मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sourav Ganguly ने अटकलों को दिया विराम, राजनीति नहीं एजुकेशनल ऐप किया लॉन्च

Sourav Ganguly ने अटकलों को दिया विराम, राजनीति नहीं एजुकेशनल ऐप किया लॉन्च

सौरव गांगुली ने आज ट्वीट कर कहा था- जीवन का नया "अध्याय" शुरू करने जा रहा

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली </p></div>
i

BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली

(फाइल फोटोः PTI)

advertisement

BCCI अध्यक्ष और भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) अभी राजनीति में एंट्री नहीं मार रहे हैं. सौरव गांगुली ने उन तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया है, जिसमें उनके ट्वीट के बाद उनके सक्रिय राजनीति में आने की संभावना जताई जा रही थी. कोलकाता में BCCI अध्यक्ष ने बताया कि "मैंने एक वर्ल्डवाइड एजुकेशनल ऐप लॉन्च किया है"

सौरव गांगुली ने बुधवार, 1 जून को एक ट्वीट करके कहा कि वह बहुत सारे लोगों की मदद करने के लिए, अपने जीवन का एक नया "अध्याय" शुरू करने जा रहे हैं. गांगुली के इस बयान ने उन अटकलों को हवा दे दी थी कि वह जल्द BCCI अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर सक्रिय राजनीति में शामिल हो सकते हैं.

अपने ट्वीट में सौरव गांगुली ने लिखा कि

"1992 में क्रिकेट के साथ मेरी यात्रा की शुरुआत के बाद आज 2022 में इसके 30 वर्ष हो चुके हैं. तब से क्रिकेट ने मुझे बहुत कुछ दिया है. सबसे अहम बात यह है कि इसने मुझे आप सभी का स्पोर्ट दिया है. मैं हर उस इंसान को धन्यवाद देना चाहता हूं जो मेरी यात्रा का हिस्सा रहा, मेरा समर्थन किया और मुझे आज जहां हूं वहां पहुंचने में मदद की. आज मैं कुछ ऐसा शुरू करने की योजना बना रहा हूं, मुझे लगता है कि जो शायद बहुत से लोगों की मदद करेगा. मुझे उम्मीद है कि मेरे जीवन के इस अध्याय में प्रवेश करने पर आप अपना समर्थन जारी रखेंगे"

सौरव गांगुली ने BCCI के अध्यक्ष पद से इस्तीफा नहीं दिया- जय शाह

सौरव गांगुली के इस ट्वीट के बाद BCCI सचिव जय शाह ने साफ किया है कि सौरव गांगुली ने BCCI के अध्यक्ष पद से इस्तीफा नहीं दिया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार जय शाह ने बताया है कि सौरव गांगुली के बीसीसीआई अध्यक्ष पद से हटने की अफवाहें गलत हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 01 Jun 2022,06:05 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT