advertisement
करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के सिलसिले में कथित तौर पर आपराधिक नेटवर्क से जुड़ी एक महिला को पुलिस ने सोमवार (11 दिसंबर) को गिरफ्तार किया. मामले में कथित संलिप्तता के लिए गिरफ्तार किए गए दो शूटरों सहित तीन लोगों को एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया और मजिस्ट्रेट द्वारा सात दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.
जयपुर के पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ ने कहा कि "पूजा सैनी और उनके पति महेंद्र मेघवाल ने फौजी को हथियार मुहैया कराए थे, जो 5 दिसंबर को हत्या को अंजाम देने से पहले लगभग एक सप्ताह तक जयपुर के जगतपुरा इलाके में दंपति के किराए के फ्लैट में रहे थे.
पुलिस ने बताया कि मेघवाल उर्फ समीर कोटा का रहने वाला है और फरार है.
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (ACP) कैलाश चंद्र बिश्नोई ने कहा कि "फौजी 28 नवंबर को टैक्सी से जयपुर आया और मेघवाल से मिला जो उसे जगतपुरा स्थित फ्लैट में ले गया.
ACP ने कहा कि मेघवाल के माध्यम से ही फौजी गैंगस्टर रोहित गोदारा के संपर्क में आया."
पुलिस के मुताबिक मेघवाल ने आधा दर्जन से ज्यादा पिस्तौलें और भारी मात्रा में कारतूस खरीदे थे. उन्होंने कहा, "फौजी ने अपने लिए दो पिस्तौल और इतनी ही मैगजीन और राठौड़ के लिए एक पिस्तौल और दो मैगजीन ली."
उन्होंने बताया कि पूजा ने फौजी के लिए खाना भी तैयार किया था. कैलाश चंद्र बिश्नोई ने बताया कि 5 दिसंबर की सुबह मेघवाल ने फौजी को अजमेर रोड पर छोड़ दिया जहां राठौड़ उसका इंतजार कर रहा था. इसके बाद हथियारबंदों को एक वाहन में जयपुर के श्याम नगर इलाके में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रमुख गोगामेड़ी के आवास पर ले जाया गया.
बिश्नोई ने कहा कि मेघवाल के फ्लैट से एके-47 राइफल की तस्वीर भी बरामद हुई है.
राजस्थान पुलिस और दिल्ली पुलिस द्वारा चलाए गए एक संयुक्त अभियान में फौजी, राठौड़ और सिंह को चंडीगढ़ के एक होटल के बाहर से गिरफ्तार किया गया और कड़ी सुरक्षा के बीच जयपुर लाया गया. हरियाणा के महेंद्रगढ़ के रहने वाले फौजी सेना में लांस नायक है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)