advertisement
नोएडा सुपरटेक ट्विन टावर (Supertech Twin Towers) केस में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नोएडा (Noida) के सेक्टर-93 स्थित बिल्डिंग को तोड़ने की प्रक्रिया तेज हो गयी है. 22 मई को इस ट्विन टावर को गिराया जाएगा. हालांकि, इसे गिराने का काम अभी भी जारी है, लेकिन इसे पूरी तरह से 22 मई को ध्वस्त कर दिया जाएगा. ट्विन टावरों में से एक टावर की ऊंचाई 97 मीटर है और उसमें 31 मंजिलें हैं,उसके बाद दूसरे टावर की ऊंचाई 100 मीटर है और उसमें 32 मंजिलें है. चलिए जानते हैं दुनिया में किन पांच सबसे बड़ी इमारतों को गिराया गया था.
270 पार्क एवेन्यू (Park Avenue) मिडटाउन मैनहट्टन न्यूयॉर्क (New York) शहर में स्थित सबसे ऊंची ऑफिस बिल्डिंग थी. 270 पार्क एवेन्यू 1957 और 1960 के बीच बनाया गया था और यह 708 फीट (216 मीटर) लंबा था. पार्क एवेन्यू की साइट पर दूसरी इमारत बनाने के लिए इसे 2021 में डिमोलिश कर दिया गया. पार्क एवेन्यू का दुनिया की सबसे ऊंची डिमोलिश इमारत बनने का रिकॉर्ड दर्ज है.
यह बिल्डिंग अमेरिका की एक सिलाई मशीन कंपनी का हेड क्वार्टर था.बहुत कम समय के लिए यह दुनिया की सबसे ऊंची इमारत थी.1909 में द सिंगर बिल्डिंग (The Singer Building) को और बेहतर बनाने के लिए मेट्रोपॉलिटन लाइफ टॉवर ने इसे अपने अधीन ले लिया. फिर इसके बाद वन लिबर्टी प्लाजा बनाने के लिए 1968 में इस बिल्डिंग को ध्वस्त कर दिया.
नंबर 2015 में सीपीएफ बिल्डिंग (CPF Building) को एसेंडस लैंड को सिंगापुर 550 मिलियन डॉलर में बेचा गया था. यह टावर रॉबिन्सन रोड पर बना हुआ था. इसको 1976 में बनाया गया था और 2017 में इसे गिरा दिया गया. इस बिल्डिंग में कुल 46 फ्लोर थे, इसे नष्ट करने के बाद यहां 29 फ्लोर वाली बिल्डिंग बनाने का प्लान था.
यह प्लाजा यूनाइटेड अरब अमीरात के अबूधावी में बना हुआ था. इस टावर का निर्माण कभी पूरा नहीं हो पाया लेकिन फिर भी इस प्लाजा के नाम दुनिया के सबसे ऊंचे टावर के ध्वस्त होने के नाम पर रिकॉर्ड दर्ज है. इस प्लाजा में चार अलग-अलग टावर थे जिनकी ऊंचाई 165 मीटर थी. इसे बनाने की शुरूआत 2007 में हुई थी. साल 2020 में इसे डिमोलिश कर दिया.
इस होटल की ऊंचाई 160 मीटर थी. 45 फ्लोर वाले इस होटल का निर्माण 1925 में किया गया. इसकी जगह एक नेशनल बैंक बिल्डिंग बनाने के लिए इसे 1965 में डिमोलिश कर दिया गया. अब इसे चेस टॉवर के नाम से जाना जाता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)