Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019PUBG खेलकर घर बैठे करोड़ों रुपए कमा सकते हैं आप, जानिए कैसे

PUBG खेलकर घर बैठे करोड़ों रुपए कमा सकते हैं आप, जानिए कैसे

अब PUBG में प्लेयर्स गेम खेलने के साथ ही इनाम के तौर पर बड़ी रकम भी जीत सकते हैं.

क्‍व‍िंट हिंदी
टेक और ऑटो
Published:
अब PUBG में प्लेयर्स गेम खेलने के साथ ही इनाम के तौर पर बड़ी रकम भी जीत सकते हैं.
i
अब PUBG में प्लेयर्स गेम खेलने के साथ ही इनाम के तौर पर बड़ी रकम भी जीत सकते हैं.
(फोटो: PUBG Mobile स्क्रीनशॉट)

advertisement

दुनियाभर के युवाओं में ऑनलाइन गेम PUBG मोबाइल का क्रेज दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. इसे बनाने वाली चीन की कंपनी टेनसेंट ने अब इस गेम को और ज्यादा लोकप्रिय बनाने के लिए एक नया तरीका पेश किया है, जिसमें प्लेयर्स गेम खेलने के साथ ही इनाम के तौर पर बड़ी रकम भी जीत सकते हैं.

कंपनी ने अपने साल भर के ग्लोबल टूर्नामेंट 'PUBG मोबाइल क्लब ओपन 2019' का ऐलान किया है. इसमें प्रो और सेमी-प्रो दोनों टीमों के खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं, और लगभग 14 करोड़ रुपये के इनाम जीत सकते हैं.

पिछले साल भी हुआ था टूर्नामेंट

PUBG मोबाइल के लिए अब तक का सबसे बड़ा टूर्नामेंट, दो भागों में बांटा गया है- स्प्रिंग स्प्लिट और फॉल स्प्लिट. इनमें से प्रत्येक को एक अलग पूल प्राइज और ग्रैंड फाइनल प्राइज मिलेगा. टेनसेंट ने पिछले साल के PUBG मोबाइल स्टार चैलेंज 2018 टूर्नामेंट की कामयाबी से प्रेरित होकर इस टूर्नामेंट का ऐलान किया है. 2018 के टूर्नामेंट में 230 मिलियन ऑनलाइन व्यूज मिले थे और 5000 से ज्यादा प्रतिभागियों ने दुबई में हुए फाइनल में हिस्सा लिया था.

ये भी पढ़ें - PUBG से बच्चे बन रहे चोर,बेटे ने पिता के अकाउंट से चुराए 50 हजार

जो खिलाड़ी ग्लोबल टूर्नामेंट में भाग लेना चाहते हैं, उन्हें सीजन के अंत में प्लेटिनम रैंक हासिल करने की जरूरत होगी, और साथ ही कानूनी उम्र से कम उम्र के प्रतिभागियों के लिए माता-पिता की सहमति की जरूरत भी होगी. टीम के कम से कम तीन खिलाड़ी उस क्षेत्र से होने चाहिए, जहां से वे प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. PUBG मोबाइल क्लब ओपन 2019 के लिए रजिस्ट्रेशन 8 मार्च को शुरू हुआ है और यह 18 मार्च को गेम की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए खत्म होगा.

उत्साही PUBG गेमर्स के लिए कुछ और अच्छी खबरें आई हैं. PUBG के अगले अपडेट में खिलाड़ियों को बैटल कॉइन्स (BC) को अननोन कैश (UC) में बदलने की सुविधा देगा. इससे खिलाड़ियों को दुर्लभ हथियार और आउटफिट तक पहुंच बनाने की इजाजत मिलेगी. हालांकि, अपडेट के रिलीज की तारीख अभी तक तय नहीं है.

PUBG को सोलो प्लेयर्स के लिए गेम में एक बोनस चैलेंज मिल रहा है. खिलाड़ी केवल बोनस चैलेंज वाउचर या अननोन कैश के जरिए एंट्री कर सकते हैं. इसमें तीन स्तर हैं - नोविस, एडेप्ट, और एक्सपर्ट.

बोनस चैलेंज एंड्रॉइड, आईओएस और पीसी एमुलेटर प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध है और प्रति मैच 60 प्लेयर्स तक सीमित है. सबसे अच्छे प्लेयर्स को टॉप 30 की लिस्ट में शामिल किया जाएगा.

ये भी पढ़ें - PUBG खेलने की वजह से हो सकती है जेल, कई शहरों ने गेम को किया बैन

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT