advertisement
आंधी-तूफान सोमवार रात राजधानी दिल्ली पहुंच गया, जिससे तापमान में कुछ गिरावट आई. मौसम विभाग एक अधिकारी के मुताबिक, 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफान रात करीब 11 बजकर 15 मिनट पर दिल्ली पहुंचा.
मौसम विभाग ने आंधी-तूफान के लिए पहले से ही चेतावनी संदेश जारी कर रखा है. ऐसे में इसे देखते हुए दिल्ली सरकार, दिल्ली पुलिस और मेट्रो ने कई एडवाइजरी जारी की है.
दिल्ली सरकार ने तलाशी और बचाव दलों को मुस्तैद कर दिया है. सरकार के राजस्व विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किये हैं. साथ ही वाटर और इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट से भी कहा है कि वह अपनी टीमों को तैयार रखें. विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘जिले और उप जिलों में तलाशी और राहत टीमों को मुस्तैद रखा गया है.''
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर कहा कि रोजाना सफर करने वाले लोग घर से निकलने से पहले मौसम का मिजाज देख लें. ट्रैफिक पुलिस ने सड़कों पर तैनात फोर्स को एक्टिव रहने और गिरे हुए पेड़ों जैसी रुकावटों को हटाए जाने को सुनिश्चित करने को कहा है.
मुसाफिरों से कहा गया है कि वह कंक्रीट ढांचों के नीचे ही पनाह लें. चालकों को गाड़ी चलाते वक्त डिपर और पार्किंग लाइट का इस्तेमाल करने के लिए कहा गया है.
दिल्ली मेट्रो ने ट्रेनों के परिचालन में काफी सावधानी बरतने का फैसला किया है. डीएमआरसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘हवा की स्पीड अगर 70 से 90 किलोमीटर प्रति घंटे की होती है तो ट्रेन की आवाजाही सामान्य रहेगी लेकिन एलिवेटेड सेक्शन के प्लेटफॉर्म पर रेलगाड़ियां 40 किलोमीटर प्रति घंटे या कम की रफ्तार से प्रवेश करेंगी.''
दिल्ली सरकार ने आंधी तूफान को देखते हुए ईवनिंग शिफ्ट वाली सभी स्कूलों को मंगलवार को बंद करने का फैसला किया है. मुख्य सचिव अंशु प्रकाश की अध्यक्षता में चेतावनी के बाद तैयारियों की समीक्षा करने के लिए हुई बैठक में ये फैसला लिया गया.
शिक्षा निदेशालय ने सभी स्कूलों के नाम सर्कुलर जारी कर कहा है कि मौसम विभाग की चेतावनी और स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी से मिली जानकारियों को देखते हुए स्कूल बंद करने का निर्देश दिया है.
शिक्षा निदेशालय की तरफ से जारी सर्कुलर के मुताबिक, मॉर्निंग शिफ्ट के स्कूल खुले रहेंगे. लेकिन प्राइवेट स्कूलों को सलाह दी गई है कि वे 12 बजे के बाद स्कूल बंद कर दें. आमतौर पर प्राइवेट स्कूल 2-2.30 बजे तक चलती है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली-NCR समेत कई राज्यों में तेज आंधी-तूफान, भारी बारिश की आशंका
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)