Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Supertech Twin Towers: सेल्फी लेते लोग- भागते पक्षी, तेज ब्लास्ट की 20 Photos

Supertech Twin Towers: सेल्फी लेते लोग- भागते पक्षी, तेज ब्लास्ट की 20 Photos

Supertech Twin Towers Demolition: तस्वीरों में सुपरटेक ट्विन टावर से जुड़े दिनभर के घटनाक्रम

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>SuperTech Twin Tower demolition: तस्वीरों में देखिए आज दिनभर क्या हुआ?</p></div>
i

SuperTech Twin Tower demolition: तस्वीरों में देखिए आज दिनभर क्या हुआ?

फोटो - क्विंट 

advertisement

नोएडा (Noida) में सुपरटेक टॉवर्स (Supertech twin tower) गिरा दिए गए हैं. महज 9 सेकंड में. प्रशासन ने इसके लिए बड़े पैमाने पर इंतजाम किए थे. बीते कुछ दिनों से इन टावर्स को गिराने की तैयारियां जोरों पर थीं. आइए आपको आज दिनभर चले इस घटनाक्रम की कुछ अहम तस्वीरें दिखाते हैं.

नोएडा के सेक्टर 93ए में बने सुपरटेक के ट्विन टावर सियान और एपेक्स में 3,700 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री की मदद से ढहाने में कुल 915 आवासीय फ्लैट और 21 दुकानें धराशायी हो गईं है

 मात्र 9 सेकंड में धाराशाही हो गए ट्विन टॉवर्स

मात्र 9 सेकंड में 30 मंजिला दो इमारतें जमींदोज हुईं. 3700 किलोग्राम विस्फोटक के जरिए इमारत को ढहाया गया. ट्विन टावर के धराशायी होने के बाद धूल और धुएं का जबरदस्त गुबार उठा.

विस्फोट के बाद शुरुआती चंद सेकंड की तस्वीर

फोटो- पीटीआई

ट्विन टावर ढहने की तस्वीर

फोटो- पीटीआई

ट्विन टावर ढहने की तस्वीर

फोटो- पीटीआई

विस्फोट और धुंए के गुबार से दूर भागते पक्षी

फोटो- पीटीआई

धूल के गुबार में बदले ट्विन टावर

फोटो- पीटीआई

ट्विन टावर- ब्लास्ट के बाद

फोटो- पीटीआई

ट्विन टावर गिरने के बाद का दृश्य

ट्विन टावर गिरने के बाद का दृश्य

फोटो- पीटीआई

ट्विन टावर गिरने के बाद का दृश्य

फोटो- पीटीआई

ट्विन टावर गिरने के बाद का दृश्य

फोटो- पीटीआई

ट्विन टावर गिरने के बाद का दृश्य

फोटो- पीटीआई

ट्विन टावर के पास की इमारतों का दृश्य

फोटो- पीटीआई

ट्विन टावर के पास की इमारतों का दृश्य

फोटो- पीटीआई

ट्विन टावर के पास की इमारतों का दृश्य

फोटो- पीटीआई

ट्विन टावर के पास की इमारतों का दृश्य

फोटो- पीटीआई

बता दें 30 मंजिला इन दो इमारतों को गिराने से पहले आसपास की बिल्डिंगों को खाली करवा लिया गया था. साथ ही इलाके में ट्रैफिक भी रोक दिया गया था और 10 किलोमीटर तक नोफ्लाई जोन भी घोषित किया गया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

SuperTech ट्विन टावर गिरने से पहले की तस्वीरें

डिमोलिशन के कुछ घंटे पहले सुपरटेक ग्रुप ने स्टेटमेंट जारी कर कहा था कि "फ्लैट्स तत्कालीन नियमों के हिसाब से ही बनाए गए थे."

कपड़ों से ढकी आस पास की इमारतें

फोटो- पीटीआई

कपड़ों से ढकी आस पास की इमारतें

फोटो- पीटीआई

सुरक्षा के मद्देनजर हेलमेट बांटती पुलिस

फोटो- पीटीआई

ट्विन टावर गिरने से पहले का दृश्य

फोटो- पीटीआई

इस आखिरी पल का गवाह बनने के लिए दूर-दूर से लोग सेक्टर-93 पहुंचे ताकि आखरी बार भ्रष्टाचार की इमारत को गिरते अपनी आंखों से देख सकें. हालांकि आसपास के रास्तों को बेरिकेड लगाकर बंद कर दिया गया था, लेकिन लोगों में उत्साह ऐसा है कि दूर से ही ट्विन टावर को एक बार देख लेना चाहते थे.

ट्विन टावर गिरने से पहले उसे निहारते निवासी

फोटो- पीटीआई

ट्विन टावर्स के ढहने से पहले फैमिली फोटो लेते लोग

फोटो- पीटीआई

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT