ADVERTISEMENTREMOVE AD

ड्रग्स देना-घंटों वॉशरूम में रखना, सोनाली फोगाट मौत में 5 किरदारों पर शक क्यों?

Sonali Phogat केस में सुधीर और सुखविंदर समेत 5 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं, इन पर क्या आरोप हैं?

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोनली फोगाट केस (Sonali Phogat Death Case) में कई गिरफ्तारियों के बाद भी मौत की गुत्थी पूरी तरह से सुलझी नहीं दिख रही है. परिवार पूरे मामले की CBI जांच की मांग कर रहा है. गोवा से लेकर हरियाणा तक पुलिस जांच कर रही है. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने गोवा के सीएम प्रमोद सावंत को फोगाट परिवार की मांग के बारे में लिखा भी है. जिस पर गोवा के मुख्यमंत्री ने कहा है कि जरूरत पड़ने पर वो सीबीआई जांच की सिफारिश करेंगे.

अब तक की पुलिस जांच के मुताबिक सोनाली फोगाट की मौत के मामले में पांच किरदार सामने आये हैं. जो पुलिस की गिरफ्त में हैं. वो कौन हैं और उनका सोनाली फोगाट की मौत में क्या किरदार था आइए जानते हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोनाली फोगाट मौत केस के 5 किरदार

सुधीर सांगवान

सुधीर सांगवान सोनाली फोगाट की मौत मामले में मुख्य आरोपी है. वो 2019 से सोनाली फोगाट का पीए हुआ करता था. 2019 हरियाणा विधानसभा चुनाव के समय ही दोनों की मुलाकात हुई थी. सुधीर सांगवान पर आरोप हैं कि उसने सोनाली फोगाट को धोखे से पानी में मिलाकर ड्रग्स दी. उसके बाद घंटो तक लेडीज वॉशरूम में उनको रखा और बाद में होटल लेकर चला गया. पूरी रात गुजर जाने के बाद वो सोनाली को अस्पताल लेकर गया. लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने सुधीर सांगवान को मौत के दूसरे दिन हिरासत में लिया था और फिलहाल वो पुलिस रिमांड पर है.

सुखविंदर

सुखविंदर वासी सुधीर सांगवान का दोस्त है. उस पर सोनाली की फोगाट की मौत में सुधीर की मदद करने और पूरे षड्यंत्र में शामिल होने का आरोप है. जब गोवा में सोनाली की मौत हुई तब सुधीर के साथ सुखविंदर भी मौजूद था.

सुखविंदर वासी सुधीर सांगवान के जरिए ही सोनाली से मिला था. फिलहाल सुखविंदर वासी भी सुधीर के साथ गोवा पुलिस की रिमांड में है.
0

शिवम

शिवम सोनाली फोगाट का कंप्यूटर ऑपरेटर है. उस पर आरोप था कि उसने कुछ जरूरी कागजात, सीसीटीवी की डीवीआर और लैपटॉप गायब कर दिया है. जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. क्योंकि वो सोनाली फोगाट की मौत के बाद से गायब हो गया था. इसको लेकर सोनाली फोगाट के जीजा अमन पूनिया ने बताया कि सारा मामला क्लियर हो गया है. जो चीजें गायब थी वो सब मिल गई हैं. कंप्यूटर ऑपरेटर शिवम घटना के बाद डर गया था और इसलिए वह वहां से भाग गया था.

अमन ने बताया कि उसने घटना के बाद सबसे पहले सुधीर सांगवान को फोन किया और कहा कि यहां सब आपका नाम ले रहे हैं. इसलिए वह डर गया और सुधीर ने उसे कहा कि तुम यहां से निकल जाओ. लेकिन अभी पुलिस ने शिवम को छोड़ा नहीं है और वो शक के घेरे में है. शिवम उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और फिलहाल रोहतक में रह रहा था.

एडविन

एडविन नून्स के खिलाफ गोवा पुलिस ने एनडीपीएस की धाराओं में केस दर्ज किया है. उस पर अपने कर्लीज क्लब में ड्रग्स का कारोबार करने का आरोप है साथ ही गोवा पुलिस ये जांच कर रही है कि क्या एडविन को सुधीर और सुखविंदर की साजिश का पहले से पता था या फिर कैजुअली उसके क्लब में ड्रग्स का सेवन कराया गया. अदालत में पेशी के वक्त एडविन के वकील ने कहा था कि वो कर्लीज क्लब का मालिक नहीं है. लेकिन कोर्ट ने उसे जमानत नहीं दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दत्ता प्रसाद

दत्ता प्रसाद पर सुधीर को ड्रग उपलब्ध कराने का आरोप है. पुलिस ने डविन के साथ एफआईआर में इसके नाम को भी शामिल किया है और गिरफ्तार किया है. गोवा पुलिस के मुताबिक, दत्ता प्रसाद एक वेटर के रूप में काम करता था लेकिन उसका मेन काम ड्रग्स उपलब्ध कराना था जो बाहर से एंजॉय करने आने वाले लोगों को टारगेट करता था. वो इस तरह से पूरा एक सिंडिकेट चला रहा था. गोवा के काफी क्लब्स में दत्ता प्रसांद गांवकर ड्रग्स की सप्लाई करता था. सुधीर इससे पहले भी दत्ता प्रसाद से मिल चुका था. इसलिए दत्ता प्रसाद भी गोवा पुलिस के रडार पर है.

सोनाली फोगाट केस में ताजा अपडेट

  • हरियाणा में गोवा पुलिस जांच के लिए पहुंची है.

  • सोनाली के फ्लैट और फार्म हाउस में गोवा पुलिस ने तलाशी ली है.

  • सोनाली का गायब हुआ लैपटॉप और सीसीटीवी की डीवीआप मिल गई है.

  • सोनाली फोगाट के कंप्यूटर ऑपरेटन शिवम को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

  • सुधीर और सुखविंदर दोनों पुलिस रिमांड में हैं.

  • परिवार ने सीबीआई जांच की मांग की है, जिसके बाद हरियाणा सीएम ने गोवा सीएम को लिखा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×