Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Spicejet पर DGCA का एक्शन, 8 हफ्तों तक 50% विमानों का ही संचालन कर सकेगी कंपनी

Spicejet पर DGCA का एक्शन, 8 हफ्तों तक 50% विमानों का ही संचालन कर सकेगी कंपनी

SpiceJet के विमानों में 18 दिनों के अंदर 8 बार तकनीकी खराबी देखने को मिल थी.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Spicejet पर DGCA का एक्शन, 8 हफ्तों तक 50% विमानों का ही संचालन कर सकेगी कंपनी</p></div>
i

Spicejet पर DGCA का एक्शन, 8 हफ्तों तक 50% विमानों का ही संचालन कर सकेगी कंपनी

फोटोः क्विंट

advertisement

विमानन कंपनी स्पाइस जेट के खिलाफ DGCA बड़ा एक्शन लिया है. DGCA ने स्पाइस जेट के विमानों पर 8 हफ्तों के लिए 50% उड़ानों पर रोक लगा दी है, जबकि 50 फीसदी विमान ही उड़ान भर सकेंगे. कुछ समय पहले ही एयरलाइन को DGCA की तरफ से एक नोटिस दिया गया था. उस नोटिस के बाद कुछ विमानों की स्पॉट चेकिंग भी की गई थी.

बता दें, DGCA की ओर से यह आदेश कंपनी की उड़ानों के दौरान हाल के दिनों में एक बाद एक गड़बड़ी की खबरों के बाद जारी किया गया है. गड़बड़ियां मिलने के बाद विमानन नियामक DGCA ने स्पाइसजेट को शोकॉज नोटिसा जारी किया था. अब इस मामले में कंपनी ने विभिन्न जांच प्रक्रिया के बाद यह कड़ा फैसला लिया है.

DGCA की ओर से जारी अंतरिम आदेश में कहा गया है कि स्पाइसजेट की उड़ानों में बीते एक अप्रैल से 5 जुलाई 2022 के बीच रिपोर्ट की गई घटनाओं की जांच में पाया गया कि कई मौकों पर विमानन कंपनी के एयरक्रॉफ्ट्स को अपने आरंभस्थल पर वापस लौटना पड़ा या अपने गंतव्य स्थल पर कमतर सुरक्षा के बीच लैडिंग करना पड़ा. जांच के दौरान यह पाया गया कि ऐसी खराबी आंतरिक सुरक्षा के इंतजामों और अपर्याप्त मेंटेनेस के कारण हुआ. ऐसा होने से विमानों के सुरक्षा मानकों के साथ समझौता करना पड़ा.

बता दें, 18 दिनों के अंदर 8 बार स्पाइसजेट के विमानों में तकनीकी खराबी देखने को मिल गई थी. 5 जुलाई को एक स्पाइसजेट विमान जो चीन जा रहा था, उसकी कोलकाता में लैंडिंग करवानी पड़ गई थी. कारण ये रहा कि विमान का वेदर रडार काम नहीं कर रहा था. इसी तरह 2 जुलाई को जबलपुर जा रहे स्पाइसजेट विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी, क्योंकि उस फ्लाइट में 5000 फीट की ऊंचाई पर विमान से धुंआ निकलता देखा गया था.

वहीं, इस मामले में स्पाइसजेट की ओर से कहा गया है कि DGCA का आदेश मिल गया है और हम नियामक के निर्देशों के अनुसार काम करेंगे. स्पाइसजेट की ओर से कहा गया है कि मौजूदा समय में कम यात्रा के मौसम के कारण, स्पाइसजेट ने अन्य एयरलाइनों की तरह अपने उड़ानों का संचालन को पहले ही पुनर्निर्धारित कर दिया था, इसलिए हमारे उड़ान संचालन पर DGCA के आदेश का बिल्कुल कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. हम सभी सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए डीजीसीए के दिशा-निर्देशों के अनुसार विमानों का परिचालन करते रहेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 27 Jul 2022,07:46 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT