Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019J-K: श्रीनगर में आतंकियों ने पंजाब के दो व्यक्तियों की गोली मारकर हत्या की

J-K: श्रीनगर में आतंकियों ने पंजाब के दो व्यक्तियों की गोली मारकर हत्या की

Srinagar Terrorist Attack: आतंकी हमला श्रीनगर के शहीद गंज इलाके में हुआ.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>श्रीनगर  में आतंकी हमले के बाद सुरक्षाकर्मी सतर्क</p></div>
i

श्रीनगर में आतंकी हमले के बाद सुरक्षाकर्मी सतर्क

(फोटो- पीटीआई)

advertisement

Srinagar Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के श्रीनगर में बुधवार, 7 फरवरी की शाम संदिग्ध आतंकवादियों की गोलीबारी में अमृतसर निवासी दो व्यक्ति की मौत हो गई. ANI ने पुलिस के हवाले से कहा कि गुरुवार (8 फरवरी) को श्रीनगर के शहीद गुंज में हुए आतंकवादी हमले में 7 फरवरी को गंभीर रूप से घायल हुए दूसरे व्यक्ति ने आज सुबह दम तोड़ दिया यह आतंकी हमला श्रीनगर के शहीद गंज इलाके में हुआ.

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "आतंकवादियों ने शहीद गुंज एसजीआर में दो व्यक्तियों पर गोलीबारी की, जिनकी पहचान अमृतपाल सिंह और रोहित, निवासी अमृतसर के रूप में हुई. इस आतंकी घटना में अमृतपाल सिंह ने दम तोड़ दिया, जबकि रोहित को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. इलाके की घेराबंदी कर दी गई."

हमले के तुरंत बाद, जम्मू-कश्मीर पुलिस की एक संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और हमलावरों का पता लगाने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए इलाके की घेराबंदी की.

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस सूत्रों ने बताया कि अमृतपाल सिंह को शाम करीब सात बजे आतंकवादियों ने AK राइफल से नजदीक से गोली मार दी. उन्होंने कहा कि अमृतपाल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रोहित (25 साल उम्र) को पेट में गोलियां लगीं. वह भी अमृतसर का रहने वाला है और शहर के एसएमएचएस अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.

नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं ने पंजाब के निवासियों पर हमले की निंदा की.

पीटीआई के मुताबिक, इस साल कश्मीर में किसी गैर-स्थानीय पर आतंकवादियों द्वारा किया गया यह पहला हमला है. इससे पहले, अक्टूबर 2023 में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों ने उत्तर प्रदेश के एक प्रवासी मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी थी. महज 24 घंटे के अंदर इस क्षेत्र में यह दूसरा आतंकी हमला था. इससे पहले इंस्पेक्टर मसरूर अहमद वानी को ईदगाह इलाके में क्रिकेट खेलते समय तीन गोलियां मारी गईं.

जम्मू-कश्मीर इस तरह के हमलों से दहल गया है और अक्टूबर 2019 के बाद से, क्षेत्र में गैर-स्थानीय श्रमिकों को आतंकवादियों द्वारा निशाना बनाया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 07 Feb 2024,10:06 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT