Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019श्रीलंका में आर्थिक संकट की मार, तमिलनाडु पहुंचा 16 शरणार्थियों का जत्था

श्रीलंका में आर्थिक संकट की मार, तमिलनाडु पहुंचा 16 शरणार्थियों का जत्था

श्रीलंका में दूध, चावल सहित आवश्यक वस्तुओं की भारी किल्लत, पेट्रोल और डीजल उपलब्ध नहींऔर बिजली स्टेशन बंद

आईएएनएस
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>श्रीलंका में आर्थिक संकट की मार,तमिलनाडु पहुंचे 16 शरणार्थी</p></div>
i

श्रीलंका में आर्थिक संकट की मार,तमिलनाडु पहुंचे 16 शरणार्थी

(फोटो-Quint)

advertisement

श्रीलंका में अभूतपूर्व आर्थिक संकट (Sri Lanka economic crisis) के बीच, 16 श्रीलंकाई नागरिकों के राज्य के तटों पर पहुंचने के बाद तमिलनाडु में शरणार्थियों का कूच होने लगा है। मंगलवार को शरणार्थी दो जत्थों में तमिलनाडु पहुंचे।

एक पुरुष, पत्नी और उनके 4 महीने के बेटे और एक महिला और उसके 6 और 12 साल के बच्चों के परिवार सहित 6 लोग मंगलवार दोपहर पहुंचे, बाकी देर रात पहुंचे।

श्रीलंका में दूध और चावल सहित आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में भारी वित्तीय संकट है, पेट्रोल और डीजल उपलब्ध नहीं है और बिजली स्टेशन बंद हैं। प्रश्नपत्र छापने के लिए कागज नहीं होने के कारण स्कूलों में परीक्षा नहीं हो रही है।

यह ध्यान दिया जा सकता है कि 1980 के दशक की शुरूआत में गृहयुद्ध ने श्रीलंका से लोगों की आमद शुरू कर दी थी और अब लगभग 60,000 शरणार्थी तमिलनाडु में फैले 107 शिविरों में रह रहे हैं । लगभग 30,000 अधिक इन शिविरों के बाहर या सामान्य समाज में रहते हैं।

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

राज्य में पहुंचे छह शरणार्थियों के पहले जत्थे की पहचान आर गजेंद्रन (24), उनकी पत्नी मैरी (23) और उनके चार महीने के बेटे निजाथ के रूप में हुई है। डोनी अरिस्टन (31) और उनके दो बेटे, एस्तेर (12) और मूसा (6) भी गजेंद्रन के परिवार के साथ थे। डोनी अपने पति को श्रीलंका में एक शरणार्थी के रूप में भारत की यात्रा करते हुए छोड़ गई है।

मदुरै में पत्रकारों से बातचीत करते हुए, गजेंद्रन और दो महिलाओं ने कहा कि उनके पास श्रीलंका में कोई नौकरी नहीं है और आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध नहीं हैं, जबकि कालाबाजारी से कीमतें महंगी हो गई। उन्होंने यह भी कहा कि ईंधन स्टेशनों में लंबी कतारें देखी जा सकती हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने एक नाविक को 50,000 रुपये की राशि का भुगतान किया था, जिसने उन्हें मंगलवार की सुबह रामेश्वरम के पास एक रेत के टीले पर गिरा दिया था और बाद में भारतीय तट रक्षक द्वारा बचा लिया गया था। मंगलवार की देर शाम दस अन्य लोग भी तमिलनाडु पहुंचे लेकिन उनका विवरण उपलब्ध नहीं था।

पुलिस सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि शरणार्थियों को बुधवार को रामनाथपुरम की एक अदालत में पेश किया जाएगा।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT