ADVERTISEMENTREMOVE AD

एलन मस्क की नजर अब टेलीकम्यूनिकेशन सेक्टर पर, तैयारियां शुरू

स्टारलिंक एक महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हाल ही में दुनिया के सबसे अमीर शख्स बने एलन मस्क की नजर अब एक दूसरे बिजनेस पर है. ग्लोबल ऑटो इंडस्ट्री में अपनी धाक जमा चुके मस्क अब टेलीकम्यूनिकेशन सेक्टर में दबदबा बनाना चाहते हैं. वो एक ग्लोबल ब्रॉडबैंड सर्विस शुरू करना चाह रहे हैं और उन्होंने इसके लिए काम शुरू भी कर दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एलन मस्क की स्पेस एक्सप्लोरेशन टेक्नोलॉजीज कॉर्प यानी कि स्पेसएक्स ने अब तक अपनी स्टारलिंक इंटरनेट सर्विसेज के लिए 1000 से ज्यादा सैटेलाइट लॉन्च की हैं. कंपनी के निशाने पर इन-फ्लाइट इंटरनेट, मेरीटाइम सर्विसेज, चीन और भारत जैसे देशों की डिमांड है. ये सब मिलाकर कुल 1 ट्रिलियन डॉलर का मार्केट है.

काफी समय से सैटेलाइट भेज रही स्पेसएक्स

कई महीनों से एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स अपने फाल्कन 9 रॉकेट्स में स्टारलिंक सैटेलाइट अर्थ ऑर्बिट में भेज रही है. कंपनी एक समय पर 60 सैटेलाइट को बैच में भेजती है. 17वां स्टारलिंक लॉन्च 20 जनवरी को हुआ.

सभी स्टारलिंक वेबसाइट लो-अर्थ ऑर्बिट में हैं. ये पारंपरिक सैटेलाइट के मुकाबले अर्थ के ज्यादा नजदीक हैं. कंपनी ने अभी तक जितनी सैटेलाइट भेजी हैं, उससे नॉर्थ अमेरिका और यूके में इंटरनेट सर्विस शुरू हो सकती है.  

बिजनेस को मिलेंगी चुनौतियां

हालांकि, स्टारलिंक एक महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है लेकिन इसे चुनौती मिलने की काफी संभावना है. सबसे पहले चुनौती और कॉम्पीटीशन मोबाइल कनेक्टिविटी से ही मिल सकती है.

5G और 6G आ जाने से टेलीकॉम कंपनियां रेस में काफी आगे निकल जाएंगी. भारत में जिस तरह मोबाइल का बाजार बढ़ रहा है, उसे देखते हुए स्टारलिंक के लिए अच्छा बिजनेस अभी सपना ही दिखता है.

इसके अलावा फाइबर ऑप्टिक केबल भी एक विकल्प है. हालांकि, इसे दूरदराज और ग्रामीण इलाकों में इंस्टॉल करने की लागत काफी ज्यादा होती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×