर की दूरी चार घंटे और पैंतालीस मिनट में तय करती है. यह बुधवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलती है. यह देहरादून से सुबह 07:00 बजे रवाना होती है और 11:45 बजे दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल पहुंचती है. दिल्ली से देहरादून तक एसी चेयर सीट का किराया 1,065 रुपये होगा, जबकि एक्जीक्यूटिव चेयर कार टिकट की कीमत 1,890 रुपये होगी.

18. गुवाहाटी- न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस

पूर्वोत्तर की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस 29 मई को शुरू की गई थी जो असम के गुवाहाटी और पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी को जोड़ती है. ट्रेन 409 किलोमिटर की दूरी पांच घंटे तीस मिनट में तय करती है. यह मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलती है. यह गुवाहाटी से शाम 04:30 बजे निकलती है और रात 10:00 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचती है. गुवाहाटी से न्यू जलपाईगुड़ी तक एसी चेयर सीट का बेस किराया 788 रुपये होगा, जबकि एक्जीक्यूटिव चेयर कार टिकट की कीमत 1,613 रुपये होगी.

19. रानी कमलापति (भोपाल) - जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस:

यह सेमी-हाईस्पीड ट्रेन मध्य प्रदेश महाकौशल क्षेत्र (जबलपुर) को मध्य क्षेत्र (भोपाल) से जोड़ेगी. मध्य प्रदेश की दूसरी सेमी हाई स्पीड दोनों शहरों के बीच 130 किलोमिटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. रूट पर मौजूदा सबसे तेज़ ट्रेन की तुलना में ट्रेन लगभग तीस मिनट तेज़ होने की उम्मीद है.

20. खजुराहो- भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस

मध्य प्रदेश की तीसरी सेमी-हाई स्पीड ट्रेन राज्य के मालवा क्षेत्र (इंदौर), बुंदेलखंड क्षेत्र (खजुराहो) और मध्य क्षेत्र (भोपाल) के बीच चलेग. इस ट्रेन से महाकालेश्वर, मांडू, महेश्वर, खजुराहो, पन्ना जैसे पर्यटन स्थलों को फायदा मिलने की उम्मीद है. यह ट्रेन मार्ग पर मौजूदा सबसे तेज़ ट्रेन से लगभग दो घंटे तीस मिनट तेज होने की उम्मीद है.

21. मुंबई- मडगांव (गोवा) वंदे भारत एक्सप्रेस

गोवा की पहली सेमी-हाई स्पीड ट्रेन होने के नाते, यह मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और गोवा के मडगांव स्टेशन के बीच चलेगी. यह ट्रेन शुक्रवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन संचालित होगी. इस ट्रेन से मार्ग पर मौजूदा ट्रेनों की तुलना में यात्रा समय में लगभग एक घंटे की बचत होने की उम्मीद है. ओडिशा त्रासदी के बाद रेल मंत्रालय ने मुंबई-गोवा वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ रद्द कर दिया था.

22. धारवाड़- बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस

कर्नाटक को एक और सेमी-हाई स्पीड ब्लू-व्हॉट ट्रेन मिलने वाली है जो धारवाड़, हुबली और दावणगेरे जैसे प्रमुख शहरों को राज्य की राजधानी बेंगलुरु से जोड़ेगी. यह ट्रेन रूट की मौजूदा सबसे तेज ट्रेन की तुलना में लगभग तीस मिनट तेज होने की उम्मीद है. यह कर्नाटक के लिए दूसरी वंदे भारत ट्रेन होगी क्योंकि पहली ट्रेन चेन्नई, बेंगलुरु और मैसूरु के बीच चलती है.

23. हटिया-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस

यह सेमी हाई स्पीड ट्रेन झारखंड और बिहार के लिए पहली वंदे भारत ट्रेन होगी. रांची में दक्षिण पूर्व रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पहले कहा था कि हालांकि रूट चार्ट कंफर्म नहीं है, लेकिन चर्चा के अनुसार, ट्रेन टाटीसिलवाई, मेरसा, शैंकी, बरकाकाना, हजारीबाग, कोडरमा और गया के रास्ते चलने की संभावना है. मार्ग पर वर्तमान सबसे तेज ट्रेन की तुलना में, इससे यात्रा समय में लगभग एक घंटे और पच्चीस मिनट की बचत होने की उम्मीद है.

24. गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस

उत्तर प्रदेश के दो प्रमुख मंदिरों - राम जन्मभूमि और गोरखनाथ को जोड़ने वाला एक पसंदीदा तीर्थयात्रा मार्ग बनने की उम्मीद है. इससे लखनऊ और गोरखपुर के बीच यात्रा का समय चार घंटे से थोड़ा कम हो जाएगा, जिससे अयोध्या दोनों शहरों से केवल दो घंटे की दूरी पर हो जाएगी. ट्रेन 9 जुलाई से शुरु हो चुकी है.

25. जोधपुर-साबरमती वंदे भारत एक्सप्रेस

यह सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन राजस्थान के जोधपुर और गुजरात के अहमदाबाद के बीच चलती है. यह ट्रेन मार्ग पर पाली, आबू रोड, पालनपुर और मेहसाणा को भी जोड़ेगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 12 Aug 2023,11:35 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT