Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sonali Phogat की सारी जमीन PA सुधीर ने पट्टे पर ली थी, साल में देने थे ₹60 हजार

Sonali Phogat की सारी जमीन PA सुधीर ने पट्टे पर ली थी, साल में देने थे ₹60 हजार

Sonali Phogat Death: मां सोनाली की विरासत संभालेगी बेटी यशोधरा, तेरहवीं को पहनाई गयी पगड़ी

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Sonali Phogat Murder</p></div>
i

Sonali Phogat Murder

फोटोः सोशल मीडिया

advertisement

सोनाली फोगाट हत्याकांड (Sonali Phogat Murder) में रोज नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं. बीजेपी नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली की हत्या के आरोपी और उनके PA सुधीर सांगवान ने सोनाली फोगाट की सारी जमीन का पट्टा 10 साल के लिए सालाना 60 हजार रुपए पर अपने नाम रजिस्टर्ड करवा रखा था. आरोप है कि हिसार का जो अपना पता सुधीर ने पट्टा लिखवाते समय दिया था, वह जगह हिसार में मौजूद ही नहीं है.

बता दें कि गोवा पुलिस सुधीर सांगवान को सोनाली फोगाट हत्याकांड में गिरफ्तार कर 10 दिन के रिमांड पर ले चुकी है. जांच के सिलसिले में गोवा पुलिस बुधवार को हिसार में सोनाली के ढंढूर फार्म हाउस पहुंची थी. गोवा पुलिस हिसार के ही संतनगर में बनी सोनाली की कोठी पर भी जाने की रिपोर्ट सामने आई थी.

सोनाली फोगाट के वकील राजेश बिश्नाई ने कहा था कि सुधीर की ओर से तैयार कराए गए लीज या पत्ते संबंधी डॉक्यूमेंट गोवा पुलिस की जांच टीम को सौंपे जाएंगे.

सोनाली के वकील राजेश बिश्नोई का कहना है कि इससे पहले सुधीर सांगवान ने सोनाली की जमीन को 99 साल के लिए लीज पर लेने की तैयारी की थी. राजेश बिश्नोई के अनुसार परिवार ने मंगलवार को हिसार तहसील दफ्तर से सोनाली के नाम पर दर्ज प्रॉपर्टी का रिकॉर्ड चेक करने के लिए निकलवाया. इससे पता चला कि सुधीर की नजर सोनाली की सवा 6 एकड़ जमीन पर थी. सुधीर इस जमीन को 99 साल की लीज अपने नाम पर करवाने की तैयारी में था. वह इससे जुड़े कागजात तैयार करवा चुका था.

लीज अपने नाम रजिस्टर्ड कराने के लिए सुधीर ने तीन बार हिसार तहसील से टोकन भी कटवाए थे. हालांकि सोनाली तीनों दफा तय तारीख पर तहसील नहीं पहुंच पाईं और सुधीर अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मां सोनाली की विरासत संभालेगी बेटी यशोधरा

गुरुवार, 1 सितंबर को सोनाली फोगाट की तेरहवीं थी जिसमें रसम पगड़ी और शांति पाठ आज उनके ढंडूर फार्म हाउस पर किया गया. इस दौरान सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा फोगाट को पगड़ी पहनाकर मां की विरासत सौंपी गई. रिश्तेदारों के साथ-साथ कई नेताओं ने भी शोक सभा में सोनाली फोगाट को श्रद्धांजलि दी. शांति पाठ में हिसार के सांसद बृजेंद्र सिंह भी पहुंचे थे जिन्होंने परिवार को सांत्वना दी.

इनपुट- नरेश मजोका

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT