ADVERTISEMENTREMOVE AD

Karni Sena: राजपूत नेता सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्या केस में 2 शूटरों समेत 3 गिरफ्तार

पुलिस ने एक चौथे आरोपी को भी गिरफ्तार किया जिसनें शूटरों को अपनी बाइक पर मौके से भागने में मदद करने की कोशिश की थी.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना (Karni Sena) के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Sukhdev Gogamedi) की गोली मारकर हत्या करने के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के आरोप में शनिवार, 9 दिसंबर को हरियाणा (Haryana) से दो शूटरों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
दिल्ली पुलिस और राजस्थान पुलिस के संयुक्त अभियान में दो शूटरों - रोहित राठौड़ और नितिन फौजी - को 9 दिसंबर की देर शाम चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया गया. अधिकारियों ने बताया कि उनके साथ एक और सहयोगी उधम सिंह भी था, जिसे भी पकड़ लिया गया है.

यानी पुलिस ने इस मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. राजस्थान पुलिस ने रामवीर जाट को कथित तौर पर शूटरों - रोहित और नितिन - को अपनी बाइक पर मौके से भागने में मदद करने और उन्हें अजमेर रोड पर छोड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया था.

पांच दिन पहले हुई थी हत्या

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की 5 दिसंबर को हुई हत्या के बाद से राजस्थान में भारी विरोध प्रदर्शन हुए.

पुलिस के मुताबिक, सुखदेव सिंह गोगामेड़ी से दोपहर करीब 1:30 बजे दो बदमाश मिलने के लिए उनके घर पहुंचे. बदमाशों ने उन पर फायरिंग शुरू की, जिसमें गोगामेड़ी को चार गोलियां लगी. इसके बाद बदमाश फरार हो गए थे. ये पूरी घटना एक सीसीटीवी फूटेज में कैद हो गई थी.

बता दें कि श्री राजपूत करणी सेना का गठन 2006 में दिवंगत लोकेंद्र सिंह कालवी ने किया था. गोगामेड़ी एक समय कालवी के करीबी थे और करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष थे, लेकिन 2015 में कालवी ने उन्हें एसआरकेएस से निष्कासित कर दिया था. यही वह समय था जब उन्होंने श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना का गठन किया था.

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी देश में पहली बार तब चर्चा में आए थे, जब उन्‍होंने बॉलीवुड फिल्म पद्मावत की शूटिंग के दौरान डायरेक्‍टर संजय लीला भंसाली को थप्पड़ जड़ दिया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×