advertisement
महाराष्ट्र यानी वो राज्य जहां देश में कोरोना ने सबसे ज्यादा कहर ढाया. और महाराष्ट्र में भी मुंबई एक अर्से तक कोरोना के मामले में हेडलाइन्स बनाता रहा. लेकिन आप जानकर चौंक जाएंगे कि इस वक्त महाराष्ट्र के मुंबई से भी ज्यादा मृत्यु दर सोलापुर में है.
अभी सोलापुर में मौत का आंकड़ा 399 ही है लेकिन जिस हिसाब से मृत्यु दर है उससे आशंका है कि ये तादाद तेजी से बढ़ सकती है. पूरे महाराष्ट्र की तुलना में सोलापुर में मृत्यु दर करीब दोगुना है.
जिले में रोज 200 से 300 नए मामले सामने आ रहे हैं. संक्रमण का पता देर से चलने को ज्यादा मृत्यु दर का सबसे बड़ा कारण बताया जा रहा है. जिले में देर से सामने आने को भी एक वजह बताया जा रहा है. सोलपुर शहर में टेक्सटाइल और बीड़ी उद्योग के लिए जाना जाता है. इन उद्योगों में काम करने वालों के बीच मृत्युदर ज्यादा नजर आ रहा है. तंबाकू के संपर्क में सालों से रहने वालों के बीच ज्यादा खतरा देखा जा रहा है.
सोलपुर के बिगड़ते हालत के बाद सरकार भी हरकत में आई है. एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने खुद स्वास्थ मंत्री राजेश टोपे के साथ सोलपुर में जिला प्रशासन के साथ बैठक की है. उन्होंने जिले में टेस्टिंग और आइसोलेशन सेंटर बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग पर जोर देने को कहा है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीएम उद्धव ठाकरे ने भी महापालिका आयुक्त को मुंबई की तर्ज पर 'चेस दि वायरस' रणनीति को लागू करने को कहा है. ये रणनीतिमुंबई में काफी काम आई है. जिले में क्वॉरन्टीन सेंटर भी बढ़ाने का फैसला किया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)