SSC पेपर लीक: CBI ने 17 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया

सीबीआई की एफआईआर में 7 छात्रों के भी नाम हैं, जो परीक्षा में शामिल हुए थे.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
SSC परीक्षा में कथित पेपर लीक के खिलाफ हजारों छात्रों ने प्रदर्शन किया था
i
SSC परीक्षा में कथित पेपर लीक के खिलाफ हजारों छात्रों ने प्रदर्शन किया था
(फोटोः क्विंट हिंदी)

advertisement

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की स्नातक स्तरीय परीक्षा के पेपर लीक मामले में सीबीआई ने सिफी टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के 10 कर्मचारियों समेत 17 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

अधिकारियों के मुताबिक, सीबीआई ने सिफी के चेन्नई, नोएडा, मुंबई और दिल्ली के ऑफिस के साथ ही राजधानी के शेख सराय इलाके में एक कर्मचारी संत प्रसाद गुप्ता के घर पर छापेमारी की. कुल 12 जगहों पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया. सीबीआई की एफआईआर में 7 छात्रों के भी नाम हैं, जो परीक्षा में शामिल हुए थे. इन छात्रों पर पेपर के स्क्रीनशॉट के आधार पर मामला दर्ज किया गया, जो कथित तौर पर लीक किया गया था और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.

खास पैटर्न के आधार पर पहचाने गए आरोपी छात्र

सीबीआई के मुताबिक, पेपर इस तरह से तैयार किए गए थे कि परीक्षार्थियों को सवाल एक तय क्रम में मिलें, जो एक परीक्षा केंद्र के लिए खास हो. इस केस में परीक्षा केंद्रों को 'लैब' कहा गया है. लीक हुए सवालों के पैटर्न के आधार पर सीबीआई उन 7 छात्रों की पहचान करने में सफल रही, जिन्हें यह पत्र उस खास पैटर्न पर मिले होंगे.

अधिकारी ने कहा कि इन छात्रों का नाम आरोपी के तौर पर शामिल किया गया है. इन छात्रों से पूछताछ के बाद आगे की जांच की दिशा तय होगी. संत प्रकाश गुप्ता सिफी में पेपर के संरक्षक थे. उनके साथ 9 और कर्मचारी थे, जो उन 7 परीक्षा केंद्रों पर साइट मैनेजर थे, जहां लीक हुए प्रश्नपत्र पहुंचे. इनका नाम भी एफआईआर में दर्ज किया गया है.

(इनपुट भाषा से)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT