advertisement
भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (UN General Assembly) में कश्मीर का मुद्दा उठाते पर इमरान खान (Imran Khan) को तीखा जवाब देते हुए पाकिस्तान को फिर से फटकार लगाई है. हालांकि भारत अक्सर अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान के बयानों को नजरअंदाज करता है लेकिन भारतीय डिप्लोमेट स्नेहा दुबे (Sneha Dubey) ने इमरान खान को करारा जवाब दिया.
स्नेहा दुबे ने पाकिस्तान पर 9/11 के मास्टरमाइंड ओसामा बिन लादेन को पनाह देने का आरोप लगाया और कहा कि पाकिस्तान में आतंकवादी फ्री पास का आनंद लेते हैं, वह खुद आग लगाता है और खुद को ही "फायर फाइटर" के रूप में प्रस्तुत करता है.
स्नेहा दुबे 2012 बैच की भारतीय विदेश सेवा (IFS) अधिकारी हैं. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा गोवा से पूरी की है. वो अपनी उच्च शिक्षा के लिए पुणे फर्ग्यूसन कॉलेज गई और इंटरनेशनल स्टडी में एमफिल के लिए दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) से पढाई की.
2014 में, स्नेहा दुबे की नियुक्ति स्पेन की राजधानी मैड्रिड में मौजूद भारतीय दूतावास में हुई थी. वर्तमान में वह संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत की फर्स्ट सेक्रेटरी हैं.
इमरान खान ने अपने संबोधन में आर्टिकल 370 को निरस्त करने के भारत के 2019 के फैसले के साथ-साथ पाकिस्तान समर्थक अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी की मौत के बारे में बात की.
वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अपनी बात रखते हुए खान ने कहा कि “इस्लामोफोबिया का सबसे खराब और सबसे व्यापक रूप अब भारत पर राज करता है.”
इसपर भारत की तरफ से स्नेहा दुबे ने तीखा जवाब देते हुए कहा कि पाकिस्तान की नीतियों के कारण पूरी दुनिया को नुकसान हुआ है क्योंकि वह अपने घर में आतंकवादियों को पालता है. स्नेहा दुबे ने दोहराया कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेश "भारत के अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा थें, हैं और रहेंगे"
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)