advertisement
अयोध्या में राम मंदिर बनाने को लेकर जहां सियासी पार्टियां वोटबैंक की राजनीति कर रही है, वहीं एक अब एक मुस्लिम नेता मंदिर बनवाने के लिए खुद आगे बढ़ कर आए हैं. समाजवादी पार्टी के बुक्कल नवाब ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण में 15 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है. बुक्कल यूपी में विधान परिषद सदस्य हैं.
बुक्कल नवाब ने रविवार को राजधानी में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जब उन्हें अपनी जमीन का मुआवजा मिलेगा, तो वह उसमें से 15 करोड़ रुपये अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए दान कर देंगे. नवाब ने कहा:
वह पहले ही कह चुके हैं कि भगवान राम का मंदिर बनने के बाद वह उनका मुकुट पहनाएंगे. साथ ही 10 लाख रुपये भी देंगे. यह 10 लाख रुपये और मुकुट 15 करोड़ रुपये से अलग होगा.
बुक्कल ने बताया, "अभी उन्हें सरकार से करीब 30 करोड़ रुपये का मुआवजा मिलना है. इस जमीन का इस्तेमाल सरकार ने गोमती रिवरफ्रंट बनाने में किया है. लेकिन अभी तक सरकार ने जमीन का मुआवजा नहीं दिया है. जैसे ही सरकार से जमीन का मुआवजा मिलता है वह इस रकम में से 50 प्रतिशत रकम राम मंदिर के निर्माण के लिए दान कर देंगे.
(इनपुट IANS से)
यह भी पढ़ें:
राम मंदिर के लिए आगे आए मुस्लिम कारसेवक, ईंटें लेकर अयोध्या पहुंचे
मुझे राम मंदिर आंदोलन का हिस्सा बनने पर गर्व है: उमा भारती
राम मंदिर विवाद पर बोले CM योगी- बातचीत से समाधान हो, तो अच्छा है
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)