advertisement
पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने वर्ल्ड कप में होने वाले भारत पाकिस्तान के मैच को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. गावस्कर के मुताबिक भारत को पाकिस्तान के साथ मैच जरूर खेलना चाहिए और अगर भारत ऐसा नहीं करता तो भारत को इससे नुकसान होगा.
गावस्कर का मानना है कि 2019 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का बहिष्कार करके भारत को नुकसान होगा, उन्होंने साथ ही कहा कि द्विपक्षीय सीरीज में खेलने से इनकार की नीति जारी रखते हुए भारत अपने चिर प्रतिद्वंद्वी की परेशानी बढ़ा सकता है.
पुलवामा हमले के बाद से ही पाकिस्तान के साथ होने वाले मैच को लेकर भारत में क्रिकेट फैन और कई पूर्व क्रिकेटरों ने ये मांग की है कि भारतीय टीम उस मैच का बहिष्कार कर दे.
बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी से पूछा गया था कि, क्या वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के साथ ना खेलना संभव है? इसके जवाब में उन्होंने बताया कि बीसीसीआई ने अभी तक मेंबर पार्टिसिपेशन एग्रीमेंट पर साइन नहीं किया है, जिससे भारत के पास ये अधिकार है कि वो पाकिस्तान के साथ खेलने या फिर पूरे वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने पर कोई भी फैसला ले सकता है.
बीसीसीआई के ही एक और अधिकारी ने बताया कि भारतीय क्रिकेट बौर्ड पर मेंबर पार्टिसिपेशन एग्रीमेंट साइन करने को लेकर किसी तरह का कोई दबाव नहीं है, भारत चाहे तो पाकिस्तान के साथ ना खेले लेकिन ये प्रावधान है कि भारत के ना खेलने पर पाकिस्तान को पॉइंट दे दिया जाएगा. फिलहाल बीसीसीआई ने एग्रीमेंट को लेकर कोई भी कदम नहीं उठाया है तो ऐसा हो सकता है कि हम पाकिस्तान को लेकर कोई शर्त रख सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)