ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली-NCR में धूल भरी आंधी शुरू, बारिश की भी आशंका

देश के 13 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में सोमवार को आंधी-तूफान, भारी बारिश और ओले गिरने की आशंका है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मौसम विभाग की चेतावनी अब सच हो रही है. दिल्ली एनसीआर में तेज धूल भरी आंधी शुरू हो गई है. इससे पहले चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा के कई इलाकों में बारिश हो कर चुकी है. आंधी की वजह से कई इलाकों में बिजली गुल हो गई.

हरियाणा में मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए अगले 2 दिन तक सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिया गया है वहीं दिल्ली सरकार ने आंधी तूफान और भारी बारिश की मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर शाम की पाली में लगने वाले सभी स्कूलों को मंगलवार को बंद करने का फैसला किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किन राज्यों के लिए है चेतावनी

गृह मंत्रालय ने बताया है कि जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कुछ स्थानों पर सोमवार को आंधी-तूफान आने के साथ-साथ भारी बारिश हो सकती है, जबकि उत्तराखंड और पंजाब के कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश आ सकती है और तेज हवाएं चल सकती हैं. भारतीय मौसम विभाग का जिक्र करते हुए गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ स्थानों पर सोमवार को भारी बारिश हो सकती है.

चमोली में दो तीर्थयात्री जख्मी

इस जानकारी के कुछ देर बाद ही हिमाचल प्रदेश के चमोली में तेज बारिश के साथ आए आंधी तूफान में दो लोग जख्मी हो गए. जिले के कई इलाकों में पेड़ टूटने से रास्ते बंद रहे. बता दें कि पिछले हफ्ते धूल भरी आंधी, तेज बारिश और बिजली गिरने के कारण पांच राज्यों में 124 लोगों की मौत हो गई थी और 300 से अधिक लोग घायल हो गए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×