advertisement
हैदराबाद के मल्कानगिरी में एक दसवीं क्लास में पढ़ने वाले छात्र ने खुदकुशी कर ली. पुलिस के मुताबिक, मृतक छात्र की मां ने उसे मोबाइल गेम PUBG खेलने के लिए डांटा था. इससे नाराज होकर उसने ये कदम उठाया.
पुलिस के मुताबिक, मल्कानगिरी के विष्णुपुरी एक्सटेंशन में रहने वाले कल्लाकुरी संबाशिव ने मंगलवार तड़के फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर सीआरपीसी के सेक्शन 174 के तहत केस दर्ज कर लिया है.
मंगलवार को हैदराबाद में हुई मोबाइल गेम PUBG की वजह से खुदकुशी का मामला पहली घटना नहीं है. इससे पहले मुंबई में भी एक 18 साल के छात्र ने अपने मां-बाप के साथ हुई बहस के बाद आत्महत्या का कदम उठाया था. बहस इस बात की थी कि उस छात्र को PUBG खेलने के लिए नया फोन खरीदना था और मां-बाप के न मानने पर उसने ऐसा कदम उठाया.
PUBG का ऐसा क्रेज है कि ये गेम खेलन के लिए देश में कहीं चोरी हो रही है तो कहीं ये गेम खेलने के लिए लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है.
हाल ही में गुजरात के राजकोट में पुलिस ने PUBG खेलने के मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया था. हालांकि, बाद में इन सभी को जमानत पर रिहा कर दिया गया. दरअसल, गुजरात सरकार के दिशा-निर्देशों के बाद राज्य के कई जिलों में PUBG को बैन कर दिया गया है.
राजकोट में 6 मार्च को PUBG को बैन करने का नोटिफिकेशन जारी किया गया था. इस नोटिफिकेशन में कहा गया, ''हमारी जानकारी में आया है कि PUBG गेम युवाओं के अंदर हिंसक व्यवहार को बढ़ावा दे रहा है. इस गेम का युवाओं की पढ़ाई पर भी असर हो रहा है.''
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ''हम संदेश देना चाहते हैं कि PUBG बैन का नोटिफिकेशन सिर्फ कागज पर नहीं रहेगा.''
जालंधर में 15 साल के एक लड़के ने PUBG एक्सेसरीज खरीदने के लिए अपने पिता के अकाउंट से 50 हजार रुपये चुरा लिए थे. इस लड़के ने पिता के मोबाइल से अपने एक दोस्त को पैसे ट्रांसफर किए थे और इस पैसे से PUBG एक्सेसरीज खरीदी गई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)