Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019"परिचित के जरिए घर में घुसे शूटर": गोगामेड़ी की हत्या से जुड़ी महिला गिरफ्तार

"परिचित के जरिए घर में घुसे शूटर": गोगामेड़ी की हत्या से जुड़ी महिला गिरफ्तार

Sukhdev Singh Gogamedi Murder: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या कि जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>"परिचित के जरिए घर में घुसे शूटर": गोगामेड़ी की हत्या से जुड़ी महिला गिरफ्तार</p></div>
i

"परिचित के जरिए घर में घुसे शूटर": गोगामेड़ी की हत्या से जुड़ी महिला गिरफ्तार

(फोटोः क्विंट हिंदी)

advertisement

करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के सिलसिले में कथित तौर पर आपराधिक नेटवर्क से जुड़ी एक महिला को पुलिस ने सोमवार (11 दिसंबर) को गिरफ्तार किया. मामले में कथित संलिप्तता के लिए गिरफ्तार किए गए दो शूटरों सहित तीन लोगों को एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया और मजिस्ट्रेट द्वारा सात दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.

पुलिस ने शनिवार रात चंडीगढ़ के सेक्टर 22 से शूटरों नितिन फौजी और रोहित राठौड़ को उनके साथी उधम सिंह के साथ गिरफ्तार किया था.

महिला और उसके पति ने फौजी को हथियार मुहैया कराए

जयपुर के पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ ने कहा कि "पूजा सैनी और उनके पति महेंद्र मेघवाल ने फौजी को हथियार मुहैया कराए थे, जो 5 दिसंबर को हत्या को अंजाम देने से पहले लगभग एक सप्ताह तक जयपुर के जगतपुरा इलाके में दंपति के किराए के फ्लैट में रहे थे.

पुलिस ने बताया कि मेघवाल उर्फ समीर कोटा का रहने वाला है और फरार है.

गैंगस्टर से कैसे मिला फौजी?

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (ACP) कैलाश चंद्र बिश्नोई ने कहा कि "फौजी 28 नवंबर को टैक्सी से जयपुर आया और मेघवाल से मिला जो उसे जगतपुरा स्थित फ्लैट में ले गया.

ACP ने कहा कि मेघवाल के माध्यम से ही फौजी गैंगस्टर रोहित गोदारा के संपर्क में आया."

बता दें कि गोगामेड़ी की हत्या कि जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी. लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े गोदारा ने एक फेसबुक पोस्ट में गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए कहा था कि करणी सेना प्रमुख अपने दुश्मनों का समर्थन कर रहे थे.

आधा दर्जन पिस्तौलें और कारतूस खरीदी

पुलिस के मुताबिक मेघवाल ने आधा दर्जन से ज्यादा पिस्तौलें और भारी मात्रा में कारतूस खरीदे थे. उन्होंने कहा, "फौजी ने अपने लिए दो पिस्तौल और इतनी ही मैगजीन और राठौड़ के लिए एक पिस्तौल और दो मैगजीन ली."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

गोगामेड़े के परिचित के जरिए घर में घुसे शूटर

उन्होंने बताया कि पूजा ने फौजी के लिए खाना भी तैयार किया था. कैलाश चंद्र बिश्नोई ने बताया कि 5 दिसंबर की सुबह मेघवाल ने फौजी को अजमेर रोड पर छोड़ दिया जहां राठौड़ उसका इंतजार कर रहा था. इसके बाद हथियारबंदों को एक वाहन में जयपुर के श्याम नगर इलाके में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रमुख गोगामेड़ी के आवास पर ले जाया गया.

"वे नवीन शेखावत के जरिए गोगामेड़ी के घर के अंदर पहुंचे, जो करणी सेना प्रमुख से परिचित थे. यहां शूटरों ने गोगामेड़ी से कुछ मिनटों तक बात की और फिर गोगामेड़ी पर उनके लिविंग रूम में गोलियां चला दीं, जिससे उनकी मौत हो गई. मौके से भागने से पहले उन्होंने शेखावत की भी हत्या कर दी."

बिश्नोई ने कहा कि मेघवाल के फ्लैट से एके-47 राइफल की तस्वीर भी बरामद हुई है.

फ्लैट से पर्याप्त सबूत बरामद किए गए हैं जो बताते हैं कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का एक नेटवर्क वहां से संचालित हो रहा था. जांच के दौरान, यह पता चला कि दंपति ने जयपुर में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह द्वारा अंजाम दिए गए अपराध के लिए हथियार उपलब्ध कराए थे.
कैलाश चंद्र बिश्नोई, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त

राजस्थान पुलिस और दिल्ली पुलिस द्वारा चलाए गए एक संयुक्त अभियान में फौजी, राठौड़ और सिंह को चंडीगढ़ के एक होटल के बाहर से गिरफ्तार किया गया और कड़ी सुरक्षा के बीच जयपुर लाया गया. हरियाणा के महेंद्रगढ़ के रहने वाले फौजी सेना में लांस नायक है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT