advertisement
BCCI अध्यक्ष और भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) अभी राजनीति में एंट्री नहीं मार रहे हैं. सौरव गांगुली ने उन तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया है, जिसमें उनके ट्वीट के बाद उनके सक्रिय राजनीति में आने की संभावना जताई जा रही थी. कोलकाता में BCCI अध्यक्ष ने बताया कि "मैंने एक वर्ल्डवाइड एजुकेशनल ऐप लॉन्च किया है"
सौरव गांगुली ने बुधवार, 1 जून को एक ट्वीट करके कहा कि वह बहुत सारे लोगों की मदद करने के लिए, अपने जीवन का एक नया "अध्याय" शुरू करने जा रहे हैं. गांगुली के इस बयान ने उन अटकलों को हवा दे दी थी कि वह जल्द BCCI अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर सक्रिय राजनीति में शामिल हो सकते हैं.
अपने ट्वीट में सौरव गांगुली ने लिखा कि
सौरव गांगुली के इस ट्वीट के बाद BCCI सचिव जय शाह ने साफ किया है कि सौरव गांगुली ने BCCI के अध्यक्ष पद से इस्तीफा नहीं दिया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार जय शाह ने बताया है कि सौरव गांगुली के बीसीसीआई अध्यक्ष पद से हटने की अफवाहें गलत हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 01 Jun 2022,06:05 PM IST