advertisement
नोएडा (Noida) में सुपरटेक टॉवर्स (Supertech twin tower) गिरा दिए गए हैं. महज 9 सेकंड में. प्रशासन ने इसके लिए बड़े पैमाने पर इंतजाम किए थे. बीते कुछ दिनों से इन टावर्स को गिराने की तैयारियां जोरों पर थीं. आइए आपको आज दिनभर चले इस घटनाक्रम की कुछ अहम तस्वीरें दिखाते हैं.
नोएडा के सेक्टर 93ए में बने सुपरटेक के ट्विन टावर सियान और एपेक्स में 3,700 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री की मदद से ढहाने में कुल 915 आवासीय फ्लैट और 21 दुकानें धराशायी हो गईं है
मात्र 9 सेकंड में 30 मंजिला दो इमारतें जमींदोज हुईं. 3700 किलोग्राम विस्फोटक के जरिए इमारत को ढहाया गया. ट्विन टावर के धराशायी होने के बाद धूल और धुएं का जबरदस्त गुबार उठा.
बता दें 30 मंजिला इन दो इमारतों को गिराने से पहले आसपास की बिल्डिंगों को खाली करवा लिया गया था. साथ ही इलाके में ट्रैफिक भी रोक दिया गया था और 10 किलोमीटर तक नोफ्लाई जोन भी घोषित किया गया था.
डिमोलिशन के कुछ घंटे पहले सुपरटेक ग्रुप ने स्टेटमेंट जारी कर कहा था कि "फ्लैट्स तत्कालीन नियमों के हिसाब से ही बनाए गए थे."
इस आखिरी पल का गवाह बनने के लिए दूर-दूर से लोग सेक्टर-93 पहुंचे ताकि आखरी बार भ्रष्टाचार की इमारत को गिरते अपनी आंखों से देख सकें. हालांकि आसपास के रास्तों को बेरिकेड लगाकर बंद कर दिया गया था, लेकिन लोगों में उत्साह ऐसा है कि दूर से ही ट्विन टावर को एक बार देख लेना चाहते थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)