Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019फेसबुक के लिए कारोबार प्राथमिकता, बहस का मुद्दा बदलने की ताकत: सुप्रीम कोर्ट

फेसबुक के लिए कारोबार प्राथमिकता, बहस का मुद्दा बदलने की ताकत: सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने कहा- "फेसबुक में न केवल एक हाथ की शक्ति है, बल्कि ये एक मुट्ठी है, जैसा कि हो सकता है."

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>(फोटो: IANS)</p></div>
i
null

(फोटो: IANS)

advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने 8 जुलाई को कहा कि दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक के पास 'सिर्फ एक हाथ की ताकत नहीं है, बल्कि ये एक मुट्ठी है'. कोर्ट का कहना है कि इस सोशल प्लेटफॉर्म में सार्वजनिक बहस को ध्रुवीकृत करने की क्षमता है और ये इसी बिजनेस मॉडल का इस्तेमाल करते हैं.

न्यायमूर्ति संजय किशन कौल, दिनेश माहेश्वरी और हृषिकेश रॉय की पीठ ने कहा- "ये मंच किसी भी तरह से चरित्र में परोपकारी नहीं हैं, बल्कि ऐसे व्यवसाय मॉडल को नियोजित करते हैं जो गोपनीयता में अत्यधिक दखल देने वाले हो सकते हैं और सार्वजनिक बहस को बदलने की क्षमता रखते हैं."

सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने कहा- "फेसबुक में न केवल एक हाथ की शक्ति है, बल्कि ये एक मुट्ठी है, जैसा कि हो सकता है."

कोर्ट ने कहा कि ये मंच स्वयं शक्ति केंद्र बन गए हैं, जिसमें आम जनता की राय के विशाल वर्ग को प्रभावित करने की क्षमता है. पीठ ने कहा कि दुनिया भर के घटनाक्रम सीमाओं के पार बढ़ती चिंताओं को दर्शाते हैं. 188 पन्नों के अपने फैसले में इसने कहा, "चिंता यह है कि क्या उदारवादी बहस, जिसे ये मंच प्रोत्साहित करने का दावा कर रहे हैं, खुद ही हताहत हो गई है."

पीठ ने कहा कि बिचौलियों के लिए यह कहना कि वे इस आलोचना को दरकिनार कर सकते हैं, एक भ्रम है, क्योंकि वे इन बहसों के केंद्र में हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
"यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि उनके मंच ने गलत सूचनाओं से भरी विघटनकारी आवाजों की भी मेजबानी की है. इनका विषय वस्तु के विशाल क्षेत्रों पर सीधा प्रभाव पड़ा है जो अंतत: राज्यों के शासन को प्रभावित करते हैं."

पीठ ने जोर देते हुए कहा कि इस आधुनिक तकनीकी युग में, फेसबुक जैसे मध्यस्थ के लिए यह तर्क देना बहुत सरल होगा कि वे स्वयं कोई महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के बिना विचारों के आदान-प्रदान के लिए एक मंच है, विशेष रूप से उनके कामकाज के तरीके और व्यवसाय मॉडल को देखते हुए यही कहा जा सकता है.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सरकारों ने इन बिचौलियों द्वारा अधिक जवाबदेही की आवश्यकता पर चिंता व्यक्त की है जो सीमाओं के पार और लाखों से अधिक लोगों के प्रभाव वाले बड़े व्यापारिक निगम बन गए हैं.

कोर्ट ने कहा- एल्गोरिदम, जो निर्देशों के का रूप हैं, कंटेंट को पर्सनलाइज्ड करने और व्यावसायिक मॉडल के हिस्से के रूप में राय को प्रभावित करने के लिए मानवीय हस्तक्षेप हैं.

"इस तरह, उनका प्राथमिक उद्देश्य अपने व्यावसायिक हितों को पूरा करना है. यह पहले एक व्यवसाय है और फिर कुछ और. अपनी स्वयं की स्वीकृति के अनुसार, वे किसी भी समिति के सामने तभी उपस्थित होंगे जब यह उनके वाणिज्यिक और परिचालन हितों की सेवा करेगा, जैसा कि उसने तब किया था जब वे संसदीय समिति के सामने पेश हुए. लेकिन अगर उनके व्यावसायिक हितों की पूर्ति नहीं होती है, तो वे दूर रहने का अधिकार चाहते हैं, यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है."
सुप्रीम कोर्ट

फेसबुक का आज इस ग्रह की एक तिहाई आबादी पर प्रभाव है. भारत में, फेसबुक 27 करोड़ पंजीकृत उपयोगकर्ताओं के साथ सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया होने का दावा करता है.

(IANS के इनपुट के साथ)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT