Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019WFI की नई कार्यकारणी को खेल मंत्रालय ने किया सस्पेंड, संजय सिंह की मान्यता रद्द

WFI की नई कार्यकारणी को खेल मंत्रालय ने किया सस्पेंड, संजय सिंह की मान्यता रद्द

खेल मंत्रालय ने 'जल्दबाजी' में की गई घोषणाओं पर संजय सिंह के नेतृत्व वाली भारतीय कुश्ती महासंघ की नई संस्था को निलंबित कर दिया.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>खेल मंत्रालय ने संजय सिंह के नेतृत्व वाली WFI की नई कार्यकारणी को किया सस्पेंड</p></div>
i

खेल मंत्रालय ने संजय सिंह के नेतृत्व वाली WFI की नई कार्यकारणी को किया सस्पेंड

(फोटोः क्विंट हिंदी)

advertisement

खेल मंत्रालय ने संजय सिंह (Sanjay Singh) के नेतृत्व में भारतीय कुश्ती महासंघ की नई संस्था को निलंबित कर दिया है. मंत्रालय ने रविवार, 24 दिसंबर को अपने फैसले की घोषणा करते हुए कहा कि डब्ल्यूएफआई संस्था ने मौजूदा नियमों और विनियमों के प्रति पूरी तरह से उपेक्षा की है.

मंत्रालय ने जारी की विज्ञप्ति

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में, खेल मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की घोषणा जल्दबाजी में की गई और उचित प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया

मंत्रालय ने क्यों की कार्रवाई?

मंत्रालय ने हवाला दिया कि नवनिर्वाचित निकाय के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने 21 दिसंबर को घोषणा की कि जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं इस साल के अंत से पहले शुरू होंगी. मंत्रालय ने बताया कि यह नियमों के खिलाफ है और कम से कम 15 दिन के नोटिस की जरूरत है ताकि पहलवान तैयारी कर सकें.

ऐसे निर्णय (नागरिकों को रखने वाले) कार्यकारी समिति द्वारा लिए जाते हैं, जिसके समक्ष एजेंडा को विचार के लिए रखा जाना आवश्यक होता है. WFI संविधान के अनुच्छेद XI के अनुसार 'बैठक के लिए नोटिस और कोरम' शीर्षक के तहत, कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक के लिए न्यूनतम नोटिस अवधि 15 दिन है और कम से कम 1/3 प्रतिनिधियों की मौजूदगी जरूरी है. आपातकालीन कार्यकारिणी सदस्यों KR बैठक के लिए भी, न्यूनतम नोटिस अवधि 1/3 प्रतिनिधियों की कोरम आवश्यकता के साथ 7 स्पष्ट दिन है.
खेल मंत्रालय

'पूर्व पदाधिकारियों के नियंत्रण में WFI'

मंत्रालय ने यह भी आरोप लगाया कि नई कार्यकारिणी पिछले पदाधिकारियों के पूर्ण नियंत्रण में प्रतीत होती दिख रही है, जिनके खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए गए थे.

ऐसा प्रतीत होता है कि नवनिर्वाचित निकाय खेल संहिता की पूर्णतः अवहेलना करते हुए पूर्व पदाधिकारियों के पूर्ण नियंत्रण में है. फेडरेशन का काम पूर्व पदाधिकारियों के नियंत्रण वाले परिसर से चल रहा है, जिस कथित परिसर में खिलाड़ियों के यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है और वर्तमान में अदालत इस मामले की सुनवाई कर रही है.
खेल मंत्रालय
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इससे पहले 23 दिसंबर को, साक्षी मलिक को गोंडा में जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की मेजबानी के लिए डब्ल्यूएफआई को बुलाया था - बृज भूषण सिंह का गढ़, जिन्हें यौन उत्पीड़न और धमकी में कथित संलिप्तता के लिए मंत्रालय द्वारा बाहर कर दिया गया था.

मंत्रालय ने प्रेस रिलीज में कहा, "भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के नवनिर्वाचित कार्यकारी निकाय द्वारा लिए गए निर्णय स्थापित कानूनी और प्रक्रियात्मक मानदंडों की घोर उपेक्षा को दर्शाते हैं, जो डब्ल्यूएफआई के संवैधानिक प्रावधानों और राष्ट्रीय खेल विकास संहिता दोनों का उल्लंघन करते हैं."

मंत्रालय ने अंत में कहा, "कार्यवाही अध्यक्ष की ओर से पूर्ण मनमानी की ओर इशारा करती है, जो सुशासन के स्थापित सिद्धांतों के खिलाफ है और पारदर्शिता और उचित प्रक्रिया से रहित है. निष्पक्ष खेल, पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए शासन मानदंडों का पालन महत्वपूर्ण है. एथलीटों, हितधारकों और जनता के बीच विश्वास बनाना महत्वपूर्ण है."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT