advertisement
स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने साल 2019 में होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है. SSC ने जिन परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया है उन सभी के एग्जाम साल 2019 के जनवरी, फरवरी और मार्च महीने में होंगे.
ये सभी परीक्षाएं 13 जनवरी 2019 से शुरू होकर 12 मार्च 2019 तक चलेंगी.
SSC ने दिल्ली पुलिस में SI, कॉन्सटेबल जीडी, CISF में CAPs और ASI के पदों पर होने वाली भर्ती के लिए परीक्षा की तारीखों की घोषणा गुरुवार को कर दी. इन सभी परीक्षाओं की पूरी डीटेल्स आप SSC की वेबसाइट ssc.nic.in पर भी देख सकते हैं.
दिल्ली पुलिस में SI, CISF में CAPs और ASI की भर्ती परीक्षा 12 मार्च से 16 मार्च 2019 के बीच होगी. कॉन्सटेबल जीडी पद के लिए 11 फरवरी 2019 से 11 मार्च 2019 तक परीक्षा होगी. SSC ने जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर, के परीक्षा की तारीख का ऐलान पहले ही कर दिया था.
13 जनवरी 2019 से शुरू होकर 12 मार्च 2019 तक चलेने वाले इन सभी एग्जाम्स का विवरण इस प्रकार है-
बता दें कि नए साल से SSC अपना ऑफिशियल लोगो बदल देगा. 1 जनवरी 2019 से SSC का नया लोगो लाल और गोल्डन कलर का होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)