हाल में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के कोलकाता स्थित आवास पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) रात के खाने पर पहुंचे थे. इस मुलाकात के एक दिन बाद, गांगुली ने शनिवार को कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उनके 'बहुत करीब' हैं. जब भी उन्हें किसी भी मदद की जरूरत होती है, वह हमेशा मौजूद रहती हैं.
गांगुली की पत्नी बोली- राजनीति में आएंगे तो काम जरूर करेंगे
शहर के एक निजी अस्पताल के उद्घाटन के मौके पर बोलते हुए, गांगुली ने कहा, “यहां तक कि मैंने जब भी याद किया बॉबी दा (कोलकाता मेयर, तृणमूल कांग्रेस नेता) ने हमेशा मुझे जवाब दिया है. मुझे इसे फिर से कहने की जरूरत नहीं है, लेकिन वह हमेशा लोगों के लिए उपलब्ध हैं. वह हर समय लोगों की मदद करती हैं." इस मौके पर मौजूद सौरव की पत्नी डोना गांगुली ने कहा,
यह (अमित शाह के साथ) शिष्टाचार भेंट थी. कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई. अगर कुछ होता है तो लोगों को इसके बारे में पता चल जाएगा. मुझे नहीं पता कि सौरव राजनीति में आएंगे या नहीं, लेकिन अगर वह ऐसा करते हैं तो लोगों के लिए काम जरूर करेंगे. वह अब भी लोगों के लिए बहुत काम करते हैं.
गांगुली के घर के दौरे पर गए शाह के साथ बीजेपी नेता अमित मालवीय, स्वपन दासगुप्ता, राज्य पार्टी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी भी मौजूद थे.
बता दें भारतीय क्रिकेट के सबसे दिग्गज कप्तानों में से एक गांगुली को हमेशा सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने पसंद किया है. वह पश्चिम बंगाल के पूर्व सीएम बुद्धदेव भट्टाचार्य के भी करीबी थे.
इनपुट- इंडियन एक्सप्रेस
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)