Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सोनभद्र नरसंहार: सिपाही ने कहा था- मान जाओ नहीं तो कुछ बड़ा होगा

सोनभद्र नरसंहार: सिपाही ने कहा था- मान जाओ नहीं तो कुछ बड़ा होगा

गवाह का दावा- हमले का अंदेशा होते ही एसपी को कॉल किया, लेकिन उन्होंने स्थानीय पुलिस स्टेशन से बात करने के लिए कहा

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
सोनभद्र के इसी गांव में हुआ था नरसंहार
i
सोनभद्र के इसी गांव में हुआ था नरसंहार
(फोटोः IANS)

advertisement

सोनभद्र में हुए नरसंहार के एक गवाह ने चौंका देने वाला खुलासा किया है. गवाह राम राज्य के मुताबिक घटना वाले दिन, नरसंहार से ठीक पहले स्थानीय पुलिस स्टेशन के एक कॉन्सटेबल ने जमीन विवाद पर समझौते के लिए फोन किया था.

गवाह के मुताबिक, कॉन्सटेबल सत्यजीत ने कहा था कि अगर समझौता नहीं होता तो 'कुछ बड़ा' हो सकता है. कॉन्सटेबल को सस्पेंड कर दिया गया है.

इन बातों का खुलासा इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक, गवाह राम राज्य को जैसे ही हमला होने का शक हुआ, उसने सोनभद्र एसपी सलमानताज जफरताज पाटिल को मदद के लिए फोन किया. लेकिन उसे पुलिस स्टेशन से संपर्क करने के लिए कहा गया.

राम राज्य के मुताबिक उसने एसपी को बताया कि प्रधान यज्ञदत्त कुछ साजिश रच रहा है. एस पी ने कहा कि पुलिस स्टेशन का इंस्पेक्टर मामले को हैंडल करेगा.

राम राज्य ने आगे बताया, ‘हमला शुरू होने के बाद मैंने सुबह 11 से 11:30 के बीच 100 नंबर और 1076 पर लगातार कॉल किया. लेकिन 30 किलोमीटर दूर स्थित घोरावल पुलिस स्टेशन से आने में पुलिस को एक घंटा लग गया. तब तक दत्त और उसके आदमी भाग चुके थे.’

एसपी ने आरोपों को नकारा

एसपी पाटिल ने राम राज्य के सभी आरोपों को नकारा है. एसपी ने राम राज्य की कॉल आने से भी इंकार किया है.

फोन करने वाले कॉन्सटेबल सत्यजीत के बारे में पाटिल ने बताया कि उसे सस्पेंड कर दिया गया है और उसके खिलाफ जांच बिठा दी गई है. अगर उसके खिलाफ पक्षपात का आरोप सही पाया जाता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

सोनभद्र के उम्भा गांव में हुआ था नरसंहार

17 जुलाई को गुर्जर समुदाय के लोगों ने गोंड आदिवासियों पर जमीन के कब्जे को लेकर हमला कर दिया था. गांव के प्रधान यज्ञदत्त गुर्जर ने एक बड़ी जमीन खरीदी थी.

लेकिन इस पर पीढ़ियों से आदिवासी खेती कर रहे थे. प्रधान 200 से ज्यादा लोगों को लेकर इसी जमीन पर कब्जा करने के लिए गया था.

इस दौरान प्रधान के लोगों ने आदिवासियों पर बंदूक, डंडा, गंडासे और दूसरे हथियारों से हमला कर दिया. इसमें 10 लोगों की मौत हो गई. वहीं 24 से ज्यादा घायल हो गए. बता दें आज योगी आदित्यनाथ सोनभद्र जाकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे.

सोर्स: इंडियन एक्सप्रेस

पढ़ें ये भी: रविवार को CM योगी का सोनभद्र दौरा, पीड़ित परिवारों से होगी मुलाकात

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 21 Jul 2019,08:28 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT