Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राहुल गांधी का कर्ज माफी पर यू-टर्न वाला वीडियो गुमराह कर रहा 

राहुल गांधी का कर्ज माफी पर यू-टर्न वाला वीडियो गुमराह कर रहा 

वीडियो को इस तरह दिखाया जा रहा है जिससे लगता है कि राहुल गांधी अपने पहले के वादे से पीछे हट रहे हैं.

क्‍व‍िंट हिंदी
वेबकूफ
Published:
वीडियो में दो अलग-अलग क्लिपिंग को इस तरह दिखाया जा रहा है, जिससे लगता है कि राहुल गांधी अपने पहले के वादे से पीछे हट रहे हैं.
i
वीडियो में दो अलग-अलग क्लिपिंग को इस तरह दिखाया जा रहा है, जिससे लगता है कि राहुल गांधी अपने पहले के वादे से पीछे हट रहे हैं.
(फोटो: altered by Quint)

advertisement

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस की हालिया जीत के बाद पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि किसानों की कर्ज माफी कोई समाधान नहीं है. यह बयान उनके मध्य प्रदेश में एक रैली में अपने पहले के बयान के बिलकुल उलट है, जिसमें उन्होंने कांग्रेस की जीत के 10 दिनों के अंदर किसानों को कर्ज माफी का वादा किया था.

वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि राहुल गांधी अपनी बात से मुकर गए हैं. (फोटो: फेसबुक)

कई यूजर्स ने ट्विटर और फेसबुक पर इस वीडियो को शेयर किया है. उनमें से कर्नाटक बीजेपी की महासचिव शोभा करंदलाजे और पश्चिम दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र के लोकसभा सांसद परवेश साहिब सिंह भी शामिल हैं.

इस वीडियो को फेसबुक पर कई मोदी फैन पेज, जैसे Yogi Sarkar, Phir Ek Baar Modi Sarkar, Nation With Namo और PostCard Fans ने पोस्ट किया है.

ये भी पढ़ें - वेबकूफ: जोधपुर में कांग्रेस के विजय जुलूस में नहीं था पाक का झंडा

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दावा सही या गलत?

वायरल वीडियो में दो अलग-अलग क्लिपिंग को इस तरह दिखाया जा रहा है जिससे ऐसा लगता है कि राहुल गांधी अपने पहले के वादे से पीछे हट रहे हैं. हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में पार्टी की जीत पर मीडिया को संबोधित करते हुए, राहुल गांधी ने मूल वीडियो (22:45 से 23:32 तक) में कहा था, "कर्ज माफी एक सहायक कदम है. यह समाधान नहीं है. समाधान ज्यादा जटिल है. समाधान बुनियादी ढांचे और टेक्नोलॉजी में किसानों की मदद करेगा. सच कहूं तो, समाधान आसान नहीं है. यह चुनौतीपूर्ण है और हम इसे करेंगे."
पूरे वीडियो में किसी भी समय राहुल ने ये नहीं कहा है कि उनकी पार्टी किसानों की कर्ज माफी के वादे को लागू नहीं करेगी.

23 नवंबर को मध्य प्रदेश के विदिशा में एक रैली में राहुल गांधी ने वादा किया था कि चुनाव जीतने के 10 दिनों के अंदर कांग्रेस किसानों का कर्ज माफ कर देगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT